Coronavirus Outbreak : रूस ने कोरोना वायरस के संभावित टीके का परीक्षण शुरू किया
घातक कोरोना वायरस (COVID-19) ने देश-दुनिया (Worldwide) में हाहाकार मचा रखा है. दुनियाभर में इस वायरस के संक्रमण से सात हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग इसकी चपेट में हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के कुल 137 मामले सामने आए हैं जो लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में सभी स्कूल-कॉलेज और भीड़भाड़ वाले स्थानों को 31 मार्च तक एहतियातन बंद कद दिया गया है. चीन से शुरू हुए इस वायरस ने अभी यूरोप में कहर बरपा रखा है. इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने यूरोप से भारत आने पर18 मार्च से रोक लगा दी है. कोरोना से अब तक दुनिया के 146 देश प्रभावित, संक्रमण के 160,648 मामलों की पुष्टि. पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट्स....
मुख्य बातें
घातक कोरोना वायरस (COVID-19) ने देश-दुनिया (Worldwide) में हाहाकार मचा रखा है. दुनियाभर में इस वायरस के संक्रमण से सात हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग इसकी चपेट में हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के कुल 137 मामले सामने आए हैं जो लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में सभी स्कूल-कॉलेज और भीड़भाड़ वाले स्थानों को 31 मार्च तक एहतियातन बंद कद दिया गया है. चीन से शुरू हुए इस वायरस ने अभी यूरोप में कहर बरपा रखा है. इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने यूरोप से भारत आने पर18 मार्च से रोक लगा दी है. कोरोना से अब तक दुनिया के 146 देश प्रभावित, संक्रमण के 160,648 मामलों की पुष्टि. पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट्स….
लाइव अपडेट
रूस ने कोरोना वायरस के संभावित टीके का परीक्षण शुरू किया
रूसी वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिये टीके के प्रारूपों का परीक्षण शुरू कर दिया है और जून तक एक प्रभावी प्रारूप पेश किये जाने की योजना है. एक सरकारी बायोटेक संस्थान के प्रयोगशाला प्रमुख ने यह जानकारी दी.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक रूस में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 93 मामले सामने आये हैं. इबोला वायरस के लिए टीकों पर पहले काम कर चुके साइबेरिया स्थित वेक्टर इंस्टीट्यूट के इलनाज इमातदीनोव ने सोमवार को वेस्ती नोवोसीबिर्स्क से कहा, प्रारूप तैयार कर लिये गये हैं. हमने प्रभावकारिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जंतुओं पर प्रयोगशाला परीक्षण शुरू कर दिया है.
कोरोना वायरस के कारण 10 ट्रेनों को 35 फेरे रद्द
कोरोना वायरस के भय के कारण देश में भयावह स्थिति बनती जा रही है. लोग बाहर यात्रा करने से बच रहे हैं. पहले से तय यात्रा को भी लोग छोड़ते जा रहे हैं. इसका असर रेल यात्रा पर भी पड़ने लगा है. कई ट्रेंने खाली-खाली अपने गंतव्य तक जा रही हैं. इधर यात्रियों की कम संख्या के कारण पश्चिम रेलवे ने 10 ट्रेनों को 35 फेरे रद्द कर दिया है.
भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 137 हुई, महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 137 हो गयी है और 3 लोगों की मौत को चुकी है. जबकि 14 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. भारत में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 40 हो गयी है और एक की मौत भी हुई. पुणे के डिविजनल कमिश्नर ने बताया पिंपरी-चिंचवाड़ में आज एक व्यक्ति का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया. उसने यूएसए की यात्रा की थी.
कोरोन के कारण महाराष्ट्र में सभी सरकारी दफ्तर बंद
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोन वायरस को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सभी सरकारी दफ्तरों को 7 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
ईरान में कोरोन वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 988 हुई
स्टेशन में भीड़ कम करने के लिए मध्य रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 से 50 रुपये की
मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे ने कोरोना वायरस के कारण स्टेशन में भीड़ को कम करने के लिए 6 डिवीजन ( मुंबई, वड़ोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर) के 250 स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये करने का फैसला किया है. यह जानकारी मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने दी.
कोरोना वायरस के खतरे की वजह से दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों और स्टेशनों को किया जा रहा है सैनिटाइज
कोरोना के कारण बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का office बंद
कोरोना के कारण बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का कार्यालय 17 मार्च से 21 मार्च तक एहतियात के तौर पर बंद रहेगा.
यूपी में वर्क फ्रॉम होम
उत्तर प्रदेशः सरकारी कार्यालयों में भीड़ खत्म करने के लिए कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा. प्रदेश सरकार ने कोरोना का मुफ्त इलाज किए जाने की घोषणा की है. इसके अलावा यूपी में सभी परीक्षाएं, प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. साथ ही स्कूल-कॉलेज और सिनेमा घरों के बंद रहने की तारीख को और आगे बढ़ा दिया है. मतलब अब यूपी में दो अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज और सिनेमा घर सब बंद रहेंगे. सभी धरना प्रदर्शनों पर सरकार ने रोक भी लगा दी है.
RIIMS में अवकाश रद्द झारखंड
झारखंड राज्य सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में सीनियर व जूनियर डॉक्टरों के अलावा कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. हालांकि प्रदेश में कोरोना का अभी एक भी मामला सामने नहीं आया है.
पाकिस्तान सुपर लीग भी हुआ स्थगित
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को स्थगित कर दिया गया है. पाकिस्तान सुपर लीग के दो सेमीफाइनल मैच आज खेले जाने थे, जबकि फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाना था.
झारखंड हाईकोर्ट
कोरोना खतरे के मद्देनजर झारखंड हाईकोर्ट में अगले 15 दिन तक केवल जरूरी मामलों की ही सुनवाई होगी.झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉक्टर रवि रंजन की अध्यक्षता में बुलाई गई फुल कोर्ट मीटिंग में यह फैसला लिया गया. देशभर में बढ़ते कोरोना के संदिग्धों को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी जिले के सभी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, स्वीमिंग पूल, क्लबों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है..
महाराष्ट्र में मंदिर बंद
महाराष्ट्रः शिरडी स्थित साई बाबा मंदिर के बाद शनि शिंगणापुर मंदिर को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.
Maharashtra: Shani Shingnapur temple closed for devotees till further notice.
— ANI (@ANI) March 17, 2020
अदालत में पेश होने पर लगी रोक
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर 31 मार्च तक किसी भी मामले के पक्षकारों या उनके प्रतिनिधियों के अदालत में पेश होने पर लगी रोक
दिल्ली में कुतुब मीनार के बाद राजघाट भी बंद
दिल्ली में कोरोना के आठ मामलों की पुष्टि के बाद एहतियातन कई कदम उटाए गए . आज कुतुब मीनार और राजघाट को भी बंद कर दिया.
Delhi: Rajghat has been closed till 31st March due to #Coronavirus. Total 8 positive cases have been reported in the capital. pic.twitter.com/50Teeu0hWh
— ANI (@ANI) March 17, 2020
हाथ पर लगेगा ठप्पा
कोरोना को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला कर लिया है. विदेश से लौटने वालों के हाथ पर 14 दिन की निगरानी की मुहर लगेगी. ये ठप्पा विदेश से लौटने वाले हर भारतीय को लगाना होगा.
राष्ट्रीय शिविर बंद
COVID-19: ओलंपिक की तैयारी कराने वाले कैंप को छोड़कर सभी राष्ट्रीय शिविर बंद
Office of MoS Youth Affairs & Sports, Kiren Rijiju: All national camps postponed except for those where athletes are being trained as part of Olympics Tokyo 2020 preparation. https://t.co/6qF9aXQpI6
— ANI (@ANI) March 17, 2020
देश में मरीजों की संख्या 126
दुनिया भर में खौफ का दूसरा नाम बने कोरोना वायरस के मामले भारत में बढ़कर 126 तक पहुंच गए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि इस बीमारी से भारत में 13 लोग ठीक भी हुए हैं. तीन मरीजों की मौत हुई है. देश के 12 राज्य और 3 केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना के 126 मामले मिले हैं.
Ministry of Family and Health Welfare: Total number of confirmed #COVID2019 cases across India - 126
— ANI (@ANI) March 17, 2020
(including foreign nationals, as on 17.03.2020 at 11:52 AM) pic.twitter.com/ORoud5OhuW
सीजेआई ने लिया जायजा
सीजेआई एस ए बोबडे सहित अन्य तीन जजों ने आज सुप्रीम कोर्ट में कई स्थानों पर जाकर कोरोना वायरस के मद्देनजर किए गए उपायों का जायजा लिया. उन लोगों ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और मुकुल रोहतगी से बातचीत भी की.
CJI SA Bobde and three other judges visited the Supreme Court corridors and inspected the area and take a stock of the situation inside the premise, in view of #Coronavirus. He also interacted with the Solicitor General Tushar Mehta and Mukul Rohatgi. pic.twitter.com/AWAmSvYAbO
— ANI (@ANI) March 17, 2020
WHO ने की भारत की तारीफ
भारत में डब्लूएचओ के प्रतिनिधि हेंक बेकेडम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत को बेहतर बताया है. उन्होंने कहा कि पीएमओ ने शानदार काम किया है. यही एक कारण है कि भारत में कोरोना अभी तक नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि खुशी है कि भारत में इस घातक बीमारी को लेकर लोग अवेयर हैं.
Henk Bekedam, WHO Representative to India on #Coronavirus: The commitment from Indian govt, the Prime Minister's Office has been enormous, very impressive. It is one of the reasons why India is still doing quite well. I am very impressed that everyone has been mobilised. pic.twitter.com/RtNSMTsiag
— ANI (@ANI) March 17, 2020
चीन में 13 और लोगों की मौत
कोरोना वायरस का केंद्र कहे जा रहे चीन के शहर वुहान में मंगलवार को घातक बीमारी कोविड-19 का प्रकोप चीन में धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन देश में 13 और लोगों की जान इससे चली गई जिसके बाद बीमारी के चलते मरने वालों की कुल संख्या 3,226 हो गई है.
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री ने खुद को क्वारंटाइन किया
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री और संसदीय मामले के राज्यमंत्री श्री वी. मुरलीधरन ने कोरोना के खौफ को लेकर खुद को भीड़ से अलग(क्वारंटाइन) किया.
V Muraleedharan, Union Minister of State for External Affairs is in self quarantine in Trivandrum, Kerala. #COVID19 (file pic) pic.twitter.com/rUbDHa6IYB
— ANI (@ANI) March 17, 2020
साईं बाबा मंदिर: भक्तों के लिए आज से बंद किया गया.
महाराष्ट्रः शिरडी के साईं बाबा मंदिर को भी भक्तों के लिए आज से बंद किया गया. इससे पहले महाराष्ट्र में और कई एतिहासिक स्थलों को बंद कर दिया गया है.
Maharashtra: Shri Saibaba Sansthan Trust, Shirdi to close temple for devotees from 1500 hours today till further orders. #CoronavirusOutbreak pic.twitter.com/mSmwjtNDWW
— ANI (@ANI) March 17, 2020
भारत में दर्ज हुई तीसरी मौत
कोरोना के कारण भारत में दर्ज हुई तीसरी मौत, मुंबई में 64 साल की महिला ने तोड़ा दम
Maharashtra: A 64-year-old COVID-19 patient passes away at Mumbai's Kasturba hospital pic.twitter.com/E1X8Dj78n0
— ANI (@ANI) March 17, 2020
भारत में अब 125 मामले
दुनिया भर में खौफ का दूसरा नाम बने कोरोना वायरस के मामले भारत में बढ़कर 125 तक पहुंच गए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि इस बीमारी से भारत में 13 लोग ठीक भी हुए हैं. देश के 12 राज्य और 3 केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना के 125 मामले मिले हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 36 तो वहीं केरल में 22 मामले सामने आए हैं. केरल में आज ही दो मरीजों की पुष्टि हुई है.
Ministry of Health and Family Welfare: Total number of confirmed #COVID19 cases in India is 125 pic.twitter.com/jijFKpYwor
— ANI (@ANI) March 17, 2020
स्पेनः 21 साल के फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को कोरोना से मौत
कोरोना वायरस की वजह से बड़ी-बड़ी हस्तियां भी परेशान हैं. यूरोप में इटली सबसे ज्यादा इस महामारी से प्रभावित है. इस बीच एक दुखद खबर यह भी मिली की स्पेन के युवा फुटबॉल कोच फांसिस्को गार्सिया की इस खतरनाक वायरस की वजह से मौत हो गई.
Coronavirus: Spanish football coach Francisco Garcia passes away aged 21
— ANI Digital (@ani_digital) March 17, 2020
Read @ANI story | https://t.co/dIPp7WAWHL pic.twitter.com/29OgDerNxI
भारत में अगले दो हफ्ते बड़ा चैलेंज
सोमवार तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण के 126 मामलों की पुष्टि की है जिनमें 13 लोग इस संक्रमण के प्रभाव से मुक्त हो चुके हैं. इन 126 मामलों में 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. हालांकि देश में कुल मामलों की संख्या 126 से ज्यादा होने की आशंका है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश के शीर्ष वैज्ञानिक अगले एक महीने को काफी अहम मान रहे हैं. अगले दो हफ्ते में कोरोना तीसरे स्टेज पर पहुंचेगा. माना जा रहा है कि ये वक्त भारत के लिए काफी मुश्किल होगा.
हर किसी को मास्क पहनने की जरूरत नहीं
हर किसी को मास्क पहनने की जरूरत नहीं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन किया जारी
#Coronavirus: Ministry of Health and Family Welfare has issued guidelines on use of masks by public. pic.twitter.com/RnWN4VG93c
— ANI (@ANI) March 17, 2020
संयुक्त राष्ट्र ने बैठकें रद्द की
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस सप्ताह होने वाली दो बैठकों को रद्द कर दिया. अभी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता चीन कर रहा है. सुरक्षा परिषद मंगलवार की बैठक रद्द होने के बाद सूडान के दरफुर की स्थिति पर बुधवार को चर्चा करने और गुरुवार को बहुपक्षवाद पर बात करने की योजना बना रहा था. दूसरे देशों के राजनयिकों ने भी फैसले की पुष्टि की है. संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के एक कर्मचारी में कोविड-19 का पता चला है. पिछले सप्ताह फिलीपीन के एक राजनयिक भी वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
कर्नाटक में दो नये मामले सामने आए
दुनियाभर में 160,000 से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में हैं. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 7000 के पार चला गया है. पाकिस्तान में भी एक ही दिन में संक्रमण का आंकड़ा 183 तक पहुंच गया है. भारत में वायरस से प्रभावित कुल 116 लोग हैं। देश के 15 राज्यों में कोरोना दस्तक दे चुका है. इस वायरस के संक्रमण के सबसे अधिक मामले चीन, इटली, ईरान और कोरिया में सामने आए हैं. कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 10 हो गई है. कर्नाटक में जो दो नए लोग इसके चपेट में आए हैं उसमें एक 20 साल की लड़की है. वहीं दूसरा एक 60 साल का शख्स है जो कलबुर्गी में कोरोना के कारण जान गंवाने वाली महिला के संपर्क में आया था.
Karnataka: A 20 year-old woman with travel history to the UK and a 60 year-old person, a contact of the deceased Kalaburagi COVID-19 patient, have tested positive. Both are admitted in designated isolation hospital#Coronavirus https://t.co/F09FUz00at
— ANI (@ANI) March 17, 2020
फ्रांस ने यूरोपिय संघ से खुद को काटा
फ्रांस ने यूरोपिय संघ से खुद को काट लिया है. सभी विमानों पर रोक लगा दी गयी है. फ्रांस के गृहमंत्री क्रिस्टोफ कैस्टनर ने कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के इरादे से लोगों की आवाजाही पर पाबंदी सुनिश्चित करने के लिए एक लाख पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों ने यदि नियम तोड़ा तो उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ सकता है घर से बाहर निकलने वालों को ठोस वजह भी बताना होगा. गृहमंत्री की इस घोषणा से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युल मैक्रों ने कहा था कि बहुत जरूरी ना हो तो मंगलवार से लोगों को घर पर ही रहना चाहिए.
EU borders, Schengen zone to be closed for 30 days: French President
— ANI Digital (@ani_digital) March 17, 2020
Read @ANI story | https://t.co/bpIIDywYnw pic.twitter.com/Z9FGMVrhCY
यूरोपीय संघ ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध
यूरोपीय संघ ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं पर 30 दिनों के लिए रोक लगा दी है. हालांकि ये प्रतिबंध अस्थाई तौर पर लगाया गया है और केवल वही उड़ान सेवाएं प्रभावित होंगी जो अनिवार्य श्रेणी में नहीं आती है.
मशहूर वेब सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के अभिनेता को हुआ कोरोना
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix की हिट सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में के अभिनेता क्रिस्टोफर हिवजु को भी हुआ कोरोना. ब्रिटेन के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और संगीतकार इद्रिस एल्बा भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में है. बता दें कि यूरोप में कई जानी मानी हस्तियों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है.
'Game of Thrones' star Kristofer Hivju tests positive for coronavirus
— ANI Digital (@ani_digital) March 16, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/HjESZ6k1cf pic.twitter.com/DWgPobIyfp
ईरानः एक दिन में 129 लोगों की मौत
ईरान में सोमवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 129 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 853 तक पहुंच गया जबकि संक्रमण के 14,991 पुष्ट मामले हैं. ईरान के सरकारी चैनल ने यह जानकारी दी. पश्चिम एशिया क्षेत्र में ईरान में कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे अधिक है. फ्रांस में कोरोना वायरस का कहर बेहद चिंताजनक है और स्थिति बढ़ी तेजी से बिगड़ रही है.
कई देशों का विजा रद्द
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत ने नयी ट्रेवेल एडवाइजरी जारी किया है. भारत ने 18 मार्च से यूरोपीय संघ के देशों ये आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है.इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जापान, दक्षिण कोरिया, ईरान और इटली के जिन नागरिकों को तीन मार्च से पहले भारत के लिए वीजा मिला था और अभी वो भारत में नहीं आए हैं, उनका वीज़ा तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि इन देशों के जो नागरिक भारत यात्रा किसी भी सूरत में टाल नहीं सकते वो भारतीय दूतावास से संपर्क करें.
यूरोप से भारत वापसी पर रोक
दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से सात हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग इसकी चपेट में हैं. कोरोना से अब तक दुनिया के 146 देश प्रभावित, संक्रमण के 160,648 मामलों की पुष्टि. चीन से शुरू हुए इस वायरस ने अभी यूरोप में कहर बरपा रखा है. कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के देश में तेजी से प्रसार के मद्देनजर सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी कर यूरोपीय संघ (European Union) के देशों, तुर्की (Turkey), और ब्रिटेन (Britain) से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर 18 से 31 मार्च तक पाबंदी लगा दी है.