देश के कई राज्यों में कोरोना से बिगड़े हालात, ओडिशा में लॉकडाउन को लेकर सीएम नवीन पटनायक ने कही ये बड़ी बात
Coronavirus Lockdowns In Odisha कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर देशभर में जारी है. कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ रही संख्या ने केंद्र के साथ ही राज्यों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार पर काबू पाने के लिहाज से कई राज्यों में नाइट कफ्यू और लॉकडाउन को फिर से लागू करने का निर्णय लिया जा रहा है. इन सबके बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर बड़ी बात कही है.
Coronavirus Lockdowns In Odisha कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर देशभर में जारी है. कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ रही संख्या ने केंद्र के साथ ही राज्यों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार पर काबू पाने के लिहाज से कई राज्यों में नाइट कफ्यू और लॉकडाउन को फिर से लागू करने का निर्णय लिया जा रहा है. इन सबके बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर बड़ी बात कही है.
The second wave of COVD19 has started, this is why lockdowns and night curfews have been imposed in many states of the country, but if we follow the COVID rules properly we can avoid situations like lockdowns in the state: Odisha CM Naveen Patnaik pic.twitter.com/Qd99plwrHf
— ANI (@ANI) April 9, 2021
समाचार एजेंसी एएनाआई की रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप सभी जगह दिखाई देने लगा है. इसी के मद्देनजर कई राज्यों में नाइट कफ्यू और लॉकडाउन जैसे कठोर फैसले लिए गए है. नवीन पटनायक ने ओडिशा में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों का जिक्र करते हुए आगे कहा कि अगर राज्य की जनता कोविड से संबंधित जरूरी दिशानिर्देशों का बेहतर तरीके से पालन करती है, तो यहां लॉकडाउन लागू किए जाने जैसे हालात से बचा जा सकता है.
इससे पहले ओडिशा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद बीते दिनों मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश पर राजधानी भुवनेश्वर के साथ ही पूरे प्रदेश में दस दिवसीय स्पेशल ड्राइव शुरू किया गया है, जो 16 अप्रैल जारी रहेगा. इस दौरान मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए है. छत्तीसगढ़ के कारण सीमावर्ती जिलों में संक्रमण के तेजी से बढ़ने एवं इससे पूरे प्रदेश के प्रभावित होने को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा की गई समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी ने उपरोक्त निर्देश जारी किया है.
Also Read: देश में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर लगातार उठ रहे सवाल, अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- राजस्थान में सिर्फ दो दिनों के लिए बचा है स्टॉकUpload By Samir