लाइव अपडेट
ओडिशा के नौ और जिलों में लॉकडाउन
ओडिशा सरकार ने सोमवार को कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान को गति देते हुए नौ और जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है. ऐसे में अब तक केवल पांच जिलों में लागू प्रतिबंध का दायरा बढ़कर 14 जिलों तक फैल जाएगा और राज्य की करीब साढे़ चार करोड की जनसंख्या में से 3 करोड़ लोग इसके दायरे में आएंगे.
राजस्थान में कर्फ्यू की चेतावनी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि लोग लॉकडाउन को कर्फ्यू के समान मानते हुए गंभीरता से लें अन्यथा सरकार को राज्य में वास्तव में कर्फ्यू लागू करना पड़ेगा
कर्नाटक में 31 मार्च तक लॉकडाउन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने समूचे राज्य में 24 से 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की
हिमाचल में कोरोना वायरस से पहली मौत, देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हुई
भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना से पहली मौत हुई है. बताया जा रहा है, 69 वर्षीय तिब्बती शरणार्थी अमेरिका से लौटा था, उसकी मौत हिमाचल प्रदेश के टांडा में एक अस्पताल में मृत्यु हो गई. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया वह 15 मार्च को अमेरिका से लौटे थे.
A 69-year-old Tibetan refugee, who died at a hospital in Tanda in Himachal Pradesh earlier today, has been tested positive for #coronavirus. He returned from the US on March 15: State Additional Chief Secretary (Health) RD Dhiman pic.twitter.com/BwGfUzIlO2
— ANI (@ANI) March 23, 2020
नवोदय विद्यालय चिकित्सा केंद्रों के तौर पर होंगे इस्तेमाल
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में नवोदय विद्यालयों को निर्देश दिया कि वे अपने खाली छात्रावासों को संबंधित जिला प्रशासनों को उपलब्ध कराएं जिससे वे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए किसी भी तरह के चिकित्सा केंद्रों के तौर पर इनका इस्तेमाल कर सकें
त्रिपुरा में 31 मार्च तक लॉकडाउन
त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने कोरोना वायरस के मद्देनजर कल दोपहर 2 बजे से 31 मार्च तक राज्य में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की है.
केरल में नए 28 मामले
केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने सोमवार को जानकारी दी कि राज्य में 28 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 95 तक पहुंच गई है
डॉक्टरों को मिलेगा इनाम
सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि बिहार के सभी डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ को एक महीने का बेसिक वेतन अलग से प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा
शशि थरूर ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र
केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर केंद्र सरकार को पत्र लिखकर सांसद निधि के नियमों में छूट की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि सांसद निधि का इस्तेमाल कर टेस्टिंग व स्क्रीनिंग सुविधा पर खर्च किया जा सकता है.
गौतम गंभीर ने दी चेतावनी
क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पृथक रहने के सरकार के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोग सुरक्षित रहने या जेल जाने का विकल्प चुन सकते हैं.
एएफआई ने आयोजन को टाला
एएफआई ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के कारण फेड कप के आयोजन को टाला
जम्मू कजम्मू कश्मीर में ड्रोन की सहायता से आग्रह
जम्मू कश्मीर पुलिस ने शहर के कुछ हिस्सों में ड्रोन की सहायता से सोमवार को लोगों से आग्रह किया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए दस दिन के लॉकडाउन के दौरान वे अपने घरों से बाहर न निकलें
तेलंगाना में मामलों की संख्या हुई 33
तेलंगाना में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है.यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ई. राजिंदर ने सोमवार को दी.
चंडीगढ़ में भी लगा कर्फ्यू
चंडीगढ़ संघ शासित क्षेत्र प्रशासन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार की मध्य रात्रि से कर्फ्यू लगा दिया है
सेना की कैंटीन बंद करने का फैसला
देश के 82 जिलों में सेना जवानों के अपनी यूनिट छोड़ने पर रोक लगा दी है इसके अलावा सभी सीएसडी कैंटीन को बंद करने का फैसला किया गया है
कोरोना से दुनियाभर में 15000 से ज्यादा मौत
कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया भर में 15,000 से ज्यादा लोगों की मौत, भारत में घरेलू उड़ानें बंद
असम लॉकडाउन
असम मंगलवार शाम छह बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा
मध्य प्रदेश के 36 से अधिक जिले लॉकडाउन
कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर मध्यप्रदेश में 36 से अधिक जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के छह मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें पांच जबलपुर तथा एक मरीज भोपाल का है.
महाराष्ट्र में बस सेवा बंद
कोरोना को खतरें को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बस सेवाएं बंद करने का फैसला लिया हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र की लगी सीमा से सभी बॉर्डर सील. इमरजेंसी में ही प्राइवेट गाड़ियां चलेगी.
लद्दाख में 31 मार्च तक लॉकडाउन
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए संघ शासित क्षेत्र लद्दाख में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन रविवार रात आठ बजे से प्रभावी हुआ और 31 मार्च अपराह्न छह बजे तक रहेगा
मंगलवार से देश में घरेलू उड़ानों पर रोक
कोरोना को देखते हुए घरेलू उड़ान रोकने का लिया फैसला . मंगलवार आधी रात से लागू होगा फैसला
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल का सुझाव
डियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की नेशनल टास्क फोर्स ने कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल का सुझाव दिया
हरियाणा के 15 जिलों में लॉकडाउन घोषित
हरियाणा ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शेष 15 जिलों में भी मंगलवार से 31 मार्च तक लॉकडाउन लागू किया.
12 नयी प्रयोगशाला पंजीकृत - स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया 12 प्रयोगशाला श्रृंखलाएं पंजीकृत की गई हैं और उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है. इन 12 के देश भर में 15,000 संग्रह केंद्र हैं
देश में अब तक 415 मामले -स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ो के अनुसार देश में 415 मामलों की पुष्टी हुई है.23 रोगियों को छुट्टी दी गई, 8 की मौत की सूचना दी है.
19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण तालाबंदी- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने कहा की 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की गई है. 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुछ हिस्सों को लॉकडाउन के तहत रखा गया है
पश्चिम बंगाल में कोरोना से पहली मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोना से पहली मौत हुई है. मृतक ने कोई भी विदेश यात्रा नहीं की थी. 13 मार्च से था बीमार
कर्मचारियों का वेतन न काटा जाए: मंत्रालय
कोरोना वायरस के चलते श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है कि निजी व सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों का वेतन ना काटा जाए
लोकसभा सदस्यों ने ताली बजाकर आभार जताया
लोकसभा सदस्यों ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने में योगदान दे रहे लोगों का सोमवार को सदन में ताली बजाकर आभार जताया. लोकसभा अध्यक्ष ने रविवार को प्रधानमंत्री के आह्वान पर ‘जनता कर्फ्यू' के दौरान पूरे देश में शाम पांच बजे लोगों की ओर से ताली, थाली और घंटी बजाकर आवश्यक सेवाकर्मियों का आभार प्रकट किए जाने का उल्लेख किया.
राजस्थान में व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर रोक
राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये निषेधाज्ञा के तहत अब पांच या इससे ज्यादा व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है और इसके उल्लंघन पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिये हैं
तमिलनाडु में लॉकडाउन घोषित
कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिये तमिलनाडु में मंगलवार शाम छह बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. जिलों की सीमाएं बंद हो रही हैं, जरूरी चीजों की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
पुडुचेरी में 31 मार्च तक कर्फ्यू
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केन्द्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी में सोमवार रात नौ बजे से 31 मार्च तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने यह जानकारी दी.
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
कोरोना वायरस के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी
उत्तराखंड में सभी राज्यों की सीमाएं जल्द सील होंगी
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा निजी वाहनों की आवाजाही की अनुमति है.क्योकि लोग उत्तराखंड में अपने घरों में आ रहे है.लेकिन हम बहुत जल्द ही राज्य की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर देंगे
पंजाब में कर्फ्यू लागू
पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार को कर्फ्यू लागू कर दिया। ऐसा बड़ा कदम उठाने वाला देश का यह पहला राज्य है
केरल में पादरी गिरफ्तार
चलाकुडी में नित्य सहाय मठ चर्च में प्रार्थना के लिए लोगों को इकट्ठा करने के आरोप में पादरी को गिरफ्तार कर लिया गया है
Kerala: Priest of Nithya Sahaya Matha Church in Chalakudi arrested for conducting holy mass, as it violates a restriction on large gatherings due to view of Coronavirus pic.twitter.com/EssMeiqU8w
— ANI (@ANI) March 23, 2020
24 मार्च से एम्स में ओपीडी बंद
एम्स ने 24 मार्च से विशिष्ट सेवाओं समेत ओपीडी को बंद करने का फैसला किया है. सभी नये मरीजों और फॉलो अप पंजीकरण भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे
सर्वदलीय दल की बैठक में फैसला
संसद सत्र को छोटा करनो के लिए आज सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि वित्त विधेयक पास होने के बाद दोंनों सत्र को स्थगित कर दिया जायेगा.
PM मोदी ने बात की अपील
पीएम मोदी ने मीडिया हाउस के मालिकों से बात करके कोरोना वायरस की इस जंग में मीडिया का सहयोग मांगा है. पीएम ने कहा कि कोरोना से संबंधित स्टोरी में #stayathome लगाकर खबर आगे बढ़ायें, जिससे कोरोना को लेकर लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक किया जाये. साथ ही पीएम ने अनुरोध किया है कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए और इम्यूटिनिटी बढ़ाने के लिए क्या करें, इसे बतायें
Lockdown के दौरान फंसे हुए यात्री रिटायरिंग रूम में रहेंगे
Lockdown के दौरान फंसे हुए रेल यात्री सेवाएं सामान्य होने तक रिटायरिंग रूम में ठहर सकते हैं. इस बारे में रेल मंत्रालय ने स्टेशन मास्टरों को आदेश भेजा है.
पैरोल के लिए कमेटी बनाने का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद कैदियों के बेल और पैरोल देने के लिए राज्य सरकार से एक कमेटी बनाने के लिए कहा है. यह कमेटी तय करेगी की किस श्रेणी के अपराधी को बेल दिया जाये. सुप्रीम कोर्ट ने जेलों में भीड़ कम करने के इरादे से कहा कि ऐसे कैदियों को पेरोल दिया जा सकता है जिन्हें सात साल तक की सजा हुई है या जिन पर इतनी अवधि की सजा के अपराध के लिए अभियोग निर्धारित हुये हैं.
Supreme Court on overcrowding in jails: We direct each state govt to constitute a high power committee comprising of Law Secretary and Chairman of State Legal Service Authority to determine which class of convicts or undertrials can be released on parole or interim bail
— ANI (@ANI) March 23, 2020
SC में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए सुनवाई की तैयारी
कोरोना वायरस के कारण सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई की तैयारी चल रही है. कोर्ट जरूरी मुद्दों पर लाइव सुनवाई करेगी.
The Supreme Court makes preparations for hearing of matters through video conferencing for the first time, due to #COVID19. pic.twitter.com/ie3VfxNz64
— ANI (@ANI) March 23, 2020
जेल में बंद पात्र दोषियों को पैरोल दी जायेगी- दिल्ली सरकार
कोविड-19 प्रकोप के मद्देनजर जेलों को खाली करने के मकसद से पात्र दोषियों को विशेष पेरोल या फरलो दी जाएगी
ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट पर लगाई रोक
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोविड-19 प्रकोप के मद्देनजर हवाई यातायात नियंत्रकों के लिए ट्यूब प्रक्रिया के जरिए ‘ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट' पर 27 मार्च तक रोक लगाई.
दिल्ली में अब तक 30 कोरोना पॉजिटिव केस- सीएम
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब तक कोरोना के 30 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से 23लोग विदेश से लौटे हैं और अन्य 7 इनके परिवार के सदस्य हैं. वर्तमान में दिल्ली की स्थिति नियंत्रण में है. सभी से अनुरोध है कि लॉकडाउन का पालन करें.
In Delhi, there are 30 cases-23 people who returned from abroad, 7-the family members of the positive cases. Currently, the situation in Delhi is under control. Urge all to follow the lockdown so that the situation is not out of control: Delhi CM Arvind Kejriwal (file pic) pic.twitter.com/GScuy7qeDn
— ANI (@ANI) March 23, 2020
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 415 हुई
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 396 से बढ़कर 415 हो गयी है. वहीं, सात लोग अब तक इस बीमारी से मर चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 17,493 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है.
The number of positive cases of Coronavirus has increased by 19 since yesterday. Total number of positive cases stands now at 415. https://t.co/kTrI1hMzKl
— ANI (@ANI) March 23, 2020
लॉकडाउन पर लोगों की लापरवाही से नाराज हुए मोदी
पीएम मोदी लॉकडाउन पर लोगों की लापरवाही से नाराज होकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.'
लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2020
संसद सत्र में भाग नहीं लेगी शिवसेना
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते उनकी पार्टी के सांसद सत्र में भाग नहीं लेंगे. इससे पहले, कोरोना के कारण समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद में भाग नहीं लेनेे की घोषणा की थी.
लखनऊ में CAA-NRC प्रदर्शन बंद
लखनऊ के घंटाघर के पास CAA-NRC के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने ये फैसला कोरोना वायरस की वजह से लिया है. इससे पहले योगी सरकार ने यूपी के 16 जिलों में लॉकडाउन का फैसला लिया है. जिसमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है.
दिल्ली में ओला उबर सेवा बंद
दिल्ली सरकार के लॉक डाउन फैसले के कारण कैब कंपनी ओला और उबर ने कुछ दिनों के लिए अपनी सेवा को बंद की. कंपनी सरकार से बातचीत के बाद आगे की योजना पर काम करेगी.
Delhi: Amid the lockdown announced by the Delhi government, cab operator Uber temporarily suspends all ride services in the city. pic.twitter.com/w6UD9RRw8s
— ANI (@ANI) March 23, 2020
CM केजरीवाल बोले- हम मिलकर हराएंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम कोरोना को मिलकर हराएंगे.
आज से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू। मेरे दिल्लीवासियों, आपने व्यक्तिगत परेशानी उठाकर पल्यूशन को हराने के लिए Odd Even कर दिखाया। आपने डेंगू के खिलाफ महा अभियान को अपनाया। मुझे विश्वास है Covid-19 से अपने परिवार को बचाने के लिए आप लॉकडाउन में भी अपना सहयोग दे कर इस लड़ाई को जीतेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2020
शाहीन बाग का देखें हाल
दिल्ली में लॉकडाउन का असर शाहीनबाग में नजर आ रहा है. यहां प्रदर्शनकारियों की संख्या कापी कम हो गई है. यहां सीएए के खिलाफ पिछले तीन माह से प्रदर्शन जारी है. कई लोग अपनी जगह पर चप्पल रख कर चले गए हैं.
Delhi: Number of anti-CAA protesters at Shaheen Bagh has reduced significantly amid lockdown announced in the state in view of #Coronavirus till 31st March and the 'Janta Curfew' that was observed yesterday. pic.twitter.com/6fN1q2w5FK
— ANI (@ANI) March 23, 2020
मेट्रो-रेलवे-बस स्टेशन बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
कोरोना के कहर की वजह से देश के ज्यादातर राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है. दिल्ली में लॉकडाउन का असर सुबह से दिखने लगा. मेट्रो स्टेशन बंद हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. जगह-जगह पुलिस बैरिकेड लगे हैं और हर आने-जाने से पूछताछ हो रही है. दिल्ली के सातों जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन जारी रहेगा.
Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal has announced a lockdown in the state from 6 AM today till 31st March in view of #COVID19. Visuals from Kapas Hera where police have barricaded the movement of vehicles between Delhi and Gurugram. pic.twitter.com/H4IB6HEtf3
— ANI (@ANI) March 23, 2020
कनाडा का ओलंपिक में हिस्सा लेने से इनकार
कनाडा ने घोषणा किया है कि वह इसी साल जापान में होने वाले ओलंपिक खेलों में अपने खिलाड़ियों और टीम को नहीं भेजेगा. इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजोआबे ने कहा था कि अगर ओलंपिक खेलों को अगर पूरी तरह से आयोजित नहीं किया जा सकता है तो इसकी तारीख को आगे बढ़ा देना एक विकल्प हो सकता है. उन्होंने कहा था कि ऐसी स्थिति में फ़िलहाल खेलों को स्थगित करने के विकल्प पर विचार करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं दिख रहा. लेकिन उन्हें रद्द करना तो विकल्प नहीं हो सकता.
अमेरिका में कोरोना का कहर
अमरीका में कोरोना कहर बरपा रखा है. बीते 24 घंटे में यहां 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों का आंकड़ा भी 300 पार कर गया है. अमरीकी सीनेटर रैंड पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. पॉल केंटकी से रिपब्लिकन सीनेटर हैं.
More than 100 #Coronavirus deaths in the United States in 24 hours, reports AFP news agency quoting Johns Hopkins tracker
— ANI (@ANI) March 22, 2020
ईरान ने अमरीका की मदद ठुकरायी
ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से पैदा हुए संकट के बीच लंबे समय से दुश्मन रहे अमरीका ने मानवीय सहायता की पेशकश की थी. ईरान ने इस पेशकश को खारिज कर दिया है. मध्य-पूर्व में ईरान कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज़्यादा प्रभावित है. अब तक यहां 21,638 लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं और 1,685 लोगों की मौत हो चुकी है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयतोल्लाह खामेनई ने कहा, अमरीका ने कोरोना वायरस की महामारी के बीच कई बार मदद की पेशकश की. यह अजीब है क्योंकि अमरीका खुद ही कमियों से जूझ रहा है. दूसरी तरफ इन पर इस वायरस को पैदा करने का भी आरोप है.
जर्मनी की चांसलर मर्केल को क्वॉरन्टीन में रखा गया
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को क्वॉरन्टीन में रखा गया है. वो एहतियातन क्वॉरंटीन में गई हैं क्योंकि उनका कोरोना वायरस से संक्रमित एक डॉक्टर से संपर्क हुआ था. प्रवक्ता ने कहा कि चांसलर मर्केल घर से ही सारा काम देखेंगी. जर्मनी में सरकार ने दो ज़्यादा लोगों के मिलने पर पाबंदी लगा दी है. यह पाबंदी घर और बाहर दोनों जगहों पर दो हफ्ते के लिए है.
चीन से आगे निकला इटली
दुनिया में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा मौतों के मामले में इटली सबसे आगे है. इससे पहले इटली में शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 793 लोगों की मौतें दर्ज की गई थीं. इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में भी हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. इटली में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 60 हजार के करीब पहुंच चुका है.