Coronavirus Outbreak India : देश में कोरोना रह-रह कर डराने लगा है. मंगलवार को पिछले 5 महीनों में सबसे कम कोरोना के नये मामले सामने आये थे, लेकिन अब फिर से रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 31,522 नये मामले सामने आये हैं.
जिससे देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 97,67,372 हो गये. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 412 लोगों की मौत हो गयी है. जिससे अब देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,41,772 हो गयी है. बुधवार 9 दिसंबर को कोरोना के 32,080 नये मामले सामने थे और 402 लोगों की मौत हो गयी थी.
8 दिसंबर को आया था कोरोना का सबसे कम मामला
8 दिसंबर को 5 महीने में कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आये थे. उस दिन 24 घंटे में केवल 26,567 नये मामले दर्ज किये गये थे. कोरोना से मौत के मामले भी उस दिन सबसे कम आये थे. 24 घंटे में उस दिन 385 लोगों की मौत हुई थी.
पिछले 24 घंटे में 37,725 लोग हुए कोरोना से ठीक
कोरोना संक्रमण के साथ-साथ देश में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जो काफी राहत देने वाली खबर है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से देशभर में 37,725 लोग ठीक हो चुके हैं. जिससे अब देश में कोरोना से उबर चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 92,53,306 हो गयी है.
देश में एक्टिव केस में लगातार सुधार
देश कोरोना का जंग कैसे जीत रहा है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब कोरोना से बीमार लोगों की कुल संख्या केवल 3,72,293 रह गयी है.
कोरोना से ठीक होने की दर 94.66 प्रतिशत
देश में कोरोना के मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. मरीजों के ठीक होने की दर अब 94.66 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. अमेरिका के बाद भारत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हुआ, लेकिन राहत की बात है कि यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या सबसे कम रही.