Coronavirus Outbreak : वाशिम जिले के एक हॉस्टल से मिले 232 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों में 229 छात्र और तीन स्टॉफ शामिल
Coronavirus latest Updates : हॉस्टल(hostel) में 327 स्टूडेंट रहते हैं जो अमरावती, हिंगोली, नांदेड, वाशिम, बुलधाना और अकोला जिले के हैं. इतने लोगों के कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाये जाने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. वाशिम के जिलाधिकारी एस शन्मुगराजन ने स्थिति का जायजा लिया है और प्रशासन को सतर्क कर दिया है.
-
महाराष्ट्र के वाशिम जिले के एक हॉस्टल से 232 संक्रमित मिले
-
हॉस्टल में 327 स्टूडेंट रहते हैं
-
अमरावती के रहने वाले हैं कई स्टूडेंट
Coronavirus LIVE Updates : महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना(coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसी क्रम में आज प्रदेश के वाशिम(washim) जिले में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है. यहां एक हॉस्टल में 232 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनमें 229 छात्र और तीन स्टॉफ शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार इस हॉस्टल में 327 स्टूडेंट रहते हैं जो अमरावती, हिंगोली, नांदेड, वाशिम, बुलधाना और अकोला जिले के हैं. इतने लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. वाशिम के जिलाधिकारी एस शन्मुगराजन ने स्थिति का जायजा लिया है और प्रशासन को सतर्क कर दिया है.
Maharashtra: 229 students and 3 staffers of a hostel in Washim test positive for #COVID19. A total of 327 students from Amravati, Hingoli, Nanded, Washim, Buldhana, Akola reside in this hostel.
— ANI (@ANI) February 25, 2021
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना के नये मामले अमरावती जिले से ही सबसे ज्यादा आये हैं और यहां लगभग लॉकडाउन की स्थिति है. प्रशासन सतर्क है उसके बावजूद एक साथ इतने लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है.
Also Read: 7th Pay Commission News : 25 प्रतिशत हो सकता है डीए, सरकार करने वाली है ये बड़ी घोषणा
Posted By : Rajneesh Anand