लाइव अपडेट
भारत में कोरोना वायरस से 53 की मौत, 2069 संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस से अब तक 53 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 2069 हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 235 नये मामले सामने आये हैं. मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से भारत में अब तक 155 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी भी दे दी गयी है.
Increase of 235 #COVID19 cases in the last 24 hours. Total number of #COVID19 positive cases rise to 2069 in India (including 1860 active cases, 155 cured/discharged/migrated people and 53 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/P4gGGo2cYH
— ANI (@ANI) April 2, 2020
कोरोना संकट में भी बाज नहीं आया पाकिस्तान, इमरान ने छेड़ा कश्मीर राग
एक तरफ जहां दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपना कश्मीर राग छेड़ने से बाज नहीं आ रहे. इमरान खान ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कश्मीर की डेमोग्राफी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. इमरान खान ने अपने ट्वीट में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन से संबंधित नये आदेश का जिक्र किया. इमरान खान ने आगे आरोप लगाया कि कोरोना महामारी पर पूरी दुनिया के फोकस की आड़ में बीजेपी अपने हिन्दुत्ववादी अजेंडे को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है. इमरान खान ने कहा कि हम भारत के इन प्रयासों के खिलाफ कश्मीरियों के साथ खड़े हैं.
तबलीगी जमात गतिविधियों में शामिल 960 विदेशी ब्लैकलिस्ट
दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात गतिविधियों में शामिल पाये गये 960 विदेशियों को काली सूची में डाल दिया गया है. गृह मंत्रालय ने बताया सभी का वीजा भी रद्द कर दिया गया है.
आइसोलेशन में रखे गये तबलीगी जमात के सदस्य और पहली बार उनके संपर्क में आए 9000 लोग
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश भर में तबलीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आए करीब 9000 लोगों को अब तक आइसोलेशन में रखा गया है. यह जानकारी गुरुवार को गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दिल्ली में तबलीगी जमात के ऐसे करीब 2000 सदस्यों में से 1804 को पृथक (क्वारंटीन) केंद्रों में भेज दिया गया है, जबकि लक्षण वाले 334 सदस्यों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में तब्लीगी जमात के सदस्यों की पहचान के लिए राज्यों के साथ गृह मंत्रालय के ‘पुरजोर प्रयासों' के कारण यह संभव हो सका.
कल सुबह 9 बजे वीडियो संदेश करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शुक्रवार को कोरोना वायरस को लेकर वीडियो संदेश जारी करेंगे. पीएम मोदी कोरोना वायरस को लेकर लगातार अलर्ट पर हैं और लगातार हर अपडेट ले रहे हैं. पहली बार मोदी ने देश को जब संबोधित किया था, उस समय उन्होंने जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी. दूसरी बार जब उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किया, तो उस समय पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी.
भारत में कोरोना के 328 नये मामले, 400 केस मरकज से, 24 घंटे में 12 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुख्य सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 24 घंटे में कोरोना वायरस के 328 नये मामले आये हैं और 12 लोगों की मौत हुई. मुख्य सचिव ने बताया, 400 केस मरकज से आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने फेक न्यूज से बचने को कहा. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुख्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा, कोई भी शंका हो ईमेल भेजकर फेक्ट चेक कर सकते हैं. महाराष्ट्र के धरावी में एक कोरोना वायरस मरीज की मौत हुई, जिसके बाद इलाके को सिल किया कर दिया गया है.
दिल्ली AIIMS के एक डॉक्टर को भी कोरोना, आइसोलेशन में रखा गया
दिल्ली में कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि एम्स के एक डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. डॉक्टर को कोरोना संक्रमण कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. इसके अलावा डॉक्टर किसक-किसके संपर्क में थे उसकी भी खोज जारी है.
जमात से आये अधिकत लोग अपना टेस्ट नहीं करा रहे- अस्पताल
एलएनजेपी अस्पतल के एमडी ने बताया है कि जमात से आये अधिकत लोग अपना टेस्ट नहीं करा रहे हैं.
कोरोना से जंग में उतरेंगे भूतपूर्व सैनिक
कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देशव्यापी बंद के बीच रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने सेवानिवृत्त जवानों को एकजुट कर रहे हैं ताकि राज्य और जिला स्तर या जहां कहीं भी जरूरत हो सहायता पहुंचाई जा सके.
यूपी के शामली में कोरोना के संदिग्ध मरीज ने की सुसाइड
शामली जिले के एक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली, जिसमे कोरोना के लक्षण थे. अभी उसकी रिपोर्ट का इंतजार है. आगे की जांच जारी है.
महाराष्ट्र में तीन दिन का बच्चा कोरोना से संक्रमित
महाराष्ट्र में तीन दिन का एक बच्चा कोरोना से संक्रमित पाया गया है. बच्चे के साथ ही उसकी 26 वर्षीय मां भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है. बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म 26 मार्च को मुंबई के चेंबुर अस्पताल में हुआ था. परिजनों का आरोप है कि जच्चा (नवजात की मां) को जिस बेड पर रखा गया था उसपर पहले कोरोना संक्रमित मरीज को रखा गया था. जिसके बाद मंगलवार को नवजात और उसकी मां दोनों को पहले कुर्ला भाभा अस्पताल में और फिर कस्तुरबा अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
कोरोना संकट में कांग्रेस देश के साथ- पूर्व पीएम
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि कोरोना संकट के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस देश के साथ खड़ी है. उन्होंने पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में यह टिप्पणी की
सीडब्लूसी की बैठक में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि सभी राज्य सरकारों को COVID-19 को देखते हुए असहाय लोगों की श्रेणियों के लिए विशेष सलाह जारी करने की आवश्यकता है.
गुजरात में एक और मौत
वडोदरा में कोविड-19 के 52 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है. गुजरात में मृतकों की संख्या सात पर पहुंच चुकी है.
मौत का आंकड़ा 50 हुआ
भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 50 हो गई है. वहीं इससे संक्रमितों की संख्या1900 के पार पहुंच चुकी है.
Death toll related to coronavirus touches 50, total number of positive cases rise to 1,965 in country: Health Ministry official
— Press Trust of India (@PTI_News) April 2, 2020
कोरोना से हरियाणा में पहली मौत
दिल्ली से सटे हरियाणा में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है. 67 साल का संक्रमित व्यक्ति अंबाला का रहने वाला था.
छत्तीसगढ़ में प्राइवेट स्कूलों के फीस वसूली पर रोक
छत्तीसगढ़ में के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि कुछ प्राइवेट स्कूलों ने बच्चों से फीस जमा करने के लिए कहा है. यह बहुत ही गंभीर है. सभी स्कूलों को निर्देश दिया जाता है कि छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन तक कोई भी स्कूल फीस नहीं वसूलेगा.
छह हफ्ते की नवजात की मौत
अमेरिका में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 6 सप्ताह के बच्चे की मौत हो गई. यह सबसे कम उम्र में हुई मौतों में एक है. माना जा रहा है कि अब तक कोविड-19 की वजह से सबसे कम उम्र के बच्चे की मौत हुई है.
स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी की मौत
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी ज्ञानी निर्मल सिंह का गुरुवार तड़के करीब 4:30 बजे निधन हो गया है. यह जनकारी विशेष मुख्य सचिव, पंजाब आपदा प्रबंधन (कोविड-19) केबीएस सिद्धू ने दी है. सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आयी थी. बता दें कि सिंह का इलाज चल रहा था और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
Giani Nirmal Singh, former Hazoori Ragi of Golden Temple, Amritsar has passed away at around 4:30 AM today. Nirmal Singh had tested positive for #coronavirus on Wednesday: KBS Sidhu, Special Chief Secretary, Punjab Disaster Management (COVID-19)
— ANI (@ANI) April 2, 2020
41 मौत, 1834 संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से अब तक मृतकों की संख्या 41 हो गई है. वहीं, संक्रमित लोगों की संख्या 1,834 पहुंच चुकी है.
पीएम मोदी राज्यों के सीएम के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
पीएम मोदी आज सभी राज्यों के सीएम के साथ कोरोना वायरस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ताजा हालात की जानकारी लेंगे.
अमेरिका में एक दिन में 884 मौतें
अमेरिका में कोरोना हर ढाई मिनट में एक शख्स की जान ले रहा है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 884 लोगों की मौत हो गई है.