School closed in Mumbai : कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश में बेतहाशा बढ़ रहे हैं. आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में 28 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है जबकि लगभग 85 प्रतिशत केस ओमिक्राॅन के हैं. वहीं मुंबई में कक्षा एक से 9 तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है. यह आदेश आज बीएमसी ने दिये, हालांकि कक्षा 10-12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खुले रहेंगे.
BMC ने अपने फैसले में कहा है कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों को इस फैसले के दायरे से बाहर रखा गया है और इसका अर्थ है कि वे स्कूलों में पढ़ाई करने जा सकते हैं. लेकिन कक्षा 1 से 9 तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.
COVID19 | Delhi reports 4,099 fresh cases, one death in the last 24 hours; Active caseload at 10,986, Positivity rate at 6.46% pic.twitter.com/HfUCkYyJJY
— ANI (@ANI) January 3, 2022
मुंबई में कल कोरोना वायरस के आठ हजार से अधिक मामले सामने आये थे, जबकि महाराष्ट्र में 11 हजार केस सामने आये थे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में कई तरह की पाबंदियां लगाई गयी हैं.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,099 नए मामले सामने आये, यह रविवार के मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 6.46 फीसदी रही.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अंतर्गत लगातार दो दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक रहने पर रेड अलर्ट की स्थिति बन जाएगी, जिसके तहत कर्फ्यू लागू होने साथ ही अधिकतर आर्थिक गतिविधियां भी रोक दी जाएंगी. दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 3,194 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 4.59 फीसदी रही थी जबकि शनिवार को संक्रमण के 2,716 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 3.6 फीसदी रही थी.
Also Read: लश्कर-ए-तैयबा का खूंखार आतंकवादी सलीम पर्रे ढेर, जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बार-बार केंद्र से अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगाने का आग्रह किया है ताकि भारत में ओमिक्राॅन वैरिएंट के प्रसार को रोका जा सके, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.