कोरोना की रफ्तार देश को डराने वाली, 30 जनवरी को पहला केस, आज 1397, देखें- हर दिन की सूची

एक वायरस (covid-19) भारत से लेकर समूची दुनिया को हिलाकर रख दिया है. अब तक लाखों लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. चीन, अमेरिका, इटली, स्पेन, ब्रिटेन समेत पूरे यूरोप में कोहराम मचाता हुआ, कोरोना वायरस अब भारत के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. देश में यह घातक वायरस तेजी से फैल रहा है.

By Utpal Kant | April 1, 2020 11:18 AM
an image

एक वायरस ने भारत से लेकर समूची दुनिया को हिलाकर रख दिया है. अब तक लाखों लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. चीन, अमेरिका, इटली, स्पेन, ब्रिटेन समेत पूरे यूरोप में कोहराम मचाता हुआ, कोरोना वायरस अब भारत के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. देश में यह घातक वायरस तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को इसकी स्पीड दोगुनी हो गई. एक ही दिन में 300 से ज्यादा मामले सामने आए. अब तक कुल केसों की संख्या करीब 1400 पहुंच चुकी है. महाराष्ट्र और केरल सबसे ज्यादा प्रभावित है. बिहार में मामलों की संख्या एक मौत के साथ 20 से ज्यादा हो गयी है. तो वहीं झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को ही एक महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वो हाल ही में मलेशिया से लौटी थी. बताया जा रहा है कि वो निजामुद्दीन मरकज में संक्रमित हुई थी.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का पहला केस 30 जनवरी को आया था. सिर्फ दो महीनों में यह करीब 1400 पहुंच गया. 14 मार्च के बाद केसों में अचानक तेजी आई है. 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगा और फिर 24 मार्च से पूरा देश लॉकडाउन है. लॉकडाउन में ही लाखों लोगों को पलायन हुआ है जिससे खतरा बढ़ गया है. सोमवार रात निजामुद्दीन मरकज का खुलासा हुआ जिसके बाद से मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना के मामले कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं इसका अंदाजा इससे लगाइए. 14 मार्च को केसों की संख्या सिर्फ 100 थी. अगले 15 ही दिनों में यानी 31 मार्च तक यह 1397 हो गयी. कोरोना ने भारत में कैसे स्पीड पकड़ी है इसके लिए पिछले तीन दिन के आंकड़े देखने होंगे. कुल केस के 40 प्रतिशत केस (626) इन तीन दिनों में ही सामने आए हैं. केसों के साथ-साथ कोरोना से मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. अबतक 45 की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा केसों के साथ कोरोना से सबसे ज्यादा मौत भी महाराष्ट्र (12) में हुई हैं.

कोरोना की रफ्तार देश को डराने वाली, 30 जनवरी को पहला केस, आज 1397, देखें- हर दिन की सूची 2
दुनिया भर में वायरस से 42,000 से ज़्यादा मौतें, 8.5 लाख लोग संक्रमित

विश्वभर में कोरोना संक्रमण के मामले 858,000 से अधिक हुए. अब तक 42,400 से ज़्यादा लोगों की मौत जबकि 178,000 इस बीमारी से ठीक हुए.फ्रांस में बीते 24 घंटों में 499 लोगों की मौत. मरने वालों का कुल आंकड़ा 3,523 तक पहुंच गया है.जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, अमरीका में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 4,000 पार कर गया है. अमरीका में इस समय दुनिया में सबसे अधिक कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मौजूद हैं. अमरीका में 1,88,172 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और वहां मरने वालों का आंकड़ा चीन से भी ज़्यादा हो गया है.कोरोना के कारण सबसे अधिक प्रभावित देश अमरीका, इटली, स्पेन, चीन और जर्मनी हैं.कोरोना के कारण अब तक सबसे अधिक मौतें इटली में हुई हैं.

Exit mobile version