Coronavirus Outbreak : देश में कोरोना मरीजों की संख्या 8 लाख के पार, अब तक 22000 से अधिक की मौत

coronavirus news, coronavirus latest news, coronavirus in jharkhand : देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 8 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि इस वायरस से अब तक 22000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के खतरे को देखते हुए कई राज्यों ने फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है. इनमें बिहार, यूपी और महाराष्ट्र प्रमुख है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2020 11:07 AM

नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 8 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि इस वायरस से अब तक 22000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के खतरे को देखते हुए कई राज्यों ने फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है. इनमें बिहार, यूपी और महाराष्ट्र प्रमुख है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार तक देश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 27000 नए मामले सामने आए जिसके साथ देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 8 लाख 21 हजार से अधिक हो गई है. वहीं कोविड-19 के 500 और मरीजों की मौत के साथ देश में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 22000 के पार पहुंच चुकी है.

कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में अब तक 1.1 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है. आईसीएमआर के मुताबिक नौ जुलाई तक देश में 1,10,24,491 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 2,83,659 नमूनों की जांच गुरूवार को की गई. एक अधिकारी ने एजेंसी को बताया, ‘अब तक करीब 62.42 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं.’ संक्रमितों में कुछ विदेशी मरीज भी शामिल हैं.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना के 156 नये मामले, झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 3518

बिहार में 11 की मौत- बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत के बाद राज्य में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 111 हो गयी है, जबकि संक्रमण के 352 नये मामलों के साथ कुल संक्रमित 14,330 हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. विभाग द्वारा जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार भागलपुर और पूर्वी चंपारण से मौत के दोनों मामले सामने आये हैं. विभाग के अनुसार राज्य में 10,251 लोग अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं. पिछले 24 घंटे में इनमें से 459 लोग स्वस्थ हुए हैं.

झारखंड में 250 नये केस– झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 250 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में इस वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3518 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 250 नये मामले दर्ज किये गये हैं जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3518 हो गयी है.

Posted By : Avinsih Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version