भारत के कई राज्यों में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड, WHO ने चेताया, हल्के में लेना पड़ सकता है भारी
Coronavirus in India: देश में हर दिन संक्रमितों की संख्या 3 लाख पार कर रही है. जानकारों की राय है कि आने वाले दिनों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. WHO ने भी देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चेतावनी जारी की है, और लोगों से सावधानी बरतने को कहा है.
Coronavirus in India: देश में कोरोना की तीसरी लहर में हर दिन संक्रमितों की संख्या 3 लाख पार कर रही है. वहीं, जानकारों की राय है कि आने वाले दिनों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. ऐसे में कई एक्सपर्ट लोगों से कोरोना को लेकर पूरी तरह सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चेतावनी जारी की है. और लोगों से सावधानी बरतने को कहा है.
डब्लूएचओ ने आगाह किया है कि कोरोना को हल्के में लेना ठीक नहीं है. भले ही ओमिक्रॉन बहुत ज्यादा घातक नहीं है लेकिन भविष्य में डेल्टा सरीखे स्ट्रेन सामने आ सकते हैं. ऐसा होने पर एक बार फिर दुनिया कोरोना से कराह सकती है. इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना को लेकर पूरी तरह सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है.
आखिरी वेरिएंट नहीं है ओमिक्रॉन: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साफ तौर पर कह दिया है कि ओमिक्रॉन कोरोना वायरस का आखिरी वेरिएंट नहीं है. इसी भी संभावना है कि आने वाले समय में कोरोना का कोई नया और ताकतवर वेरिएंट आ सकता है. ऐसे में यह मानना कि ओमिक्रॉन आखिरी स्वरूप है या हम महामारी के अंतिम दौर में हैं, ये सोच खतरनाक है.
भारत में ओमिक्रॉन की कम्युनिटी ट्रांसमिशन: ओमिक्रॉन को लेकर भारत में सबसे बड़ी चिंता की बात है कि देश के कई राज्यों में यह वेरिएंट कम्युनिटी स्प्रेड पर पहुंच गया है. दिल्ली और मुंबई में कई ऐसे लोग संक्रमित हुए जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. कई और राज्यों में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. INSACOG ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में ओमिक्रॉन कम्युनिटी स्प्रेड के स्तर पर पहुंच गया है.
तेजी से बढ़ते मामले बढ़ा रहे हैं चिंता: भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कोरोना वायरस में लगातार म्यूटेशन से वैरिएंट बहुत ज्यादा खतरनाक भी हो सकता है. WHO ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि एक सप्ताह के भीतर देश में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ा है.
Posted by: Pritish Sahay