Coronavirus Outbreak :भारत में कोरोना के बढ़ते मरीजों के साथ-साथ रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक कोरोना से 10 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जो मरीजों की कुल संख्या का तकरीबन 64 फीसदी है. वहीं देश में अब तक 35000 से अधिक मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को देशभर में 52000 से अधिक मरीज आए, जो एक रिकॉर्ड है. महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में 10-10 हजार मरीज सामने आए. देश-भर में इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या 15 लाख 83 हजार से अधिक हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 771 लोगों की मौत भी हुई है.
10 लाख केस- स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों कै मुताबिक देश में जुलाई महीने में 10 लाख केस आ चुके हैं. 29 दिनों में 10 लाख केस अब तक किसी भी महीने के एक रिकॉर्ड है. जुलाई में कोरोना मरीजों की संख्या में 63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं बुधवार को 33 हजार से अधिक मरीज रिकवर हुए हैं, जिसके बाद रिकवर मरीजों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गई है.
झारखंड में मरीजों की संख्या 10000 के पार- बता दें कि झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10,000 के पार पहुंच गया है. बुधवार को यहां 495 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, पांच संक्रमितों की मौत हुई है. इससे मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 99 पर पहुंच गया है. चिह्नित किये गये संक्रमितों को लेकर अब तक राज्य में कुल 10,163 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 4079 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये हैं. फिलहाल राज्य में कुल 5985 एक्टिव केस हैं.
बिहार में 2300 से अधिक केस– वहीं बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और व्यक्ति की मौत हो गयी, जिन्हें मिलाकर अबतक प्रदेश में 273 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं प्रदेश में इस अवधि में 2,328 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है. इसके साथ बिहार में कोविड-19 की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 45,919 हो गयी है.
Also Read: Corona vaccine : जानिए कितनी हो सकती है कोरोना वैक्सीन की कीमत? ग्लोबल वैक्सीन एलायंस ने किया खुलासा
Posted By : Avinish Kumar Mishra