coronavirus news, coronavirus news cases : देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या सात लाख के करीब पहुंच गयी है. बीते 25 घंटे में तकरीबन 25000नये केस सामने आये हैं. वहीं देश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 19200 से अधिक हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले सात दिनों में लगभग 2 लाख नये केस मिले हैं.
आईसीएमआर ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के करीब 1 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 6,73,165 लोग संक्रमित मिले हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि देश में अभी तक 4 लाख से अधिक मरीज ठीक होकर वापस लौट चुके हैं. वहीं अब लगभग 2 लाख केस एक्टिव है.
बंगाल में अब तक 743 की मौत- पश्चिम बंगाल में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 से सबसे अधिक 19 मौतें हुईं जबकि एक दिन में सबसे अधिक 743 नये मामले सामने आये। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने कहा कि 19 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 736 हो गई जबकि कोविड-19 के 743 नये मामले सामने आने से इसके कुल मामले बढ़कर 21,231 हो गए.
गोवा में पार्षद की मौत- गोवा की मोरमुगांव निगम परिषद के 72 वर्षीय पार्षद की रविवार तड़के कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि निर्दलीय पास्कल डिसूजा में पिछले महीने संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें मारगाओ के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उनकी मौत हो गई.
झारखंड में 1700 से अधिक केस- झारखंड में कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 2741 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. राज्य के सभी जिलों में कोरोना का जाल फैल चुका है. कोरोना संक्रमितों में बड़ी संख्या प्रवासियों की है. अब तक 2084 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. ये एक दिन में मौत का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. रिम्स में भर्ती दो मरीजों की मौत हुई है, जबकि जमशेदपुर से दो की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक 19 मरीजों की मौत हो गयी है.