24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak Live update: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के चार मामलों की पुष्टी, देश में कुल 248 मामले

देश-दुनिया में कोरोना वायरस (covid-19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में इस घातक वायरस से अब तक चार मौतें हो चुकी है. अब तक देश में कोरोना वायरस के कुल 248 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 20 लोग स्वस्थ्य भी हो चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार ने भारत आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 22 मार्च से 29 मार्च तक पाबंदी लगा दी है. साथ ही सरकार ने कहा है 22 मार्च की मध्यरात्रि से विदेश से ने वाले किसी भी विमान की लैंडिंग नहीं होगी. डब्लूएचओ के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार चीन के वुहान से शुरु हुआ अब कोरोना वायरस 168 देशों में अपने पैर पसार चुका है. इस कारण दुनिया भर में 209,839 लोग संक्रमित हैं जबकि 9000 से ज्यादा की अब तक मौत हो चुकी है. पढ़ें पल पल की अपडेट......

लाइव अपडेट

तेलंगाना में दो इंडोनेशियाई नागरिक कोरोना पॉजिटिव

तेलंगाना में कोरोना वायरस के दो विदेशी नागरिक पॉजिटिव पाए गए है. राज्य में कुल 19 मामले सामने आए है.

कांग्रेस ने एक हफ्ते के लिए स्थगित किए अपने सभी सियासी कार्यक्रम

दुनिया भर में जानलेवा कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रयासों के बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम एक हफ्ते के लिए टाल दिए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस देश हित और जनहित को सर्वोपरि मानती है.

राष्ट्रपति कोविंद भी कराएंगे कोरोना संक्रमण की जांच

बीजेपी सांसद राष्ट्रपति भवन भी गए थे इसके चलते देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपना चेकअप कराएंगे.

दिल्ली सरकार दिहाड़ी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करेगी

दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के चलते बंद स्थानों पर काम करने वाले दिहाड़ी कर्मचारियों और अतिथि शिक्षकों के वेतन का भुगतान करेगी

सबरीमला मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक

केरल सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पतनमतिट्टा जिले के सबरीमला में 29 मार्च से शुरू हो रहे वार्षिक उत्सव के दौरान भगवान अयप्पा के मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक का शुक्रवार को निर्णय लिया.

मध्य प्रदेश में कोरोना का पहला मामला आया सामने

मध्यप्रदेश में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया, जबलपुर में चार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

यूपी सरकार ने कनिका कपूर की शिरकत वाली सभी पार्टियों की जांच के आदेश दिए

बीएसएनएल नये ग्राहकों को मुफ्त में देगा ब्राडबैंड कनेक्शन

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने शुक्रवार को अपने लैंडलाइन और नये ग्राहकों के लिये एक महीने का मुफ्त ब्रांडबैंड सेवा देने की घोषणा की. इस पहल का मकसद लोगों को घर से काम करने को आसान बनाने में मदद करना है.

मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में खान-पान सेवाएं बंद रखने का आदेश

आईआरसीटीसी ने कोविड-19 के मद्देनजर मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा के दौरान खान-पान सेवाएं अगली नोटिस तक बंद रखने का आदेश दिया

मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा सील

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा को सील कर दिया गया है

शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात 10 बजे के बीच कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी. सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी रविवार तड़के थम जाएंगी.

योगी ने की धर्मगुरुओं से मदद की अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सभी धर्माचार्यों एवं धर्मगुरुओं से कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए समाज में जागरुकता फैलाने की अपील की. मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरी सावधानी बरतना आवश्यक है और इसमें जनसहयोग की बहुत बड़ी भूमिका है.

गोवा में जिला पंचायत चुनाव स्थगित

कोरोना वायरस के मद्देनजर गोवा चुनाव आयोग ने अगले आदेश तक जिला पंचायत चुनाव स्थगित कर दिए है.

हिमाचल के कांगड़ा में दो मामलों में पुष्टि

कांगड़ा में कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टी की गयी है

ओडिशा में ऑड - ईवन फॉर्मूला लागू

भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने बसों, टैक्सियों, ऑटो-रिक्शा सहित सार्वजनिक परिवहन के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला की घोषणा की है.

बेंगलुरू में भी मेट्रो बंद

जनता कर्फ्यू के मद्देनजर बेंगलुरू मेट्रो ने 22 मार्च को अपनी सेवा बंद करने का फैसला किया है

केरल में और 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल संख्या 37 हुई

एमएलए दीपिका पांडेय जांच के लिए रिम्स पहुंची

एमएलए दीपिका पांडेय यूएस से रांची पहुंची. जांच के लिए रिम्स ले जाया गया

जयपुर में मेट्रो 22 मार्च तक बंद

दिल्ली में मेट्रो बंद होने के बाद अब जयपुर में मेट्रो सेवा 22 मार्च तक बंद रहेगी

केरल में पांच विदेशी नागरिकों के संक्रमित होने की पुष्टि

केरल के कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार ने शुक्रवार को कहा कि कोच्चि में निगरानी में रखे गए पांच विदेशी नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा संक्रमित पाए गए पांचों लोग विदेशी पर्यटक समूह का हिस्सा थे. वे 15 मार्च को वायरस से संक्रमित पाए गए

राजस्थान में 6 और नए मामले

राजस्थान के भीलवाड़ा में 28 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था जिसमें से 6 लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई है और 11 लोगों का टेस्ट निगेटिव पाया गया

सांसद अनुप्रिया पटेल ने खुद को किया क्वारंटाइन

सांसद अनुप्रिया पटेल ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. वो भी कनिका कपूर की पार्टी में शामिल थी

महाराष्ट्र में गरीबों को मिलेगा तीन महिने का राशन

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों को सरकार की ओर से तीन महीने का राशन मिलेगा

बीडब्ल्यूएफ ने पांच और टूर्नामेंट रद्द किये

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने शुक्रवार को कोविड 19 के प्रकोप के चलते पांच और टूर्नामेंट निलंबित कर दिये जिसमें तीन उपमहाद्वीपीय चैम्पियनशिप शामिल है. बीडब्ल्यूएफ ने 12 अप्रैल तक अपने सारे टूर्नामेंट स्थगित कर दिये थे. महासंघ ने एक बयान में कहा कि आगे भी पांच टूर्नामेंट स्थगित या रद्द कर दिये गए हैं.

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने किया खुद को आइसोलेट

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने खुद को अलग कर लिया है. बता दे जय प्रताप सिंह कनिका कपूर की पार्टी में शामिल थे.

जनता कर्फ्यू के दिन भी शाहीन बाग की महिलाएं करेंगी प्रदर्शन

शाहीन बाग में महिला प्रदर्शनकारी रविवार को ‘जनता कर्फ्यू' के दिन भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘जनता कर्फ्यू' की घोषणा की है और लोगों से अपने घरों के अंदर ही रहने की अपील की है. संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में महिलाओं ने दिसंबर के मध्य से ही दक्षिणपूर्वी दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली सड़क का एक साइड अवरूद्ध कर रखा है.

योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक कार्यक्रम स्थगित करने की अपील की

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2 अप्रैल तक सभी धार्मिक कार्यक्रम, शुभ कार्यक्रमों और सास्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित करने की अपील की है.

महाराष्ट्र में दुकानों को बंद रखने के आदेश

सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस के मद्देनजर मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे, पिंपरी- चिंचवाड़, नागपुर में दुकानें 31 मार्च तक बंद कर दी गयी है.

नोएडा, कानपुर और लखनऊ होंगे सेनिटाइज

कोरोना वायरस को देखते हुए यूपी सरकार ने नोएडा, कानपुर और लखनऊ को एहतियात के तौर पर सेनिटाइज करने का फैसला किया है.

चंडीगढ़ में चार और नए मामले

अब तक, चंडीगढ़ में 5 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टी हुई है पहला मामला एक युवती का है जो इंग्लैंड से लौटी थी जिसे कल पॉजिटिव पाया गया

सांसद दुष्यंत सिंह ने खुद को किया क्वारंटाइन

भाजपा सांसद और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह ने गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद स्वयं को पृथक कर लिया है. कनिका बालीवुड की पहली सेलिब्रेटी हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं. उन्हें पूरी तरह से अलग रखा गया है और उनका चिकित्सा उपचार जारी है. ऐसी रिपोर्टे थीं कि गायिका ब्रिटेन से लखनऊ लौटी थीं.

कोरोना पर काबू के लिए चीन करेगा भारत की मदद

कोरोना वायरस महामारी के प्रसार की रोकथाम और इस पर काबू करने पर विचार करने के लिए चीन की मेजबानी में शुक्रवार को होने वाली वीडियो कॉफ्रेंसिंग में भारतीय अधिकारियों समेत यूरोप-एशिया और दक्षिण एशियाई क्षेत्र के दस से भी अधिक देश हिस्सा लेंगे. भारत में चीन के राजदूत सुन वीदोंग ने इस बाबत घोषणा की. वीदोंग ने ट्विटर पर कहा, '' मुसीबत की स्थितियों के बीच चीन अपने दोस्ताना पड़ोसियों का समर्थन और सहायता करेगा.'' यह पूछे जाने पर कि कोरोना वायरस पर होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस में भारत हिस्सा लेगा, भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने सकारात्मक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे.

दिल्ली से मुंबई तक बड़ी खबर

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया ऐलान, पुणे और मुंबई में सभी दुकानें बंद होंगी। पिंपरी, चिंचवाड़ भी बंद. बैंक सेवाएं खुली रहेंगी. मेडिकल सेवाएं मिलती रहेंगी. इसके अलावा महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री ने कहा है कि कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और बिना परीक्षा के ही छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा. 9वीं से 11 वीं तक की परीक्षाएं 15 अप्रैल के बाद करवाई जाएं. दिल्ली में सारे मॉल बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं.

गायिका कणिका कपूर कोरोना की चपेट

हाल ही में लंदन से लौट बॉलिवुड गायिका कणिका कपूर कोरोना की चपेट में आ गई. वह लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 23

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 संक्रमण के चार और पॉजिटिव मामले सामने आए. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 23 हो गई है.

पश्चिम बंगाल में सामने आया दूसरा मामला

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया. 20 साल का संक्रमित यह युवक हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि इस वायरस से निपटने में केंद्र से ज़रूरी सहायता नहीं मिल रही है और राज्य सरकार अपने स्तर पर ही तमाम इंतजाम कर रही है. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया. 20 साल का संक्रमित यह युवक हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि इस वायरस से निपटने में केंद्र से ज़रूरी सहायता नहीं मिल रही है और राज्य सरकार अपने स्तर पर ही तमाम इंतजाम कर रही है. इधर, अहमदाबाद में एक और वडोदरा में दो कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं. एक शख्स स्पेन से और बाकी दो फिनलैंड से आए थे.

भारत सरकार ने जारी किया वाट्सएप नंबर

भारत सरकार ने कोरोना वायरस हेल्पडेस्क के लिए वाट्सएप नंबर किया.

वर्क फ्रॉम होम का आग्रह

दिल्ली सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में स्थित निजी क्षेत्र के सभी संस्थानों कंपनियों से आग्रह किया कि वो अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए निर्देशित करें.

देश में 206 मामले

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि देश में कोरोना के कुल 206 केस पॉजिटिव पाए गए हैं.

सच छिपाने पर अधिकारी सस्पेंड

एक महिला रेलवे अधिकारी ने कथित तौर पर अपनी बेटी के बारे में जानकारी छिपाई कि वह इटली से वापस आई है. रेलवे ने उसे सस्पेंड कर दिया है.

महाराष्ट्र तीन नए मामले

महाराष्ट्र तीन नए मामले सामने आने के बाद भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को 198 हो गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में मामलों की संख्या बढकर 52 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि आज सामने आए तीन नए मामले पिंपड़ी, छिदवाड़ और पुणे से सामने आए हैं.

भारत में 195 मामले

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आने के बाद अब भारत के 20 राज्यों में कोरोना पहुंच चुका है. केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 195 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 32 विदेशी हैं और अब तक चार की मौत हो चुकी है.

अमरीका ने रद्द की जी-7 सम्मेलन

कोरोना वायरस के कारण अमरीका ने इस साल होने वाले जी-7 देशों के सम्मेलन रद्द कर दिया है. अब ये सम्मेलन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी. ये सम्मेलन इसी साल जून में कैंप डेविड में होने वाला था. हर साल जी-7 देशों के सम्मेलन में अमरीका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान बैठक करते हैं.

कोरोना से बेबस इटली

कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली मौतों के मामले में चीन से आगे निकल गया है. पिछले 24 घंटे में यहां 427 लोगों की मौत हुई है. इस यूरोपीय देश में अब तक 3405 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. जबकि चीन में 3245 लोगों की जान गई है. कोरोना वायरस के चलते छह करोड़ की आबादी वाला इटली पूरी तरह लॉकडाउन है. 25 मार्च को खत्म होने वाले इस लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान कर दिया गया है.

अमेरिका में मौत 150 पार

संयुक्त राज्य अमेरिका में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10,755 पहुंच गई है. जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए एक ट्रैकर के मुताबिक गुरूवार तक संक्रमण से 154 लोगों की मौत हो गई है इस ट्रैकर के मुताबिक, संक्रमण के मामलों में चीन, इटली, ईरान, स्पेन और जर्मनी के बाद अमेरिका छठे स्‍थान पर है इसके बाद फ्रांस और दक्षिण कोरिया है. विश्व भर में संक्रमण के 229,390 मामलों की पुष्टि हुई है और 9,325 लोगों की मौत हुई है।

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर चीन को घेरा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आरोप लगाया कि चीन में कई महीने पहले फैले कोरोना वायरस के बारे में उस देश द्वारा जानकारी नहीं देने के कारण पूरी दुनिया आज "बड़ी कीमत चुका रही है. उन्होंने व्हाइट हाउस में महामारी पर संवाददाताओं से कहा, बेहतर होता अगर हमें महीनों पहले इसके बारे में पता चल जाता. उन्होंने कहा, यह चीन के जिस क्षेत्र में फैला था वहीं तक सीमित रह सकता था. और उन्होंने जो किया उसके लिए दुनिया निश्चित रूप से बड़ी कीमत चुका रही है.

पहली मौत कर्नाटक, दूसरी दिल्ली, तीसरी महाराष्ट्र और चौथी पंजाब में हुई. भारत में सबसे अधिक संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में, केरल दूसरे और उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें