Coronavirus news : देश में कोरोना मरीजों की संख्या 62 लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि मरने वालों की संख्या अब तक करीब 1 लाख हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अब एक्टिव मरीजों की संख्या 15 फीसदी के करीब पहुंच गई है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80,472 नए मामले सामने आए और 1,179 मौतें हुईं. देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62,25,764 हो गई है जिसमें 9,40,441 सक्रिय मामले, 51,87,826 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 97,497 मौतें शामिल हैं.
नायडु कोरोना से संक्रमित– उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस बात की जानकारी वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी गयी है. ट्वीट में बताया गया है कि उपराष्ट्रपति का रूटीन कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें वे पॉजिटिव पाये गये हैं. वे एसिम्टोमैटिक हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्हें होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. उनकी पत्नी ऊषा नायडू कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है.
बिहार में अबतक 894 की मौत- बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिन्हें मिलाकर मंगलवार तक प्रदेश में महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 894 हो गयी है. वहीं, इस अवधि में 1,439 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अबतक कोविड-19 के शिकार हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,81,471 हो गयी है.
बात झारखंड की करें तो झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की दरों में भारी कटौती की गयी है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से जांच की दर 550 रुपये तय कर दी है. इससे ज्यादा पैसे लेने पर जांच करने वाली प्रयोगशाला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने सोमवार (28 सितंबर, 2020) को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra