Coronavirus Outbreak : देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 20 लाख करीब पहुंच गई है. वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी 40 हजार के पार पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटे में 900 से अधिक मरीजों की मौत हुई है. वहीं देश में एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 51 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. जो अब तक का रिकॉर्ड है. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी 20 लाख के करीब पहुंच गई है. हालांकि रिकवरी रेट पहले की तुलना में बढ़कर 67 फीसदी तक पहुंच गयी है.
24 घंटे में 52 से अधिक केस– रिपोर्ट के अनुसार देश में 24 घंटे में 5200 से अधिक नये केस सामने आए हैं, जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 19 लाख 56 हजार से अधिक हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या भी 40 हजार के पार पहुंच चुकी है. बीते 7 दिनों में 5000 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार में 2700 नये केस- राज्य में 24 घंटे में को कोरोना के 2701 नये केस मिले. इसके साथ ही पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 64,732 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1610 संक्रमित ठीक हुए. अब तक 42370 पॉजिटिव स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 65.45% रही. वहीं, 20 और संक्रमितों की मौत हो गयी है. अब तक 369 की मौत हो चुकी है.
वहीं झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित 7 लोगों की बुधवार को मौत हो गयी. सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत रांची में हुई. पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 136 हो गयी है. वहीं 24 घंटे में राज्य 818 कोरोना संक्रमित लोग मिले.
Posted By : Avinish kumar mishra