लाइव अपडेट
GOOD NEWS, हरियाणा के गुरुग्राम में 10 कोरोना के रोगियों में से 9 पूरी तरह ठीक
हरियाणा से कोरोना वायरस को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है. खबर है हरियाणा के गुरुग्राम में 10 कोरोना के रोगियों में से 9 पूरी तरह ठीक हो गये हैं.
तमिलनाडु में तबलीगी जमात में शामिल हुए 110 लोगों को कोरोना
दिल्ली में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए लोगों में से 110 के तमिलनाडु में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य सचिव ने बताया, राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 234 हुई.
केंद्र ने भी राज्य सरकारों से लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने का दिया आदेश
केंद्र सरकार ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस के केस को देखते हुए सभी राज्य सरकारों / केंद्रशासित प्रदेशों से अनुरोध है कि वे आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत शक्तियों के प्रयोग में एमएचए द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के उपायों को सख्ती से लागू करें. यह जानकारी केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने दी.
All the state governments/UT administrations are requested to strictly implement the lockdown measures issued by MHA in the exercise of the powers under Disaster Management Act, 2005 in letter and spirit: Ajay Bhalla, Union Home Secretary https://t.co/nPCWSGhEoY
— ANI (@ANI) April 1, 2020
महाराष्ट्र में मरकज से पहुंचे 13 बांग्लादेशी और असम से दो लोग, सभी भेजे गये क्वारेंटाइन में
महाराष्ट्र में मरकज से 13 बांग्लादेशी और असम से दो लोग पहुंचे हैं. सभी को क्वारेंटाइन में भेजा गया है. उनकी टेस्ट रिपोर्ट कल तक उपलब्ध होगी. ठाणे के डीसीपी ने बताया रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय की अपील धार्मिक आयोजन से बचें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेस कॉंन्फ्रेंस में कहा कि पिछले 24 घंटे में 386 नये मामले सामने आये हैं, जिसके कारण अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1637 हो गयी है. अबतक 38 लोगों की मौत हुई है और कुल 132 लोग स्वस्थ हुए हैं. मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि तबलीगी जमात के सभी लोग अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे धार्मिक आयोजन से बचें. साथ ही लॉकडाउन का पालन पूरी तरह करें. छह लाख से ज्यादा लोग कैंप में रह रहे हैं.
दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के दो रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के दो रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इन दो डॉक्टरों में से एक COVID-19 यूनिट में पदस्थापित था, जबकि दूसरी डॉक्टर बॉयोकेमेस्ट्री डिपार्टमेंट की छात्रा है. वह पीजी की छात्रा है. वह कुछ समय पहले विदेश से आयी है.
लोकसभा सचिवालय के कर्मचारियों की प्रशंसा
COVID19 से लड़ने के लिए अपना एक दिन का वेतन पीएम केयर्स फंड में देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा सचिवालय के कर्मचारियों की प्रशंसा की.
कोरोना की वजह से शहीद होने वालों को 1 करोड़ देगी दिल्ली सरकार
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा है कि कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए कोई भी कर्मचारी चाहे कोई सफाई कर्मचारी हो, डॉक्टर हो, नर्स हो चाहे सरकारी में हो या प्राइवेट में हो कोरोना की वजह से शहीद होता है तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि देगी.
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से कोविड-19 महामारी सबसे बड़ी चुनौती- यूएन
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कोरोना वायरस को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी चुनौती करार देते हुए कहा है कि यह महामारी न केवल लोगों की जान ले रही है बल्कि आर्थिक मंदी की ओर भी ले जा रही है. उन्होंने कहा कि हालिया इतिहास में ऐसा भयानक संकट नहीं पैदा हुआ था.
गुजरात में आठ नये केस
गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं और राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 82 तक पहुंच गई है.
यूपी में 25 साल के युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक 25 वर्ष के युवक की मौत हो गई है. देश में सबसे कम उम्र में मौत का यह पहला मामला है.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 43 नये केस
आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस के 43 नये केस मिले हैं. राज्य में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है.
बी एस येदियुरप्पा देंगे एक माह का वेतन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक साल का अपना वेतन दान देंगे ताकि कोरोना वायरस महामारी से निपटने में राज्य सरकार की मदद हो सके। उन्होंने मंत्रियों, विधायकों, संसद सदस्यों, अधिकारियों के साथ ही आम नागरिकों से इस कोष में अपनी क्षमता के अनुसार दान देने की अपील की है
एमपी में छठी मौत
हुमप्र में कोरोना वायरस संक्रमण से छठी मौत की पुष्टि हुई है. अधिकरियों ने बताया कि मरीज ने तीन दिन पहले ही दम तोड़ा था.
अमेरिका में 4000 लोगों की मौत
अमेरिका में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या चार हजार के पार पहुंच गयी है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगले दो हफ्ते काफी मुश्किल भरा है.
दिल्ली में एक डॉक्टर कोरोना से संक्रमित
दिल्ली में मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं, जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर का भाई कुछ दिन पहले ही विदेश यात्र से आय था.
Delhi: A doctor working at a Delhi government hospital has tested positive for #COVID19.
— ANI (@ANI) April 1, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना के आठ नये केस
मुंबई में 16 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. वहीं पुणे से 2 और मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 320 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है.
राजस्थान में सरकारी कर्मियों को मार्च का वेतन स्थगित
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना से उपजे संकट का मुकाबला करने के लिए फैसला लिया गया कि मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारी,कर्मचारियों के मार्च माह के वेतन का हिस्सा स्थगित रहेगा, जरूरतमंदों को 1500रूपए की अनुग्रह राशि मिलेगी
पुतिन क बढ़ संकट
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर संकट बढ़ गया है. दरअसल, पुतिन पिछले दिनों जिस डॉक्टर से मिले थे वो कोरोनावायरस का पॉजिटिव मरीज मिला है.
अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 865 मौत
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 38678 हो गई है. वहीं अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 865 लोगों की रिकॉर्ड मौत हो गई है.
US #coronavirus deaths set one-day record at 865, according to Johns Hopkins University: AFP news agency
— ANI (@ANI) April 1, 2020