लाइव अपडेट
चंडीगढ़ में 15 दिनों बाद दुबई से लौटे व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव मिला. इसकी जांच की जा रही है कि व्यक्ति किस- किस के संपर्क में था
भाजपा के एक करोड़ कार्यकर्ता बाटेंगे फूड पैकेट
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद भारतीय जनता पार्टी के 1 करोड़ कार्यकर्ता खाने का पैकेट बाटेंगे. एक कार्यकर्ता कम से कम 5 फूड पैकेट हर दिन बांटेगा.मैंने 10 खाने के पैकेट पुलिस कर्मचारियों को बांटने के लिए दिया है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना की गिरफ्त में
आज यह खबर आयी है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस की गिरफ्त में हैं. उनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है. उनसे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. उनकी पत्नी कैमिला आइसोलेशन में हैं. बोरिस जॉंनसन ने वीडियो जारी कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही. बोरिस ने खुद ही एक वीडियो जारी किया है और बताया है. मुझ में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है . मैं घर से कम कर रहा हूं, तकनीक बेहतर दौर में है तो मैं घर से काम कर सकता हूं. ब्रिटेन के कई लोग मिलकर इस वक्त से लड़ रहे हैं. हम इस वायरस से लड़ेंगे मिलकर इसे हरायें
पिछले 24 घंटे में 75 नये मामले सामने आये
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में 75 नये मामले सामने आये हैं और चार लोगों की मौत हुई है. प्रेस कॉन्फेंस में यह बताया गया कि आवश्यक वस्तुओं की पूरी आपूर्ति की जा रही है.
14 अप्रैल तक घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध
नागर विमानन महानिदेशालय के अनुसार घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध 14 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दिया गया हैं
10 महीने के बच्चे में कोरोना की पुष्टी
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के सजीपनडु में एक 10 महीने के बच्चे में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टी हुई है
राजस्थान में कुल मामलों की संख्या 46
जोधपुर में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टी हुई है. वह यूके से जोधपुर यात्रा के दौरान एक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया. राज्य में कुल मामलों की संख्या 46 हो गयी है.
केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला ने सभी राज्यों को दिया निर्देश
केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों औद्योगिक श्रमिकों और अन्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भोजन और आश्रय सहित पर्याप्त सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए कहा हैं.
तमिलनाडु सरकार ने 500 डॉक्टरों की नियुक्ति के दिए आदेश
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने तत्काल शामिल होने के लिए 1508 लैब तकनीशियन, 500 डॉक्टर और 1000 नर्सों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को किया नोटिस जारी
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को ईरान में फंसे 850 तीर्थयात्रियों को निकालने की मांग करते हुए नोटिस जारी किया है.
हरियाणा में कुल मामलों की संख्या 19 हुई
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या 19 हो गयी है.
शिरडी साईं ट्रस्ट ने 51 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए
श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान किए हैं
Shri Saibaba Sansthan Trust, Shirdi has donated Rs 51 Crore to Maharashtra Chief Minister's Relief Fund to fight the #COVID19 pandemic. pic.twitter.com/wTepDtH9Hw
— ANI (@ANI) March 27, 2020
तामिलनाडु में एक मौत
तामिलनाडु के तुमकुर में कोरोनावायरस से संक्रमित एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि व्यक्ति दिल्ली से आया था, जिसके बाद अब हम उनसे संपर्क करने वाले सभी लोगों की छानबीन कर रहे हैं.
A 65 year-old man who had tested positive for Coronavirus passes away in Tumakuru. He had travelled to Delhi by train on Mar 5th&returned on Mar 11.All passengers who travelled with him on the train are being traced:Dr K Rakesh Kumar, Dy Commissioner Office,Tumakuru, Karnataka
— ANI (@ANI) March 27, 2020
दिल्ली में तीन नये केस
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कल तक दिल्ली में कोरोना वायरस के 36 मामले थे, आज 39 मामले हो गए हैं.
There are a total of 39 #Coronavirus positive cases in Delhi today. 29 of them had come from outside and were kept in quarantine & 10 of these are cases of local transmission: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/AYbXGiISRX
— ANI (@ANI) March 27, 2020
राष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपाल से बातचीत की
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों को लेकर उपराष्ट्रपति के साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ बातचीत की. उन्होंने चुनौती से निपटने में स्वास्थ्य पेशेवरों और सभी लोगों के प्रयासों की सराहना की
रेपो रेट में कटौती
आरबीआई गवर्नर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोगों को बड़ी राहत दी. उन्होंने रेपो रेट में 75 बेसिस पॉइंट की कटौती की घोषणा की. रेपो रेट को 5.15 से घटाकर 4.45 कर दिया गया है. आरबीआई ने रिवर्स रीपो रेट में भी 90 बेसिस पॉइंट की कटौती करते हुए 4 प्रतिशत कर दी है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि इन फैसलों से कोरोना की चुनौती से लड़ने में मदद मिलेगी
मरीजों की संख्या 724
स्वास्थ मंत्रालय ने रिपोर्ट जारी कर बताया कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है.
Total number of #Coronavirus positive cases in the country rises to 724 (including 66 cured/discharged persons and 17 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/MHlRtSp7oG
— ANI (@ANI) March 27, 2020
शिवसेना के सांसद विधायक एक महीने की सैलरी देंगे
शिवसेन के सांसद और विधायक अपने एक महीने की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे. महाराष्ट्र में शिवसेना के 56 विधयक हैं, जबकि संस की दोनों सदनों में 22 सांसद है.
All Shiv Sena MPs and MLAs to contribute their one month's salary to Chief Minister's Relief Fund. #Coronavirus pic.twitter.com/XxVkEDMRXx
— ANI (@ANI) March 27, 2020
पुणे में तीन कोरोना मरीज को छुट्टी
पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ के नगर आयुक्त श्रवण हार्डिकर ने बताया कि शहर में 3 कोरोना वायरस मरीज़ों के सैंपल की दोबारा जांच में उनका टेस्ट नेगेटिव आया है. उन्हें आज छुट्टी दे दी जाएगी.
3 #COVID19 patients from Pune's Pimpri-Chinchwad (Maharashtra) have tested negative in their repeat samples. They will be discharged today following due process: Pimpri-Chinchwad Municipal Commissioner Shravan Hardikar (file pic) pic.twitter.com/IDUJ9TldaU
— ANI (@ANI) March 27, 2020
आरबीआई गवर्नर करेंगे मीडिया से बातचीत
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास सुबह 10 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे. इस बातचीत में दास कोरोनावायरस संकट पर आरबीआई की ओर से कुछ घोषणा कर सकते हैं.
राष्ट्रपति केरेंगे संबोधन
कोरोनावायरस के खतरे के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी राज्यों के राज्यपाल व उपराज्यपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संबोधित करेंगे.
अमेरिका में सबसे ज्यादा संक्रमित
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अमेरिका में अब तक कोरोना 82179 मरीज मिले हैं.