COVID-19 : देश के 25 राज्यों में 562 मामले, कहां कितने, देखें पूरी सूची
कोरोना वायरस का कहर देश- दुनिया में बढ़ता जा रहा है. इस घातक वायरस के मद्देनजर पूरा देश आज से 21 दिन के लिए लॉकडाउन है.
कोरोना वायरस का कहर देश- दुनिया में बढ़ता जा रहा है. इस घातक वायरस के मद्देनजर पूरा देश आज से 21 दिन के लिए लॉकडाउन है. भारत में अब तक 562 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसमें से 43 विदेशी हैं. 40 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है. केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है. कोरोना के फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं. विदेशों में फंसे भारतीयों को भी सरकार एयरलिफ्ट कर रही है. अबतक कहां कितने मामले सामने आए, देखें राज्यवार सूची
राज्य पॉजिटिव केस (भारतीय) पॉजिटिव केस (विदेशी) डिस्चार्ज मौत
1.दिल्ली 30 1 6 1#
2.हरियाणा 14 14 11
3.केरल 10 18 4
4.राजस्थान 30 2 3
5.तेलंगाना 25 10 1
6.उत्तर प्रदेश 34 11 1
7.लद्दाख 13 — —
8.तमिलनाडु 16 2 1
9.जम्मू-कश्मीर 07 – –
10.पंजाब 29 – – 1
11.कर्नाटक 41 03 1
12.महाराष्ट्र 98 3 – 2
13.आंध्र प्रदेश 9 – –
14.उत्तराखंड 3 1 –
15.ओडिशा 2 – –
16.प. बंगाल 9 – – 1
17.छत्तीसगढ़ 1 – –
18.गुजरात 32 1 – 1
19.पुड्डुचेरी 1 – – –
20.चंडीगढ़ 7 – –
21.मध्य प्रदेश 9 – – –
22.हिमाचल प्रदेश 3 – -1
23.बिहार 3 – – 1
24.मणिपुर 1 – – –
25.मिजोरम 1 – – 1
पॉजिटिव केस (भारतीय) 519
पॉजिटिव केस (विदेशी) 43
डिस्चार्ज 40
मौतः 9#
पूर्वोत्तर में दूसरा मामला
नीदरलैंड के एम्स्टर्डम से हाल ही में लौटा 50 वर्षीय पादरी मिजोरम में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया. इसके साथ ही पूर्वोत्तर में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या दो हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री आर ललथंगलियाना ने बताया कि आइजोल के एक निवासी की गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से मंगलवार रात को जांच रिपोर्ट आई. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हमें कल देर रात जांच के परिणाम मिले. यह विदेश से संक्रमित व्यक्ति के आने का मामला है और मरीज ठीक है. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कहा कि उन्हें राज्य में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद घबराने की आवश्यकता नहीं है.