Coronavirus live Update: देश में बढ़ी कोरोना वायरस केस की संख्या, अब तक 107 लोग संक्रमित

कोरोना वायरस Coronavirus (COVID-19) का खौफ

By Utpal Kant | March 15, 2020 1:01 PM
an image

मुख्य बातें

कोरोना वायरस Coronavirus (COVID-19) का खौफ

लाइव अपडेट

राज्यों ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अलग-अलग राज्यों ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. यहां देखें पूरी सूची

देश में बढ़ी कोरोना वायरस केस की संख्या

भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब आंकड़ा 107 पहुंच चुका है. इनमें से 11 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

कोच्ची एयरपोर्ट पर अफरातफरी

केरल के कोच्चि हवाईअड्डे पर दुबई जाने वाले एक विमान के कम से कम 289 यात्रियों को रविवार को उड़ान भरने से कुछ देर पहले उतार लिया गया. यात्रियों में से एक ब्रिटिश नागरिक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया.

ऑस्ट्रेलिया में भी बदला नियम 

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को घोषणा की कि देश में आने वाले हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से 14 दिन के लिए अपने आप को पृथक रखना होगा. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा,हम अपने जीवन जीने के तरीके में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नए उपाय रविवार आधी रात से प्रभाव में आएंगे.

भारत के सीमाओं पर लगा रोक

कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की धार्मिक यात्रा और उसके लिए पंजीकरण को रविवार आधी रात से निलंबित कर दिया जाएगा. सरकार ने रविवार रात 12 बजे से अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए पाकिस्तान से आने वाले सभी तरह के यात्रियों पर रोक लगा दी है. इससे पहले, शनिवार को सरकार ने नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यामां की सीमाओं से लगे ज्यादातर जमीनी रास्तों को भी 15 मार्च की मध्य रात्रि से बंद कर दिया है.

आंध्र प्रदेश में निकाय चुनाव टला

कोरोना खतरे को देखते हुए आंध्र प्रदेश में ग्रामीण तथा शहरी निकाय चुनाव को छह हफ्तों के लिए टाल दिया गया है. जल्द ही नयी तारीख का एलान किया जाएगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एन रमेश कुमार ने ये जानकारी दी. पहले चरण के लिये 21 मार्च को मतदान होना था.

इटली में फंसे 218 भारतीय स्वदेश पहुंचे

कोरोना वायरस से प्रभावित इटली में फंसे 211 छात्रों समेत कुल 218 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं. विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि उनमें से सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा. उन्होंने कहा, इटली सरकार, इटली में भारतीय दल, एयर इंडिया और विदेश मंत्री एस जयशंकर के सहयोग के लिए उनका शुक्रिया. इससे पहले ईरान में फंसे 236 भारतीय नागरिक आज सुबह अपने वतन लौटे. उन सभी को जैसलमेर स्थित विशेष वार्ड में रखा गया.

कोरोना वायरस केस की संख्या  105

भारत में कोरोना वायरस केस की संख्या और बढ़ गई है. अब तक यह संख्या 105 पहुंच गई है. इनमें से अब तक 11 मरीज ठीक हो गए हैं. जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है.तीन केस केरल में बढ़े हैं, जबकि एक नया केस जम्मू-कश्मीर से आया है.

ईरान में फंसे भारतीय दिल्ली से जैसलमेर पहुंचे

प्रधानमंत्री की पत्नी को कोरोना

ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री, कनाडा के पीएम की पत्नी सोफी के बाद अब स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी भी इस वायरस की चपेट में आ गई हैं. जांच में पता चला है कि स्पेन के पीएम की पत्नी बेगोना गोमेज कोरोना पॉजिटिव हैं.वहीं इससे पहले सांचेज की केबिनेट के दो मंत्रियों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्पेन में 196 मौतों के बाद दो हफ्ते का आपातकाल भी घोषित कर दिया है.

ईरान में फंसे 234 भारतीय भारत पहुंच गए

ईरान में फंसे 234 भारतीय आज भारत पहुंच गए हैं. यह जानकारी विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट करके दी है. ईरान पश्चिमी एशिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. यहां लगभग 13 हजार लोग इस खतरनाक वायरस से प्रभावित हैं. एस जयशंकर ने बताया कि इस जत्थे में 131 छात्र और 103 तीर्थ यात्री शामिल हैं. विदेश मंत्री ने इसके लिए ईरान सरकार और भारतीय दूतावास को धन्यवाद कहा है. ईरान से विमान दिल्ली पहुंचा और यहां से फिर जैसलमेर के लिए रवाना हुआ. आर्मी के आइसोलेशन वॉर्ड में सभी आने वालों की स्क्रीनिंग की जाएगी और इसके बाद जैसलमेर के विशेष वार्ड (क्वैरंटाइन) में रखा जाएगा.

पीएम मोदी आज करेंगे  सार्क राष्ट्रों के साथ ऑनलाइन बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से निपटने की एक संयुक्त रणनीति का खाका खींचने के लिए रविवार सार्क (SAARC) राष्ट्रों की एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भारत का नेतृत्व करेंगे. यह वीडियो कांफ्रेंस शाम पांच बजे शुरू होगी. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पाकिस्तान ने भी शामिल होने की रजामंदी जाहिर की थी. पीएम मोदी ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए क्षेत्रीय सहयोग के वास्ते दक्षिण एशियाई संगठन (सार्क) राष्ट्रों द्वारा एक संयुक्त रणनीति तैयार किए जाने का शुक्रवार को प्रस्ताव किया था. इस सुझाव का सभी सदस्य देशों ने समर्थन किया था.

संसद की कार्यवाही स्‍थगित करने की मांग

बीजेपी सांसद विजय गोयल ने ट्वीट किया, मैं लोकसभा स्‍पीकर और राज्‍यसभा अध्‍यक्ष से निवेदन करता हूं कि वे कुछ महत्‍वपूर्ण बिल और बजट पारित करने के बाद कोरोना वायरस को देखते हुए संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित करने पर विचार करें.

देश के आधे राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद

कोरोना वायरस की वजह से देश के आधे राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़, जम्मू, हरियाणा और केरल भी शामिल हैं. कोरोना का प्रकोप बढ़ने की वजह से सरकार एहतियाती कदम उठा रही है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे बाहर के देशों की यात्रा न करें.

चीन के वुहान शहर से निकलकर पूरी दुनिया में दहशत फैलाने वाले कोरोना वायरस Coronavirus (COVID-19) का खौफ भारत में भी गहराने लगा है. भारत में कोरोना वायरस के मामले 100 के पार हो गए हैं. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को आपदा घोषित कर दिया है. दुनियाभर में अब तक 150000 से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका ने इसे नेशनल इमर्जेंसी घोषित कर दी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि यूरोप के देशों पर यात्रा के लिए लगाया गया प्रतिबंध अब ब्रिटेन और आयरलैंड पर भी लागू होगा. फ्रांस, ईरान, इटली समेत कई देशों ने भीड़ जमा होने और यात्रा पर रोक लगा रखी है. अमेरिका से पहले स्पेन ने अपने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है. दुनिया के कई बड़े नेता और जानी मानी हस्तियां भी इस संक्रमण के चपेट में आ गई हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने भी सावधानी के लिए अपना कोरोना टेस्ट कराया जो नेगेटिव निकला.पढ़ें कोरोना से जुड़ी हर अपडेट.......

Exit mobile version