लाइव अपडेट
पंजाब में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के कर्फ्यू का आदेश जारी किया है. एक दिसंबर से यह आदेश प्रभावी होगा.
अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में बुधवार को कोविड-19 के 11 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 4,667 हो गये. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 44376 नये मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,376 नये मामले सामने आये हैं. जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92,22,217 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 481 लोगों की मौत भी हो गयी है. इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या देश में बढ़कर 1,34,699 हो गयी है. देश में कोरोना के 4,44,746 सक्रिय मामले हैं.
दिल्ली से देहरादून आने वालों का होगा कोरोना टेस्ट
दिल्ली से देहरादून आने वालों के लिए उत्तराखंड सरकार ने कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले सभी यात्रियों का COVID19 टेस्ट किया जाएगा. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम दिल्ली से आने वाले प्रत्येक यात्री का परीक्षण कर रही है.
कर्नाटक में कोरोना से 17 लोगों की मौत
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य 17 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 11,695 लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है. गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,870 नये मामले सामने आये जिनमें 927 नए मामले अकेले बेंगलुरु शहर से हैं. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 8,76,425 हो गई है. हालांकि, इस अवधि में 1,949 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर अबतक 8,40,099 मरीज ठीक हो चुके हैं.
केरल के मुख्यमंत्री ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की
केरल में तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और साथ ही रेस्तरां तथा सड़क किनारे खोमचे लगाने वालों से सुनिश्चित करने को कहा है कि भीड़ एकत्र नहीं हो.
केरल में कोरोना के पांच हजार से अधिक मामले
केरल में मंगलवार को जहां पांच हजार से अधिक मामले सामने आए. केरल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 5,420 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अब तक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 5,71,641 हो गई है. वहीं, राज्य में गत 24 घंटे में 5,149 लोगों ने महामारी को मात दी जिन्हें मिलाकर अब तक 5,05,238 मरीज राज्य में ठीक हो चुके हैं. केरल में इस समय 64,412 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 24 और लोगों की मौत के साथ राज्य में अब तक 2,095 लोगों की कोविड-19 से जान जा चुकी है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42314 नये मामले देश में पिछले 24
घंटे में कोरोना के 42314 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 9177840 हो गये हैं.
Posted By - Arbind Kumar Mishra