Coronavirus Outbreak : 16 दिन में 10 लाख नये केस, देश में कुल मरीजों की संख्या 30 लाख के पार

coronavirus in india, bihar and jharkhand latest updates, corona news : देश में कोरोना मरीजों की तादाद बड़ी तेजी से बढ़ रही है. बीते 16 दिनों में देश में 10 लाख नये केस सामने आए हैं. वहीं देश में अब तक कोरोना वायरस के 30 लाख केस हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 68682 नये केस सामने आए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2020 7:12 AM

Coronavirus in india : देश में कोरोना मरीजों की तादाद बड़ी तेजी से बढ़ रही है. बीते 16 दिनों में देश में 10 लाख नये केस सामने आए हैं. वहीं देश में अब तक कोरोना वायरस के 30 लाख केस हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 68682 नये केस सामने आए हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं बीते 16 दिनों में रिकॉर्ड 10 लाख नये केस सामने आये हैं. देश में अब तक 58 हजार से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में लगभग 950 मरीजों ने दम तोड़ा है.

अमेरिका और ब्राजील का रिकॉर्ड तोड़ा– बता दें कि भारत ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण मामले में अमेरिका और ब्राजील का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अमेरिका में जहां 20 लाख से 30 लाख केस होने में 23 दिन और ब्राजील को 28 दिन लगा. वहीं भारत में 16 दिनों में ही ये आंकड़ा पार कर गया.

बिहार में अब तक 1 लाख 17 हजार केस- बिहार में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 12 हजार 422 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 2461 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इस तरह पॉजिटिविटी दर कर होकर 2.19% रह गयी है. राज्य में अब तक 22 लाख 28 हजार 516 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिसमें एक लाख 17 हजार 671 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से अब तक 91 हजार 841 स्वस्थ्य हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 3678 मरीज ठीक हुए, जबकि 14 की मौत हो गयी. अब तक राज्य में कोरोना से 588 की मौत हो चुकी है.

झारखंड में 955 नये केस- झारखंड में शुक्रवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में कुल छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इनमें जमशेदपुर के दो और रांची, बोकारो, देवघर व साहिबगंज के एक-एक संक्रमित शामिल हैं. राज्य में अब तक 297 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, शुक्रवार को राज्य भर में 955 नये संक्रमित मिले हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 28196 हो गयी है. इनमें से 18372 स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में कुल 9527 एक्टिव केस हैं.

Also Read: Coronavirus Outbreak : पूर्व सीएम शिबू सोरेन और रूपी सोरेन समेत झारखंड में 955 नये कोरोना संक्रमित, छह लोगों की हुई मौत

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version