14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak : झारखंड, बंगाल के बाद अब इन राज्‍यों ने भी बढ़ाया लॉकडाउन, देखें – क्‍या रहेगा बंद, किसमें दी गयी छूट

Coronavirus Outbreak, Jharkhand Bengal Maharashtra , extension lockdown , कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए कुछ राज्‍यों ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी है. लॉकडाउन बढ़ाने वाले राज्‍यों में झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम के बाद अब महाराष्‍ट्र भी शामिल हो गया है.

नयी दिल्‍ली : देश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. अबतक देशभर में 5 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 16 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. देश के 8 राज्‍य कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हैं और यहीं से कुल केस के 85 प्रतिशत नये केस रोजाना आ रहे हैं. जिसमें महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली सबसे आगे है. महाराष्‍ट्र में तो कोरोना का केस 1 लाख 60 हजार के पार पहुंच चुका है और मरने वालों की संख्‍या भी 7 हजार के पार है. उसी तरह दिल्‍ली में भी कोरोना का संक्रमण नहीं थम रहा है. दिल्‍ली में कुल संक्रमितों की संख्‍या 80 हजार के पार पहुंच चुकी है और मरने वालों का आंकड़ा 3 हजार के करीब पहुंच चुकी है.

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए कुछ राज्‍यों ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी है. लॉकडाउन बढ़ाने वाले राज्‍यों में झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम के बाद अब महाराष्‍ट्र भी शामिल हो गया है. आइये यहां देखते हैं कौन-कौन से राज्‍य ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन आगे बढ़ाया और कब तक बढ़ाया है. बढ़ाये गये लॉकडाउन में क्‍या-क्‍या छूट है और क्‍या बंद हैं.

महाराष्‍ट्र में 30 जून के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि 30 जून के बाद भी राज्य में लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी. ठाकरे ने पाबंदियों में ढील दिए जाने से इंकार करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना वायरस का खतरा अब भी बना हुआ है. ठाकरे ने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया को धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है, जिसे ‘मिशन बिगिन अगेन’ नाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि 30 जून के बाद पाबंदियों में कुछ ढील होगी लेकिन धीरे-धीरे ज्यादा ढील दी जाएगी. उन्होंने कहा, राज्य में मिशन बिगिन अगेन के तहत अनलॉक प्रक्रिया शुरू की गई है. 30 जून के बाद भी पाबंदियां जारी रहेंगी लेकिन धीरे-धीरे लोगों को ज्यादा ढील दी जाएगी.

Also Read: India China Face Off: जम्मू-कश्मीर में स्कूल खाली करने और एलपीजी स्टॉक करने का आदेश
झारखंड में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 26 जून को राज्य में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय किया. लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन पहले की तरह ही सख्ती से जारी रहेगा. पहले के निर्णय के अनुसार राज्य में मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर समेत सभी धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थाएं, सिनेमाहाल, मॉल, सैलून, स्पा, होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बार, अंतरराज्यीय बस सेवा, स्वीमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, जिम, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे और लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन सख्ती से जारी रहेगा.

पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

बंगाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया. लॉकडाउन के दौरान रात 9 से सुबह 5 बजे के बजाय अब रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.

पंजाब सरकार ने भी लॉकडाउन बढ़ाने के दिये संकेत

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में 30 जून के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला हालात पर निर्भर करेगा. साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह वायरस के प्रसार को काबू करने के लिए कोई भी जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं. उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान कहा, अगर हम महामारी को काबू करने में समर्थ हैं ,तो लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन अगर यह नियंत्रण से बाहर जाता है तो हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं होगा.

कर्नाटक में पांच जुलाई से प्रत्येक रविवार को लागू होगा पूर्ण लॉकडाउन

कर्नाटक सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन सहित कई फैसले लिए. रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला पांच जुलाई से लागू होगा. सरकार ने सोमवार को रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. इस दिन आवश्यक सेवाओं और आपूर्ति के अलावा किसी अन्य गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी. 10 जुलाई से दूसरे और चौथे शनिवार के स्थान पर प्रत्येक शनिवार को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.

असम : गुवाहाटी में 14 दिन संपूर्ण लॉकडाउन

असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्यभर में शाम सात बजे से 12 घंटे का रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा और कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए 28 जून आधी रात से कामरूप (महानगर) जिले में 14 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने कहा, हमारे पास अब 28 जून की आधी रात से 14 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. इस बार हम और कड़ाई करेंगे क्योंकि पहले सात दिन तक सब्जी और किराना की दुकानें नहीं खोली जाएंगी. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सरकार अन्य शहरों और निकाय क्षेत्रों में 27 जून से हर सप्ताहांत पर संपूर्ण लॉकडाउन लागू करेगी.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें