15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus outbreak : 24 घंटे में 83 हजार से अधिक नये केस, 1043 की मौत, देश में मरीजों की संख्या 38 लाख के पार

coronavirus update in india, bihar and jharkhand, death rate news : देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, बीते 24 घंटे में 83,883 नये केस सामने आये हैं. वहीं एक दिन में 1043 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक 67 हजार मरीजों की मौत हो गई है, जबकि अब तक देश में 38 लाख 83 हजार मरीज संक्रमित हो चुके हैं.

Coronavirus in india : देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, बीते 24 घंटे में 83,883 नये केस सामने आये हैं. वहीं एक दिन में 1043 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक 67 हजार मरीजों की मौत हो गई है, जबकि अब तक देश में 38 लाख 83 हजार मरीज संक्रमित हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83,883 नए मामले समाने आए और 1,043 मौतें हुईं. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,53,407 है जिसमें 8,15,538 सक्रिय मामले, 29,70,493 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 67,376 मौतें शामिल हैं.

डेथ रेट 1.75% के करीब- स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में डेथ रेट लगतार घटता जा रहा है. वर्तमान में डेथ रेट 1.75% के पास है, जबकि इससे पहले महीने में डेथ रेट 1.94% के करीब था. मंत्रालय ने बताया कि डेथ रेट के लगातार कम होने से स्थिति पर नियंत्रण है.

बिहार में कोरोना से 13 की मौत- बिहार में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 13 और लोगों की मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को 722 पहुंच गयी. जबकि, इस रोग से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,40,234 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में छह, सीवान में चार, मधुबनी में दो तथा समस्तीपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

झारखंड में 1027 नये केस– झारखंड में बुधवार को कोरोना से 10 संक्रमितों की मौत हो गयी. इनमें सात जमशेदपुर के हैं. वहीं बोकारो, चतरा और कोडरमा से एक-एक संक्रमित की मौत हुई है. राज्य में अब तक 438 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. केवल जमशेदपुर में ही अब तक 192 की मौत हो चुकी है. वहीं रांची में अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, बुधवार को राज्य में 1027 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 44862 हो चुकी है. इनमें 29747 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 14677 है.

Also Read: Corona Impact : राजस्थान में मंत्री और अधिकारियों की वेतन में कटौती, अशोक गहलोत सरकार का फैसला

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें