Coronavirus Outbreak live update: भारत में कोरोना से 83 लोगों की मौत, 3577 लोग संक्रमित
कोरोना वायरस से देश- दुनिया में तबाही मची हुई है. दुनियाभर में कोरोना से अब तक 66,560 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को इस महामारी से इटली, फ्रांस, स्पेन और अमरीका में मौतों का सिलसिला जारी रहा. भारत में अब तक 3577 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 83 की मौत हो चुकी है. कोरोना से जुड़े अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारे साथ..
मुख्य बातें
कोरोना वायरस से देश- दुनिया में तबाही मची हुई है. दुनियाभर में कोरोना से अब तक 66,560 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को इस महामारी से इटली, फ्रांस, स्पेन और अमरीका में मौतों का सिलसिला जारी रहा. भारत में अब तक 3577 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 83 की मौत हो चुकी है. कोरोना से जुड़े अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारे साथ..
लाइव अपडेट
भारत में कोरोना से 83 लोगों की मौत, 3577 लोग संक्रमित
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में 505 और मरने वालों की संख्या में 11 का इजाफा होने के साथ ही रविवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 3,577 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या 83 पर पहुंच गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से संक्रमित 3219 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 274 लोग स्वस्थ हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तथा एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है.
देश की 274 जिले कोरोना से प्रभावित, मरने वालों की संख्या 79 हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर के 274 जिले कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3334 है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 79 हो गयी है. 24 घंटों में 472 नये मामले आये हैं और 11 की मौत हुई है. कोरोना से अब तक देशभर में 267 लोग ठीक हो चुके हैं.
मरकज निजामुद्दीन की जांच शुरू, दिल्ली क्राइम ब्रांच और FSL की टीम मौके पर पहुंची
मरकज निजामुद्दीन की जांच शुरू कर दी गयी है. जांच के लिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम मरकज निजामुद्दीन पहुंची, जहां मरकज से 1 अप्रैल को लगभग 2300 लोगों को बाहर निकाला गया था. क्राइम ब्रांच की टीम के साथ फरेंसिक साइंस लैब (FSL) की भी एक टीम मौजूद है. इस मामले में तबलीगी जमात के चीफ मौलाना साद और अन्य के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Delhi: A team of Delhi Police Crime Branch has arrived at Markaz Nizamuddin for an investigation into the case; Around 2300 people were brought out from Markaz on Apr 1. An FIR has been registered against Tablighi Jamaat head Maulana Saad and others under the Epidemic Disease Act pic.twitter.com/NJ6fYLLtwi
— ANI (@ANI) April 5, 2020
15 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर घोषित किया गया लॉकडाउन 15 अप्रैल को खुलेगा. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी सांसदों और मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा, 5 अप्रैल से बंद समाप्त होगा तो दो काम करने होंगे। जब 15 अप्रैल को हम बंद खोलेंगे तो जमावड़ा ना होने पाए, इसमें आपकी सहभागिता और सहयोग चाहिए होगा.
पीएम मोदी की बड़ी पहल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी पहल करते हुए कोरोना से जंग को चर्चा करने के लिए कई नेताओं को आमंत्रित किया. इसमें दो पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव व उनके पिता मुलायम सिंह यादव, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, नविन पटनायक, के चंद्रशेखर राव, एमके स्टालिन और प्रकाश सिंह बादल शामिल हैं.
He also called up leaders of various political parties like Sonia Gandhi, Mulayam Singh Yadav, Akhilesh Yadav, Mamata Banerjee, Naveen Patnaik, K Chandrashekar Rao, MK Stalin and Parkash Singh Badal. #Coronavirus https://t.co/V7hL8FIh5F
— ANI (@ANI) April 5, 2020
दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गये मरकज के 8 संदिग्ध
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को तकरीबन 8 संदिग्धों को इमिग्रेशन डिपार्टमेंट पकड़ लिया गया. ये सभी संदिग्ध लोग स्पेशल फ्लाइट से मलेशिया जाने की फिराक में थे. इनके बारे में पता चला है कि सभी लोग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रह रहे थे. इनके बारे में यह भी पता चला है कि सभी लोगों ने निजामुद्दीन की मरकज में हिस्सा लिया था. जिन संदिग्ध लोगों को रोका गया है, वे सभी मलेशिया के हैं. पूछताछ जारी है.
The process, to hand over the 8 Tablighi Jamaat members from Malaysia, to Delhi Police is now underway. As per rules, all the members will go through quarantine in India https://t.co/iZV6KJCTqu
— ANI (@ANI) April 5, 2020
मरकज निजामुद्दीन पहुंची दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच
जांच के लिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम मरकज निजामुद्दीन पहुंची है. यहां से एक अप्रैल को लगभग 2300 लोगों को बाहर निकाला गया था. मामले में तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद और अन्य के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. मौलाना साद अब अंडरग्राउंड है.
Delhi: A team of Delhi Police Crime Branch has arrived at Markaz Nizamuddin for an investigation into the case; Around 2300 people were brought out from Markaz on Apr 1. An FIR has been registered against Tablighi Jamaat head Maulana Saad and others under the Epidemic Disease Act pic.twitter.com/NJ6fYLLtwi
— ANI (@ANI) April 5, 2020
नोएडा में 30 अप्रैल तक लागू रहेगी धारा 144
देश भर में 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन के बीच नोएडा के लिए नया आदेश लागू किया गया है. नोएडा में धारा 144 की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. जिसके तहत जुलूस, धरना प्रदर्शन और अन्य आयोजन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी. अपर पुलिस उपायुक्त आदेश जारी करते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Imposition of Section 144 of the Criminal Procedure Code (CrPC) in Gautam Budh Nagar extended till 30th April. #CoronavirusPandemic
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020
महाराष्ट्र में पॉजिटिव मामलों की संख्या 600 पार
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए. इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 661 हो गई.
26 new #COVID19 positive cases reported in the state today, taking the total number of positive cases to 661: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/XIqsSn71to
— ANI (@ANI) April 5, 2020
पुणे में आज दूसरी मौत
देश में कोरोना से मौत के मामले आज तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र के पुणे में आज दूसरी मौत दर्ज हुई है. यहां सेशल अस्पताल में 52 वर्षीय शख्स ने दम तोड़ दिया. इससे पहले एक 70 वर्षीय शख्स की मौत की खबर सामने आयी थी. इसके साथ ही पुणे में मृतकों की कुल संख्या चार हो गयी है.
A 52-year-old COVID19 patient passes away at Pune's Sassoon Hospital. This is the second death reported in Pune today taking the death toll in Pune district to 4: Pune Health officials. #Maharashtra
— ANI (@ANI) April 5, 2020
कोरोना का संदिग्ध तीसरी मंजिल से कूदा
दिल्ली में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज़ आज AIIMS के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया. जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया. अभी उसकी हालत स्थिर है. उसके कोरोना वायरस टेस्ट के नतीजे का अभी इंतजार है.
Delhi: A possibly infected COVID19 patient jumped from the 3rd floor of AIIMS Jai Prakash Narayan Apex Trauma Center today and suffered a fracture in his leg. His condition is stable. His COVID19 test result is awaited.
— ANI (@ANI) April 5, 2020
ब्रिटेन में 5 साल के बच्चे ने तोड़ा दम
ब्रिटेन में कोरोना से शनिवार को 708 लोगों की मौत हो गई जो देश में इस बीमारी से एक दिन में होने वाली मौतों की सर्वाधिक संख्या है. मृतकों में पांच साल एक बच्चा भी शामिल है जिसे देश का सबसे कम उम्र का मृतक बताया जा रहा है. अमेरिका में छह हफ्ते के बच्चे की मौत हो चुकी है.
देश में 77 लोगों की मौत
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कुल मामलों की संख्या 3374 जबकि मौतों की संख्या भी बढ़कर 77 हुई.
Increase of 302 #COVID19 cases in the last 12 hours; Total number of #COVID19 positive cases rise to 3374 in India (including 3030 active cases, 267 cured/discharged/migrated people and 77 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/lpRhHeYEFb
— ANI (@ANI) April 5, 2020
5 महिलाओं समेत 10 इंडोनेशियाई नागरिकों पर मुकदमा
गाजियाबाद पुलिस ने कहा- पिछले महीने दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाली 5 महिलाओं समेत 10 इंडोनेशियाई नागरिकों पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270, महामारी रोग अधिनियम और फॉरेनर्स ऐक्ट, 1897 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. इन सभी को फिलहाल कोरेंटाइन में रखा गया है.
Ghaziabad Police: 10 Indonesians including 5 women, who attended Tablighi Jamaat event in Delhi last month, have been booked under Section 188, Section 269, Section 270 of IPC, sections of Epidemic Diseases Act & Foreigners Act, 1897. They have been placed under quarantine.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020
लखनऊ का कैंट इलाका सील
लखनऊ कैंटोनमेंट इलाके को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. यहां तबलीगी जमात से लौटे 12 लोग सदर बाजार इलाके में कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. अब इस इलाके में केवल क्विक रिस्पांस टीम और मेडिकल टीम को आने की अनुमति होगी.
Lucknow Cantonment area sealed for 48 hours after 12 Tablighi Jamaat returnees in Sadar Bazaar area tested positive for COVID19. Only Quick Response Teams and medical teams to be allowed entry into the area.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020
सिंगापुरः 75 नए मामलों में सात भारतीय नागरिक शामिल
सिंगापुर में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामलों में सात भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,189 हो गई है. सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों में 69 लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.
कोरोना वायरसः बदली गई जांच की रणनीति
भारत में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट के तौर पर उभरे इलाकों में क्या सामुदायिक स्तर पर संक्रमण हो रहा है, यह जांचने के लिए आईसीएमआर ने अपनी रणनीति बदली है. क्लस्टर केस वाले इलाकों में जल्द नतीजों के लिए रैपिड ऐंटीबॉडी टेस्ट किया जाएगा. कल से जांच जल्द होगी तो आशंका है कि कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ेंगे.
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ आज आम लोगों को संबोधित करेंगी
ब्रिटेन में बीते 24 घंटों के दौरान 708 लोगों की मौत हुई है. इस महामारी के चलते ब्रिटेन में अब तक 4,313 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ आम लोगों को संबोधित करेंगी. फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 441 लोगों की मौत हुई है. देश भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 7560 हो चुकी है.
दुनिया में तेजी से बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा
इटली में शनिवार को 681 लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा अब 15,362 तक पहुंच गया है. स्पेन में बीते 24 घंटों में 809 लोगों की मौत होने से इस महामारी से 11,947 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मरने वालों की संख्या 8,400 को पार कर चुकी है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तीन लाख को पार कर गई है.
करीब 12 लाख मामले
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कुछ ही मिनटों में 12 लाख हो जाएगी. रविवार सुबह साढ़े पांच बजे तक यह आंकड़ा 11 लाख 97 हजार के पार पहुंच चुका है. कोरोना से अब तक दुनिया भर में 64,600 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को इस महामारी से इटली, फ्रांस, स्पेन और अमरीका में मौतों का सिलसिला जारी रहा.
अमेरिका में संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख के पार
जॉन हॉप्किंस विश्वविद्यालय के मुताबिक अमेरिका में संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख के पार हो गई है. यह दुनिया में किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक है. वहीं मरने वालों की संख्या भी यहां 8000 से अधिक हो चुकी है.