नयी दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गयी है. बीते 144 दिनों में भारत ने यह आंकड़ा छू लिया है. वहीं इस वायरस से अब तक देश में 13254 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 14821 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 445 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कुल मरीजों की संख्या 4 लाख से अधिक हो गई है. बताया जा रहा है कि मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद गृह मंत्रालय ने एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दी है.
मानसून के बाद हालात भयावह?- आईआईटी मुंबई के छात्रों के एक समूह ने एक रिपोर्ट जारी कहा कि देश में मानसून आने के बाद हालात भयावह हो सकते हैं. की राज्यों में कोरोना कोहराम मचा सकती है. इन राज्यों में से गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु प्रमुख है. हालांकि सरकारी सूत्रों ने बताया कि राज्यों में इससे निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.
2 लाख 25 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ- स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में शनिवार तक 2 लाख 37 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 52 फीसदी से अधिक है, भारत दुनिया भर में रिकवरी रेट मामले में चौथे स्थान पर है. रिकवरी रेट में सबसे ऊपर जर्मनी का स्थान है. कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
दिल्ली में 60 हजार के करीब- राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 59746 हो गई है. दिल्ली सीएमओ के अनुसार राजधानी में अब तक कुल मरीजों की संख्या 59739 पर पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 3000 से केस मिले हैं, वहीं अब तक 2170 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है.
तीन राज्यों में लगभग 60 फीसदी केस- देश के तीन राज्यों में लगभग 60 फीसदी कोरोना मरीज हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो महाराष्ट्र में अबतक कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 28 हजार से अधिक हो गई है, वहीं तमिलनाडु में 54 हजार और दिल्ली में 56 हजार से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. तीनों राज्य को मिलाकर लगभग 2 लाख 30 हजार से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra