नयी दिल्ली : देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 17296 नये मामले सामले आये हैं, जबकि 40 से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने गलत तरीके से मास्क लगाने वालों पर जुर्माना लगाने का ऐलान किया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,296 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या 4,90,401 हो गयी है, जबकि 407 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 15,301 पर पहुंच चुकी है.
Also Read: Coronavirus in Bihar, LIVE Updates: बिहार में 76% तक पहुंचा रिकवरी रेट, अब तक 6480 मरीज हुए ठीक
रिकवरी रेट 58.4 फीसदी- भारत में मरीजों की संख्या के साथ-साथ रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक करीब 58.24 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’ संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी भी शामिल हैं.
महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौत– स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार सुबह तक जिन 407 लोगों की मौत हुई उनमें से 192 लोगों की महाराष्ट्र में, दिल्ली में 64, तमिलनाडु में 45, गुजरात में 18, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 15-15, आंध्र प्रदेश में 12, हरियाणा में 10, मध्य प्रदेश में आठ, पंजाब में सात, कर्नाटक में छह, तेलंगाना में पांच, राजस्थान में चार और जम्मू कश्मीर में दो लोगों की मौत हुई है.
अमेरिका में दो करोड़ लोग हो सकते हैं संक्रमित- अमेरिका में एक नए अनुमान में कोरोना वायरस के प्रकोप की देश में शुरुआत के बाद से करीब दो करोड़ लोगों के इससे संक्रमित होने का दावा किया गया है. इस तथ्य के अनुसार बड़ी आबादी पर खतरा मंडरा रहा है. अमेरिका में सामने आए कोविड-19 के 23 लाख पुष्ट मामलों की तुलना में यह आंकडा करीब दस गुना ज्यादा है. अधिकारी काफी समय से यह कहते आ रहे हैं कि कई लाख लोगोंको उनके संक्रमित होने का एहसास ही नहीं हुआ और जांच की कमी के कारण भी कई मामले सामने नहीं आ पाए.
Posted By: Avinish Kumar Mishra