नयी दिल्ली : भारत में जून के अंत तक 8 लाख से अधिक कोरोना के केस सामने आ सकता है. यह खुलासा एक स्टडी रिपोर्ट में हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी तरह अगर आंकड़ा बढ़ता रहा तो 15 जुलाई तक भारत में कोरोना के 8 लाख केस हो जायेंगे. हालांकि भारत में ब्राजील से कम मरीज होंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मिशिगन यूनिर्सिटी कते सांख्यिकी विभाग ने एक अध्ययन रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि भारत में आने वाले एक महीनें कोरोना केस दोगुनी हो जायेगी. इसके पीछे तर्क दिया गया है कि भारत में रोज जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, वो आने वाले वक्त मे और रफ्तार पकड़ सकती है.
Also Read: डब्ल्यूएचओ व स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय, जांच ही है कोरोना से बचाव का तरीका
देश में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े तीन लाख के करीब– देश में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े तीन लाख के करीब पहुंच गयी है. बीते 24 घंटे में तकरीबन 12 हजार नये केस दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट एक अनुसार देश में मरने वालों की संख्या 1000 से करीब पहुंच गयी है. वहीं 1 लाख 80 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
दिल्ली में 5.25 लाख हो जायेंगे मरीज- इससे पहले, बीते हफ्ते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोनावायरस की रफ्तार इसी तरह रही तो आने वाले दिनों में स्थिति भयावह हो जायेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 31 जुलाई तक 5.25 लाख कोरोना केस होने का अनुमान है. इसे देखते हुए दिल्ली के अस्पतालों में 80,000 बेड तैयार किये जा रहे है. केजरीवाल ने आगे कहा कि कोरोना एक बहुत बड़ी चुनौती है हम कोरोना से निपटने की पूरी कोशिश कर रहे है. मै खुद हर जगह जाकर सारे इंतजाम देखूंगा. बता दें कि दिल्ली में अभी तक तकरीबन 32 हजार केस सामने आये हैं.