Coronavirus outbreak : देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख के पार पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटे में 38 हजार से अधिक नये केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरल के आने के 200 दिन भी अभी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन यह घातक वायरस कोहराम मचा रहा है. बता दें कि जहां पहला 1 लाख केस 109 दिनों में आया था, वहीं अब 1 लाख केस 3 दिनों में सामने आ रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना के 10 लाख केस लगभग 170 दिनों में सामने आया है. जबकि 1 लाख केस 109 दिनों में सामने आया था. वहीं दूसरा एक लाख केस भी तकरीबन 15 दिनों में सामने आया था, लेकिन अब तीन दिन में 1 लाख केस दर्ज हो रहे हैं.
3-3 दिन में मिल रहे हैं 1 लाख केस- बीते एक हफ्ते से अधिक समय से 3-3 दिन पर एक लाख केस मिल रहे हैं, जो चिंताजनक है. कोरोनावायरस मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के बीच माना जा रहा है कि देश में कोरोना का थर्ड स्प्रेड भी फैल सकता है. हालांकि सरकार अभी इसे खारिज कर दिया है.
10 अगस्त तक 20 लाख केस!- बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर दावा किया कि देश में आने वाले 10 अगस्त तक 20 लाख केस सामने आ जाएंगे. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, ’10 लाख का आँकड़ा पार हो गया. इसी तेज़ी से कोरोना फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे. सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए.’
रिकवरी रेट भी बढ़ा- देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या के साथ साथ रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है. देश में अब तक 6 लाख 77 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जो रिकवरी रेट में किसी भी अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या वाला देश से अधिक है. केंद्र सरकार का अनुमान है कि आने वाले समय में रिकवरी रेट और अधिक प्रतिशत में बढ़ेगी.
Posted By : Avinish Kumar Mishra