Loading election data...

महाराष्‍ट्र में कोरोना का कहर: अबतक 45 की मौत, गर्भवती ने तोड़ा दम, इस इलाके में संक्रमण फैला तो मच जाएगा हंगामा

coronavirus in maharashtra : महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी है. सूबे में अबतक 45 लोग वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं. सूबे में मरने वाली सबसे कम उम्र की महिला गर्भवती है जो मात्र 30 साल की थी.

By Amitabh Kumar | April 7, 2020 2:06 PM

coronavirus in maharashtra, mumbai : कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 14 दिन से लॉकडाउन जारी होने के बावजूद महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है जो चिंता का विषय है. सूबे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 23 नये मामले मंगलवार को सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमित लोगों की संख्या 891 पहुंच गयी. इससे पहले सोमवार को राज्य में कोविड-19 के 120 नये मामले आये थे. स्वास्थ्‍य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के कारण महाराष्‍ट्र में अभी तक 45 लोग दम तोड़ चुके हैं. सोमवार को राज्य में संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया.

Also Read: राजस्थान में कोरोना ने उड़ाई प्रशासन की नींद, 6 दिन में 5 नये हॉटस्पॉट बने, तबलीगी जमात के बाद स्थिति बिगड़ी
मुंबई में सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा

वायरस से मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे में ज्यादा लोग दम तोड़ रहे हैं. कोविड-19 से मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित है और सोमवार को वहां 68 नये मामले सामने आये हैं. शहर में अभी तक 526 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 34 लोगों की मौत हुई है. खास बात यह है कि सोमवार को जिन सात लोगों की मौत हुई है उनमें से किसी ने विदेश यात्रा नहीं की थी, हालांकि सभी को मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियां थीं. कोविड-19 के नये मामले मुंबई के साथ-साथ ठाणे और पुणे से ज्यादा सामने आ रहे हैं. राज्य में अभी तक जितनी मौत हुई है उसकी बात करें तो मुंबई में 34, ठाणे में नौ, पुणे में पांच और औरंगाबाद, बुल्ढाणा, जलगांव और अमरावती में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

यहां वायरस ज्यादा फैला तो बढ़ने लगेगी मरने वालों की संख्‍या

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के दो नये मामले सामने आने के बाद झुग्गी-बस्ती में संक्रमित लोगों की संख्या सात हो गयी है. मरीजों की उम्र 80 और 49 साल है और दोनों धारावी के डॉ. बलीगा नगर के निवासी हैं. ये दोनों पहले संक्रमित पायी गयी 30 वर्षीय महिला के सम्पर्क में आए थे. धारावी में इससे पहले चार अन्य लोग संक्रमित पाये गये थे. इनमें 56 वर्षीय वह व्यक्ति भी शामिल है जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. धारावी के चार इलाके – डॉ. बलीगा नगर, वैभव अपार्टमेंट, मुकुंद नगर और मदीना नगर को सीमांकित किया गया है और नगर निकाय अधिकारी नियमित रूप से उन क्षेत्रों में कीटाणुनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं. धारावी एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी बस्ती इलाका है, जहां करीब 15 लाख लोग रहते हैं. यदि यहां संक्रमण का मामला बढ़ा तो मरने वालों की संख्‍या बहुत तेजी से बढ़ेगी.

Also Read: Weather Forecast Live: 10 अप्रैल से पहाड़ों पर भी बारिश, जानें यूपी-बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
गर्भवती ने तोड़ा दम, सूबे में मरने वाली सबसे कम उम्र की महिला

सोमवार को वसई में नौ महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गयी. गर्भवती 30 वर्षीय जिस महिला की कोविड-19 से मौत हुई है, वह शायद सूबे में वायरस संक्रमण से मरने वाली सबसे कम उम्र की महिला है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 14 के बाद सूबे में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला सरकार ले सकती है.

Next Article

Exit mobile version