22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in India: भारत में 70 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 90 फीसदी पहुंची रिकवरी रेट

Coronavirus in India: दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) से जूझ रहे हैं. ऐसे में भारत के लिए एक अच्छी खबर है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने बताया कि भारत में अब तक 70 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस (Covid 19) से ठीक हो चुके हैं

Coronavirus in India: दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) से जूझ रहे हैं. ऐसे में भारत के लिए एक अच्छी खबर है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने बताया कि भारत में अब तक 70 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस (Covid 19) से ठीक हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

जाहिर है कोरोना से जूझ रहे भारत के 90 फीसद लोग ठीक हो चुके हैं. यहीं नहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी आई है. रिकवरी रेट में भी इजाफा होता जा रहा है. बीते कुछ दिनों का आंकड़ा खंगालें तो देश में कोरोना के दैनिक मामले घटकर 50 हजार के आस पास पहुंच गई है. इससे पहले हर रोज कोरोना के करीब एक लाख मामले सामने आ रहे थे.

देश में कोरोना के कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक 79 लाख 9 हजार 50 एक्टिव केस है. भारत में तेजी से लोग कोरोना से ठीक भी हो रहे हैं. 71 लाख 33 हजार 9 सौ 94 संक्रमित अबतक ठीक हो चुके हैं. जबकि, 1 लाख 19 हजार 30 लोगों की इस बीमारी से मौत हु चुकी है.

एक ओर जहां कोरोना से मृत्यु दर घटी है. वहीं, कोरोना की जांच में भी देश में बहुत तेजी आई है. देशभर में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की जांच की जा चुकी है. इससे इतर देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी बहुत इजाफा हुआ है. भारत में कोरोना रिकवरी रेट 90 फीसदी तक पहुंच गई है.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या सक्रिय मामलों से कहीं ज्यादा है. वहीं, कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या भी बीते एक हफ्ते से एक हजार से नीचे बना हुआ है. जो देश के लिए काफी अच्छी और राहत भरी खबर है.

देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. इधर, एक्टिव केस के मामले में भारत का दुनिया में दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की तादात में भी भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. रिकवरी के मामले में भी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हुई है. जबकि, मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है. इतना होते हुए भी बीते दिनों से जो रिपोर्ट आ रही है उससे साफ है कि भारत में कोरोना रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. और दिनोंदिन ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें