Coronavirus : झारखंड-बिहार सहित इन राज्यों में अभी तक नहीं पहुंचा है कोरोना वायरस
Coronavirus outbreak : भारत के कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां कोरोना वायरस अभी तक नहीं पहुंचा है. इन राज्यों में झारखंड और बिहार भी है. जानें किस राज्य में कितने मरीज अबतक मिले हैं.
Coronavirus outbreak : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. जहां शुक्रवार को भारत में एक दिन में सबसे अधिक 50 नये मामले सामने आये. वहीं, पश्चिम बंगाल में शनिवार को एक नया मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार स्कॉटलैंड से हाल में पश्चिम बंगाल लौटी महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. सूबे में संक्रमण का यह तीसरा मामला है. इसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 224 पहुंच गयी है. इन संक्रमितों के संपर्क में आये 6700 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. वायरस को नियंत्रित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र , पुणे, नागपुर व पिंपरी-चिंचवाड़ में 31 मार्च तक सभी कार्यस्थल बंद करने का फैसला किया है.
भारत के इन राज्यों तक नहीं पहुंच पाया है कोरोना
देश के कुछ ऐसा भी राज्य हैं जहां कोरोना को एक भी मरीज नहीं मिला है. इन राज्यों में झारखंड, बिहार , अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं.
यहां मिले हैं मरीज
-जम्मू-कश्मीर-04
-चंडीगढ़-05
-पंजाब-03
-हरियाणा-17
-राजस्थान-16
-गुजरात-07
-महाराष्ट्र-52
-कर्नाटक-15
-दिल्ली-17
-हिमाचल प्रदेश-02
-लद्दाख-10
-उत्तराखंड-03
-यूपी-23
-बंगाल-03
-मध्य प्रदेश-04
-छत्तीसगढ़-01
-ओडिशा-02
-तेलंगाना-19
-आंध्र प्रदेश-03
-तमिलनाडु-03
-पुड़ुचेरी-01
-केरल-40
भारत: ये भी जानें
-कंफर्म केस-224
-04 लोगों की मौत
-20 हुए ठीक
भारत : 3 और राज्य आये चपेट में, बढ़ी निगरानी
-उत्तराखंड : पहला लॉकडाउन, पर्यटकों का प्रवेश बैन
-जम्मू : सार्वजनिक परिवहन पर रोक, पर्यटकों के आने पर रोक
-लद्दाख : सरकारी दफ्तर 15 अप्रैल तक बंद, नहीं उतरेगा कोई विमान
-पंजाब : सरकार की अपील, किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाएं
-उत्तर प्रदेश : अयोध्या में रामकोट की परिक्रमा स्थगित
-राजस्थान : पूरे राज्य में धारा 144 लागू, सरकार रख रही नजर
-बंगाल : ममता सरकार ने सावधानी संबंधी पोस्टर जारी किया
-आंध्र प्रदेश : श्रद्धालुओं के लिए तिरुपति मंदिर बंद किया गया
जनता कर्फ्यू कल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 घंटे के जनता कर्फ्यू का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इसे सफल बनाने में देश का हर नागरिक लगा हुआ है. एक तरफ रेलवे ने रविवार को देशभर में 3,700 ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की घोषणा की, तो दूसरी तरफ देश की दो विमानन कंपनियों, इंडिगो और गोएयर ने करीब 1 हजार उड़ानें कैंसल करने का निर्णय लिया है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया है.