देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38772 नये मामले सामने आये हैं. इस बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi government) ने देश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि 4 दिसंबर को मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलायी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसम्बर को कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा करने के लिए सदन में पार्टियों के नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
मालूम हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कोरोना की स्थिति पर करीबी नजर बनाये हुए हैं. रविवार को उन्होंने जहां देश में कोरोना वैक्सीन बना रही कंपनियों को दौरा किया और वैक्सीन पर पूरी जानकारी ली. वहीं सोमवार को वैक्सीन पर काम कर रही तीन टीमों के साथ पीएम मोदी ने वर्चुअली बैठक की.
मोदी ने कंपनियों को सुझाव दिया कि वे लोगों को कोविड-19 टीके के प्रभावी होने समेत इससे जुड़े अन्य मामलों को सरल भाषा में सूचित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें. मोदी ने कम्पनियों से विनियामक प्रक्रिया पर सुझाव देने की बात कहते हुए, सम्बंधित विभागों को मुद्दे सुलझाने के लिए उनके साथ काम करने की भी सलाह दी.
क्या है देश में कोरोना की स्थिति ?
गौरतलब है कि भारत में इस महीने सातवीं बार एक दिन में कोविड-19 के 40,000 से कम मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 94.31 लाख से अधिक हो गए, जिनमें से 88,47,600 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 38,772 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 94,31,691 हो गए. वहीं 443 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,37,139 हो गई.
देश में कुल 88,47,600 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.81 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,46,952 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.74 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे.
Posted By – Arbind Kumar Mishra