लाइव अपडेट
महाराष्ट्र में कोरोना के 3390 नये मामले, 120 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 3390 मामले सामने आये हैं और 120 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 107958 हुए. अब तक 3950 लोगों की मौत. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग महाराष्ट्र ने दी.
देश में कोरोना के हालात पर गृह मंत्री करेंगे चर्चा, बुलाई सर्वदलीय बैठक
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर गृह मंत्री अमित शाह पूरी तरह से अलर्ट पर आ गये हैं. रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी के साथ बैठक के बाद अब कोरोना पर चर्चा के लिए उन्होंने सोमवार को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
दिल्ली में कोरोना संकट पर गृह मंत्री शाह से केजरीवाल और LG की हाईलेवल मीटिंग, डॉ हर्षवर्धन भी मौजूद
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संकट को लेकर गृह मंत्री अमित शाह, अरविंद केजरीवाल और लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के साथ हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं. बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और नगर निगमों के मेयर भी मौजूद हैं. COVID19 के संबंध में तैयारियों की समीक्षा बैठक के लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल और CM अरविंद केजरीवाल गृह मंत्रालय पहुंच चुके हैं.
हिमाचल में कोरोना के 6 नये केस
हिमाचल प्रदेश आज कोरोनावायरस के 6 नये पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 508 हो गई है.
500 रेलव कोच दिल्ली को देने का निर्णय- शाह
दिल्ली में कोरोनावायरस के रोकथाम को लेकर गृहमंत्री की अध्यक्षता में बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेलव कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे.
एक हफ्ते में 2000 हजार बेड की व्यवस्था
दिल्ली सरकार ने बताया कि अगले एक सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी में 20,000 नये कोरोना बेड स्थापित करने का आदेश दिया गया है. इनमें होटल में 4000 बिस्तर, बैंक्वेट हॉल में 11000 बिस्तर और नर्सिंग होम 5000 बिस्तर की व्यवस्था की जायेगी.
ओडिशा में 86 नये मरीज
ओडिशा में कोरोना वायरस के 86 नये केस सामने आये हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 3900 से अधिक मरीज अबतक सामने आ चुके हैं.
ये लक्षण भी कोरोना का संकेत !
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के उपचार के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किए है. सूंघने और स्वाद की क्षमता खत्म होने को कोरोना वायरस संक्रमण के नये लक्षणों में शामिल किया गया है.
गृहमंत्री शाह की अध्यक्षता में बैठक शुरू
दिल्ली में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो गयी है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और नगर निगम के पदाधिकारी शामिल है.
टेस्ट फीस में 50 प्रतिशत कटौती
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब द्वारा लिए जा रहे फीस में उद्धव सरकार ने कटौती की है. इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने फीस में 50 फ़ीसदी कटौती की है. अब राज्य में प्राइवेट लैब सिर्फ 2200 रुपये दें पायेंगे
झारखंड में 43 नये केस
झारखंड में 43 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 1700 को पार कर गये हैं. इसमें सबसे ज्यादा 36 केस कोडरमा के हैं. गढ़वा से 2, चतरा से 3, रामगढ़ एवं रांची के रिम्स ट्रॉमा सेंटर से 1-1 मरीज में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे पहले दिन में सिमडेगा में 3 लोग पॉजिटिव पाये गये थे.
अब तक 50 फीसदी से अधिक मरीज डिस्चार्ज
देश में कोरोनावायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में 11929 नये केस सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3 लाख 20 हजार से अधिक हो गयी है, जबकि इस वायरस से अबतक तकरीबन 9200 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात यह है कि 50 फीसदी से अधिक मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं.
चिली के स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा
कोरोनावायरस संक्रमण रोक पाने में असफल रहे चिली के स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह इस्तीफा नैतिकता के आधार पर दिया है
बिहार में 193 नये मरीज
बिहार में शनिवार को 193 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6289 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,20,086 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3686 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 35 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है.
10-49 बेड वाले सभी नर्सिंग होम अब कोविड-19 नर्सिंग होम में बदला
राजधानी दिल्ली में 10-49 बेड वाले सभी नर्सिंग होम को कोविड-19 नर्सिंग होम कर दिया गया है. अब यहां पर कोरोना मरीजों का इलाज किया जा सकेगा. सरकार ने यह फैसला बेड की कमी को देखते हुए किया है.
दिल्ली में 2134 नये केस
राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के 2134 नये मामले सामने आये हैं. राजधानी में अब कोरोनावायरस के कुल मरीजों की संख्या 39 हजार के करीब पहुंच गयी है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अबतक 1271 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 57 लोग दम तोड़ चुके हैं.
महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1 लाख के पार
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,427 नए मामले सामने आने के साथ कुल 1,04,568 मामले हुए. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण के कारण 113 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 3,830 पर पहुंच गयी है. वहीं राजधानी मुंबई में भी 55000 से अधिक मरीज संक्रमित हैं चुके हैं.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व खोला गया
लगभग ढाई महीने के अंतराल के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी, ढेला और झिरना सहित लोकप्रिय रेंज शनिवार को पर्यटकों के लिए खोल दी गई. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को मार्च में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बाद पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. हालांकि, ढिकाला जोन को पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया है क्योंकि यह आमतौर पर मानसून के दौरान 15 जून से बंद कर दिया जाता है.
अब एआईएडीएमके के विधयक कोरोना से संक्रमित
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के एक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और शहर के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. यह जानकारी शनिवार को पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने दी. राज्य में 58 वर्षीय के. पलानी कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले दूसरे विधायक हैं.इससे पहले द्रमुक विधायक जे अनबाझगान का कोविड-19 से आठ दिन तक जूझने के बाद बुधवार को निधन हो गया था.
पंजाब में मरीजों की संख्या 3000 के पार
पंजाब में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 77 नये मामले सामने आए. यहां कोविड-19 के कुल 3,063 मामले हो गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. दोनों संक्रमितों की मौत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित अमृतसर में हुई है. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमण के कारण 65 लोगों की मौत हो चुकी है