Coronavirus outbreak : एक्टिव केस में से 25% तीन दिन में सामने आये, यही स्थिति रही, तो कैसे जीतेंगे जंग?

Coronavirus outbreak : देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा चालीस हजार के पार चला गया है. आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के जितने एक्टिव केस हैं उनमें से 25 प्रतिशत पिछले तीन दिन में बढ़े हैं. अभी देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 29453 हैं

By Rajneesh Anand | May 4, 2020 1:18 PM

देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा चालीस हजार के पार चला गया है. आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के जितने एक्टिव केस हैं उनमें से 25 प्रतिशत पिछले तीन दिन में बढ़े हैं. अभी देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 29453 हैं

रविवार को कोविड 19 के 2667 मरीज बढ़े जो एक रिकॉर्ड है. शनिवार को यह आंकड़ा 2,564 था. दिल्ली में कल 427 नये मरीज मिले जबकि गुजरात से 374 और पंजाब से 330 नये मामले सामने आये. तमिलनाडु में 266 नये केस मिले. हरियाणा में 66 और जम्मू-कश्मीर में 35 मामले मिले. महाराष्ट्र में 678 केस मिले जो शनिवार को मिले 790 केस से कम है.

ज्ञात हो कि पंजाब में आश्चर्यजनक ढंग से मामलों में वृद्धि हुई है और केस में 200 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. यहां यह अप्रत्याशित वृद्धि नांदेड़ के श्रद्धालुओं के कारण दर्ज की गयी है.

लॉकडाउन 3 की शुरुआत के बाद देश के कई क्षेत्रों में सरकार ने छूट दी है. दिल्ली में तो शराब दुकानों के खुलने से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है, जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा. ऐसे में केस और बढ़ेंगे इसमें कोई दो राय नहीं है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन के चलने से मजदूर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं, इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.

अभी तक देश में कुल 42,533 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 11,707 स्वस्थ हो चुके हैं और 1373 लोगों की मौत हुई है. कुल एक्टिव केस हैं 29453.

Next Article

Exit mobile version