नयी दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. तकरीबन 150 दिन में देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख के करीब पहुंच चुकी है. वहीं इस वायरस से मरने वालों की तादाद भी 13 हजार के करीब पहुंच चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3 लाख 95 हजार पर पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 14516 नये केस सामने आये हैं, जबकि 24 घंटे में 375 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की संख्या बढ़कर 12948 हो गई है.
2 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ– स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में शनिवार तक 2 लाख 13 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 52 फीसदी से अधिक है, भारत रिकवरी रेट मामले में चौथे स्थान पर है. रिकवरी रेट में सबसे ऊपर जर्मनी है
दिल्ली में 50 हजार से अधिक केस- राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार से अधिक हो गई है. दिल्ली सीएमओ के अनुसार राजधानी में अब तक कुल मरीजों की संख्या 53116 पर पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 3100 से अधिक केस मिले हैं, वहीं अबतक 2000 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है.
तीन राज्यों में लगभग 60 फीसदी केस– देश के तीन राज्यों में लगभग 60 फीसदी कोरोना मरीज हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो महाराष्ट्र में अबतक कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 24 हजार से अधिक हो गई है, वहीं तमिलनाडु में 54 हजार और दिल्ली में 53 हजार से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. तीनों राज्य को मिलाकर लगभग 2 लाख 30 हजार से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं.
Also Read: Coronavirus Outbreak : अब कोई होम कोरेंटिन नहीं, सभी कोरोना मरीजों को हॉस्पिटल में ही रहना होगा
कोरोना टेस्ट फीस एक सामान हो– इससे पहले, देश में कोरोना मरीजों के इलाज और शवों को रख-रखाव पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि वह मरीज की देखभाल की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश पारित कर सकता है. कोर्ट ने राज्यों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राज्य मरीजों की देखभाल सही से करे.
Posted By : Avinish Kumar Mishra