Coronavirus Outbreak : ‘भारत से दुन‍ियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी’, जानिए बेशर्म चीन ने अब क्या कहा

चीन ने कहा है कि कोरोना वायरस का प्रसार भारत (China, Coronavirus Originated In India) से पहली बार दुनिया में हुआ. आपको बता दें कि एलएसी (LAC,INDIA CHINA Tension) पर जारी तनाव के बीच चीन का यह बेशर्मी वाला बयान आया है.

By Agency | November 28, 2020 8:16 AM

कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में बुरी तरह से घिरा चीन अब भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है. पिछले दिनों चीन सरकार ने यह दावा किया था कि वुहान में कोरोना संक्रमण के फैलने से पहले यह महामारी इटली सहित दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों में फैल चुकी थी. इस दावे के बाद अब चीन ने कहा है कि कोरोना वायरस का प्रसार भारत से पहली बार दुनिया(China, Coronavirus Originated) में हुआ. आपको बता दें कि एलएसी पर जारी तनाव (LAC,INDIA CHINA Tension) के बीच चीन का यह बेशर्मी वाला बयान आया है.

दरअसल, कोरोना वायरस की शुरुआत कहां से हुई, इस संबंध में डब्ल्यूएचओ की जांच के पहले चीन ने दावा किया कि वुहान में कोविड-19 का पहला मामला आने का यह मतलब नहीं है कि संक्रमण की शुरुआत चीन के इसी शहर से हुई थी. हाल में चीन सरकार के नियंत्रण वाले कई मीडिया संस्थानों ने ऐसी खबरें प्रसारित की है जिसमें कहा गया कि विदेश से आयातित खाद्य सामग्री के पैकेट पर कोरोना वायरस मिले.

Also Read: मुकेश सहनी ने राजद को किया डिप्टी सीएम पद के लिए फोन?, राबड़ी देवी ने मुकेश सहनी को दिलाई याद

चीन ने दावा किया था कि भारत से आए समुद्री मछली के पैकेट पर भी कोरोना वायरस मिले. आरोप लगाया गया कि विदेश से आए इन्हीं पैकेटों के जरिए शायद वायरस चीन आया होगा. क्या यह चीन का आधिकारिक रूख है, इस बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन में संक्रमण का पहला मामला आया लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई.

उन्होंने कहा कि इसलिए हमारा मानना है कि वायरस की शुरुआत कहां से हुई, यह एक जटिल वैज्ञानिक मुद्दा है जिसके लिए दुनिया भर की वैज्ञानिक बिरादरी को सहयोग करना चाहिए. ऐसा करके ही हम भविष्य में जोखिमों को कम कर सकते हैं क्योंकि संक्रमण के आरंभ का पता लगाने का काम जटिल प्रक्रिया है और इसमें कई देशों को शामिल होना चाहिए.

कोरोना वायरस की शुरुआत कहां से हुई, इसका पता लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक टीम चीन आने वाली है. हालांकि बीजिंग ने अब तक इस बारे में समय को लेकर नहीं बताया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 को ‘चीनी वायरस’ बताकर चीन पर कई बार निशाना साधा है. डब्ल्यूएचओ के आपात विशेषज्ञ डॉ माइक रेयान ने इस सप्ताह मीडिया से कहा था कि उनके संगठन को चीन से आश्वासन मिला है कि कोरोना वायरस की शुरुआत के बारे में पता लगाने के लिए आने पर व्यवस्था की जाएगी.

आपको बता दें कि चीन के वुहान में पिछले साल दिसंबर में कोरोना वायरस का पहला मामला आया था और तब से दुनिया भर में 14 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version