कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों ने CRPF की सुरक्षा मांगी, गृहमंत्री को लिखा पत्र

एक तरफ ये निहत्थे, लेकिन हौसले और इंसानियत के दम पर उनकी जिंदगी बचाने की जंग लड़ रहे थे, तो दूसरी तरफ से वही लोग जिंदगी बचाने वालों पर पत्थर बरसा रहे थे. कोरोना वायरस को हराने के लिए जहां पूरा सरकारी तंत्र दिन-रात एक किए हुए है, वहीं कुछ लोग इस कार्य में बाधा बन रहे हैं.

By Utpal Kant | April 2, 2020 2:40 PM
an image

कोरोना से जंग जीतने के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर मरीजों को ठीक करने वाले डॉक्टरों के साथ हो रहे लगातार हो रहे अमानवीय व्यवहार, हमलों को रोकने के लिए गृहमंत्री अमित शाह से गुहार लगायी गयी है. एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) ने इस बात को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. हैदराबाद की घटना का इस पत्र में जिक्र डॉक्टरों पर हमला हुआ है. एम्स की आरडीए के अध्यक्ष डॉ. आदर्श प्रताप सिंह और महासचिव डॉ. श्रीनिवास राजकुमार ने अमित शाह को लिखे अपने पत्र में कहा है कि कोरोना को हराने के लिए डॉक्टर दिनरात काम कर रहे हैं. इस लड़ाई में कई डॉक्टर भी संक्रमित हो गए हैं. इसके बावजूद डॉक्टर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.

डॉक्टरों की मांग है कि उनके परिसरों और अस्पतालों में सीआरपीएफ सुरक्षा लगाई जाए. सीआरपीएफ सुरक्षा के बाद डॉक्टर खुद को सुरक्षित महूसस कर सकते हैं. इसके अलावा कोरोना मरीजों की जांच में लगे डॉक्टरों एवं दूसरे पैरामेडिकल स्टाफ को सभी जरूरी उपकरण मुहैया कराएं जाएं. बता दें कि बुधवार को हैदराबाद के गांधी अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत हो जाने के बाद उसके भाई ने आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टर पर हमला कर दिया. हमलावर खुद कोरोना वायरस से संक्रमित है. इसके अलावा आज सुबह इंदौर में डॉक्टरों पर भीड़ ने पथराव किया. वहां से स्वास्थ्यकर्मी किसी तरह से जान बचाकर भागे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है.

Coronavirus Viral Video: कोरोना संक्रमित की जांच करने आये डॉक्टरों पर पथराव, भीड़ ने दौड़ाया

जबरन मकान खाली करने के लिए कहा

आपको बता दें कि इससे पहले विदेशों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद वहां से भारतीयों को स्वदेश लाने वाले पायलट और क्रू मेंबर के साथ भी अमानवीय व्यवहार करने जैसी खबरें सामने आई थी. जहां पर ये लोग रहते हैं, वहां इन्हें कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से एम्स के डॉक्टरों ने एम्स के डॉक्टरों से यह शिकायत की थी कि उन्हें मकान मालिक परेशान कर रहे हैं. उनसे जबरन मकान खाली करने के लिए कहा जा रहा है. इसी तरह नर्स एवं पेरामेडिकल स्टाफ के साथ बुरा व्यवहार हो रहा है. डॉक्टरों की इस शिकायत पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तुरंत एक्शन लेते हुए जरूरी आदेश जारी किए थे. अब डॉक्टरों पर होने वाले हमलों को लेकर भी केंद्रीय गृहमंत्रालय कोई सख्त कदम उठा सकता है.

Exit mobile version