नयी दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले पिछले 24 घंटे में सामने आये हैं. आंकड़ों के अनुसार 13,586 मामले सामने आये, जिसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,80,532 हो गये. वहीं पिछले 24 घंटे में मरने वालों का आंकड़ा 336 रहा, जिसके बाद देश में कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,573 हो गयी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 2,04,710 हो गयी है जबकि 1,63,248 लोगों का इलाज जारी है. वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. अधिकारी ने कहा, ‘‘ मरीजों के ठीक होने की दर 53.79 प्रतिशत है.” कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है. भारत में लगातार आठवें दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आये हैं.
आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह तक जिन 336 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 100 लोग महाराष्ट्र के और उसके बाद दिल्ली के 65, तमिलनाडु के 49, गुजरात के 31, उत्तर प्रदेश के 30, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के 12-12, राजस्थान के 10, जम्मू-कश्मीर के छह, पंजाब के पांच, हरियाणा और मध्य प्रदेश के चार-चार, तेलंगाना के तीन, आंध्र प्रदेश के दो और असम, झारखंड तथा केरल के एक-एक व्यक्ति शामिल है.
India reports the highest single-day spike of 13,586 new #COVID19 cases and 336 deaths in last 24 hours. Total number of positive cases now stands at 3,80,532 including 1,63,248 active cases, 2,04,711 cured/discharged/migrated & 12,573 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/JuwHD8X6OE
— ANI (@ANI) June 19, 2020
Posted By : Rajneesh Anand