India fight corona: लॉकडाउन के दौरान अब इन कामों को​ करने की गृह मंत्रालय ने दी छूट

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है, जिसकी मियाद 14 अप्रैल को पूरी होने वाली है. ऐसे में अभी इसे और आगे बढ़ाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है. इन सबके बीच अब खबर आयी है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ कामों के लिए लॉकडाउन में छूट देने का फैसला किया है.

By Utpal Kant | April 11, 2020 2:16 PM
an image

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है, जिसकी मियाद 14 अप्रैल को पूरी होने वाली है. ऐसे में अभी इसे और आगे बढ़ाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है. इन सबके बीच अब खबर आयी है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ कामों के लिए लॉकडाउन में छूट देने का फैसला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने मछली पकड़ने (समुद्री)/ जलीय कृषि उद्योग के संचालन को लॉकडाउन के दौरान काम करने की रियायत दे दी है.

Also Read: Lockdown पर चर्चाः गमछे को मास्क बना कर पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

इसी के साथ गृह मंत्रालय की ओर से फसलों की कटाई, सेल्स और मार्केटिंग, कोल्ड चेन, पैकेजिंग और फूड प्रोसेसिंग को भी लॉक डाउन के दौरान छूट दी गई है. हालांकि इस आदेश में काम के दौरान सोशल डिस्टे​सिंग और हाइजीन प्रैक्टिस का विशेष ध्यान रखने की भी हिदायत दी गई है. आदेश में कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा सकती है.

बता दें कि कोरोना वायरस के मामले भारत में अब तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार सुबह तक मामलों की कुल संख्या 7447 तक पहुंच गयी है. इनमें से 239 लोगों की मौत हुई है. थोड़ी राहत की बात ये है कि 642 लोग ठीक भी हुए हैं. इधर देश में लॉकडाउन को आगे बढाया जाए या नहीं इस पर मंथन जारी है. शनिवार को पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस संबंध में चर्चा की. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई राज्यों के सीएम ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की मांग की. ओडिशा और पंजाब सरकार ने तो राज्य में लॉकडाउन को 30 अपेरैल तक बढाने का ऐलान तक कर दिया है.

Exit mobile version