-
नागपुर में लगाया गया लॉकडाउन
-
पिछले 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा नये कोरोना केस
-
सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से
Coronavirus in India : देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. इस बढ़ते आंकड़ों को देखकर लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या भारत में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है ? क्या इस लहर के कारण देश में फिर लॉकडाउन लगाया जाएगा ? इसी बीच आपको बता दें कि नागपुर में बढ़ते संक्रमण के कारण पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. यहां 15 मार्च से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है. बीते 24 घंटो की बात करें तो देश में 23 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. नए मरीजों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में पाये गये हैं जो कुल संक्रमितों का लगभग 69.4% है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 23,285 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,08,846 हुई। 117 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,306 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,97,237 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,53,303 है. वहीं देश में कुल 2,61,64,920 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
पंजाब के पटियाला जिले की बात करें तो यहां रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है जिसकी शुरुआत 12 मार्च यानी आज से होगी. इस दौरान इमरजेंसी सर्विस, सरकारी अधिकारियों और मेडिकल सर्विस से जुड़े लोगों को छूट देने का काम प्रशासन की ओर से किया गया है. वहीं जालंधर के डिप्टी कमिश्नर ने बढ़ते संक्रमण के मामले के मद्देनजर सभी मैरिज हॉल, होटल और बैंक्वेट हॉल को अपने यहां होने वाले कार्यक्रम का सीसीटीवी फुटेज संभालकर रखने का आदेश दिया है. वजह ये है कि कोरोना की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों के पालन की निगरानी की जा सके.
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,508 नए मामले: मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,508 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,631 तक पहुंच गई. वहीं, कोरोना के चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 11,515 हो गई. देश की आर्थिक राजधानी में पिछले साल 11 मार्च को ही संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. गत वर्ष सितंबर-अक्टूबर में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई थी, जिसके बाद मामलों में कमी आई थी.
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 14,317 मरीज मिले जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. इसके बाद कुल मामले 22,66,374 पहुंच गए हैं. 57 संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद राज्य में मृतक संख्या 52,667 पहुंच गई है. बीते साल सात अक्टूबर को एक दिन में 14,578 नए मामले रिपोर्ट हुए थे जिसके बाद से दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज होने लगी थी.
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 409 नये मामले दर्ज किये गये जो लगभग पिछले दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले है जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.59 प्रतिशत हो गई. इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10,934 पर पहुंच गई. इसके अनुसार गुरुवार को 409 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,42,439 हो गई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार एक जनवरी को 585 मामले सामने आये थे जबकि चार जनवरी को 384 मामले दर्ज किये गये थे. इसके बाद 11 जनवरी को 306 मामले और 12 जनवरी को 386 मामले सामने आये थे. राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,020 हो गई है जबकि संक्रमण की दर 0.59 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से लगातार कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में देश में सामने आए कुल मामलों में इन छह राज्यों की हिस्सेदारी 85.91 प्रतिशत रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है. मंत्रालय के अनुसार नये मामलों में सबसे अधिक 13,659 मामले (देश में कुल मामलों का करीब 60 प्रतिशत) महाराष्ट्र से है. इसके बाद केरल (2,475) और पंजाब (1,393) से मामले सामने आए हैं. आठ राज्यों – महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में नए मामलों में वृद्धि हो रही है.
Also Read: Coronavirus In India : यहां लगा पूर्ण लॉकडाउन, देश में 76 दिन बाद इतने अधिक कोरोना के नए मामले, बढ़ी चिंता
मंत्रालय ने बताया कि मौत के नए मामलों में 82.54 प्रतिशत मामले छह राज्यों से हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 54 लोगों की मौत हुई. इसके बाद पंजाब में 17 और केरल में 14 लोगों की मौत हुई. देश में पिछले 24 घंटे में 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों – गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, असम, ओडिशा, गोवा, झारखंड, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, सिक्किम, लद्दाख, मणिपुर, दमन एवं दीव और दादर एवं नगर हवेली, मेघालय, मिजोरम, नगालैड, त्रिपुरा और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह तथा अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar