केरल भी पहुंचा ओमिक्रॉन वेरिएंट, यूके से लौटा शख्स मिला संक्रमित

Omicron in Kerala दुनियाभर में कोविड-19 के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, भारत के महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली के बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट संक्रमण का एक मामला केरल के कोच्चि में भी सामने आया है. एक शख्स में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे कोरेंटिन किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2021 9:21 PM
an image

Omicron in Kerala दुनियाभर में कोविड-19 के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, भारत के महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली के बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट संक्रमण का एक मामला केरल के कोच्चि में भी सामने आया है. एक शख्स में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे कोरेंटिन किया गया है.

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक शख्स में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि करते हुए कहा कि यह शख्स 6 ​​दिसंबर को यूके से कोच्चि लौटा था. उसने 8 दिसंबर को कोविड टेस्ट कराया था, जिसका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया. बाद में शख्स में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई.

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि उनके बगल में बैठे हाई रिस्क यात्रियों को सूचित कर दिया गया है. घबराने की जरूरत नहीं है, उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और मां ने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया. सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं. संक्रमित शख्स का वैक्सीनेशन हुआ है या नहीं, इस बारे में जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है.

वहीं, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंग के एक-एक मामले की पुष्टि हुई है. दोनों जगहों पर वायरस के ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. इसके अलावा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में ओमिक्रॉन का एक-एक और मरीज मिलने के बाद देश में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है. महाराष्ट्र में एक दक्षिण अफ्रीकी देश से नागपुर लौटे 40 वर्षीय व्यक्ति में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि के साथ ही राज्य में अब तक इस स्वरूप के 18 मामले सामने आ चुके हैं.

Also Read: राहुल गांधी के हिंदुत्ववादी वाले बयान पर ओवैसी का सवाल- क्या यही है कांग्रेस का ‘सेक्युलर’ एजेंडा

Exit mobile version