लाइव अपडेट
केजरीवाल बोले - लॉकडाउन के 18 दिन शेष, गीता पढ़िए
दिल्ली को लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का आग्रह करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा- 18 दिन बचे हैं, गीता पढ़िए. केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री ने जब बंद की घोषणा की थी तो उन्होंने सबसे जहां हैं वहीं रहने का अनुरोध किया था. अगर आप इसका पालन नहीं करेंगे तो बंद विफल हो जाएगा.
कोरोना वायरस को लेकर बढ़ी चिंता, राजनाथ के आवास पर केंद्रीय मंत्रियों की हाई लेवल मीटिंग
कोरोना वायरस को लेकर देश में चिंता बढ़ती जा रही है. लगातार नये केस सामने आ रहे हैं और मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. इस गंभीर स्थिति में केंद्रीय मंत्रियों की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हाई लेवन मीटिंग हुई. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य वरिष्ठ मंत्री भी शामिल थे.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 106 नये मामले, 6 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 106 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के अनुसार इस समय भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 979 हो गयी है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से हैं, वहां संक्रमित लोगों की संख्या 183 हो गयी है और 6 लोग की मौत हो गयी है. दूसरे नंबर पर सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल रहा है, जहां 174 लोग संक्रमित हैं और 1 की मौत हुई है.
स्पाइसेजट का पायलट कोरोना की चपेट में
बढ़ते वक्त के साथ देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अबी जामकारी आई है कि स्पाइसेजट का पायलट कोरोना संक्रमित पाया गया है. जानकारी के मुताबिक, उसने मार्च में एक बार भी इंटरनेशनल विमान नहीं उड़ाया. आखिरी बार 21 मार्च को दिल्ली से चेन्नई आया था.
A First Officer with SpiceJet has tested positive for COVID-19. Test report came on March 28. He did not operate any international flight in March 2020. Last domestic flight he operated was on March 21 from Chennai to Delhi&since then he had quarantined himself at home:SpiceJet pic.twitter.com/815Wn7p1By
— ANI (@ANI) March 29, 2020
एक दिन का वेतन दान करेंगे सीबीआई अधिकारी
देश की प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने नवगठित प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत (पीएम-केयर्स) कोष में एक दिन का वेतन दान देने का फैसला किया है. एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि कोष का गठन होने के फौरन बाद यह फैसला लिया गया. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में करीब 6,000 अधिकारी हैं.
लॉकडाउन के लिए केंद्र हुआ सख्त
केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि जो लोग भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए एक जगह से दूसरी जगह गए हैं, उन्हें कम से कम 14 दिन के लिए आइसोलेट किया जाये. लॉकडाउन के बीच देखा गया है कि प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में एक जगह से दूसरी जगह गए हैं. सभी राज्यों सरकारों को सीमाएं सील रखने के लिए कहा गया है. सभी राज्यों को यह भी कहा गया है कि हाइवे पर भी किसी तरह का आवगमन नहीं होना चाहिए. जरूरत मंदों को खाना और आश्रय की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.
Center directs States to ensure no movement of people across cities. All arrangements be made for migrant labourers at their place of work including timely payment of wages. Action should be taken against those asking students/labourers to vacate: Govt of India. #COVID19 pic.twitter.com/8sXiiHvfIo
— ANI (@ANI) March 29, 2020
जेएसडब्ल्यू समूह ने दिया 100 करोड़ दान
देश की नामी स्टील कंपनी जेएसडब्ल्यू समूह ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिये देश के आपदा प्रबंधन कोष में 100 दान दिया.
JSW Group commits Rs 100 crores as a direct contribution towards the #PMCaresFund #COVID19 pic.twitter.com/oRNXsKNGmE
— ANI (@ANI) March 29, 2020
उपराष्ट्रपति ने की दान करने की अपील
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उच्च सदन के सदस्यों सहित सभी देशवासियों से कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिये देश के आपदा प्रबंधन कोष में उदारतापूर्वक दान देकर सहयोग करने की अपील की है. राज्यसभा सचिवालय द्वारा रविवार को जारी बयान में नायडू ने राज्यसभा सदस्यों से सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान हेतु स्थापित कोष में सांसद निधि से कम से कम एक करोड़ रुपये सहयोग के रूप में देने की अपील की है.
प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए रेलवे और AAI आया आगे
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा रेलवे ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए रेलवे के 13 लाख कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन जोकि 151 करोड़ रुपये के बराबर होगा, प्रधानमंत्री राहत कोष को दान करेंगे. रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगदि एक महीने का अपना वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष को दान करेंगे.
महाराष्ट्र में एक और मौत
महाराष्ट्र के मुंबई में 40 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है जिसकी शनिवार को मौत हो गई थी. इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या सात हो गई है. बता दें कि महाराष्ट्र में ही संक्रमण के बसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
CBSE ने दिया 21 लाख का दान
CBSE ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 21,00,000 रुपये का योगदान करने का फैसला किया है. कई कर्मचारी अपनी सैलरी दान करने के लिए स्वेच्छा से आगे आए हैं. समूह ए के कर्मचारियों ने दो दिन का वेतन और समूह बी और सी के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन दान किया है.
दिल्ली सरकार के कई स्कूलों को अस्थायी आश्रय घरों में बदले
कोरोना को देखते हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच बेघर और प्रवासी श्रमिकों को रहने के लिए दिल्ली सरकार के कई स्कूलों को अस्थायी आश्रय घरों में परिवर्तित किया जा रहा है. पटपड़गंज और गाजीपुर में स्कूलों से देखें नजारा. इसी बीच खबर ये भी है कि दिल्ली के आनंद विहार और धौलाकुंआ बस स्टैंड पर अभी भी हजारों की भीड़ जुटी है.
A number of Delhi govt schools are being converted into temporary shelter homes to accommodate the homeless & migrant workers amid nationwide #CoronavirusLockdown. Visuals from Patparjanj & Ghazipur state govt schools. pic.twitter.com/1D7tpEQzpD
— ANI (@ANI) March 29, 2020
आपात स्थितियों से निपटने के लिए 10 समूह
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा vs विभिन्न आपात स्थितियों से निपटने के लिए 10 समूह बनाए हैं. डॉ. मिश्रा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक प्रधानमंत्री कार्यालय में चल रही है.
पीएम मोदी की 'मन की बात'
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं. मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी से लड़ने के दौरान जो भी असुविधा हुई उसके लिए माफी मांगता हूं. कोरोना वायरस ने दुनिया को कैद कर दिया है. हर किसी को चुनौती दे रहा है. ये वायरस इंसान को खत्म करने पर उतारू है. इसलिए एकजुट होकर संकल्प लेना है, इसे हराना है.कहा कि अगर आप लॉकडाउन का नियम तोड़ेंगे तो बचना मुश्किल हो जाएगा. दुनिया में सभी सुख का साधन स्वास्थ्य है. इस लड़ाई के अनेकों योद्धा घरों में नहीं घरों के बाहर रहकर काम कर रहें हैं. वो योद्धा हैं. ऐसे साथी जो कोरोना को पराजित कर चुके हैं. वो हीरो हैं, योद्धा हैं. हमारी नर्स बहनें योद्धा हैं . प्रधानमंत्री कहा है कि कुछ लोगों को लगता है की वो लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं तो ऐसा करके वो मानो जैसे दूसरों की मदद कर रहे हैं, ये भ्रम पालना सही नहीं है. ये लॉकडाउन आपके खुद के बचने के लिए है. आपको अपने को बचाना है, अपने परिवार को बचाना है.मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हमारे जो फ्रंटलाइन सोल्जर हैं उनसे आज हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है. पीएम ने कहा कि डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ से हमें सीखने की जरूरत है. पीएम ने कहा कि कोरोना को हराने वाले साथियों से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है.
The battle against #COVID19 is a tough one and it did require such harsh decisions. It is important to keep the people of India safe: PM Narendra Modi #MannKiBaat https://t.co/lJQsVv8S3k
— ANI (@ANI) March 29, 2020
कोरोना से स्पेन की राजकुमारी की मौत
कोरोना वायरस के संक्रमण से स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत हो गई. वे 86 साल की थीं. उनके भाई प्रिंस सिक्सटो एनरिके डी बॉरबोन ने एक फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. राजकुमारी की मौत 26 मार्च को हुई. नोवस कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनका इलाज चल रहा था. पूरी दुनिया में किसी रॉयल फैमिली से यह पहली मौत है. देश-दुनिया के कई लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं लेकिन मौत के मामले में स्पेन से यह बड़ी खबर सामने आई है.
Princess Maria Teresa of Spain becomes first royal to die from COVID-19
— ANI Digital (@ani_digital) March 29, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/6DPQ0dIa7r pic.twitter.com/uc69sLASqz
25 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामले 979 पहुंच गये हैं. इसमें से 25 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 86 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. शनिवार को मृतकों का आंकड़ा 19 था.
Total number of #Coronavirus cases in the country rises to 979(including 86 cured/discharged and 25 deaths): Union Health Ministry pic.twitter.com/U6WV7BjCbb
— ANI (@ANI) March 29, 2020
मध्य प्रदेश में किशोरी समेत पांच और लोगों में संक्रमण की पुष्टि
मध्य प्रदेश में रविवार तड़के उज्जैन की 17 वर्षीय किशोरी समेत पांच और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही, सूबे में इस संक्रमण की जद में आये लोगों की संख्या बढ़कर 39 हो गयी है. इनमें से दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है. इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के नये मरीजों में उज्जैन की 17 वर्षीय किशोरी के अलावा इंदौर का 21 वर्षीय युवक और 38 से 48 वर्ष के बीच के तीन पुरुष शामिल हैं. गौरतलब है कि यह पहली बार है जब सूबे के युवाओं में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुलेटिन में बताया गया कि ये पांचों मरीज स्थानीय स्तर पर ही कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आये थे. इन्होंने पिछले दिनों कोई यात्रा नहीं की थी.
श्रीनगर-अहमदाबाद में मरीज की मौत
अभी-अभी की जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 के मरीज की श्रीनगर के एक अस्पताल में मौत. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई. वहीं अहमदाबाद में भी 45 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है. गुजरात में मृतकों की संख्या पांच हुई. बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11 हुई.
महाराष्ट्र से मेरठ लौटा शख्स पाया गया कोरोना पॉजिटिव, चार चपेट में आए
यूपी के मेरठ में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हाल ही में महाराष्ट्र के अमरावती से लौटे एक शख्स को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. इस व्यक्ति के परिवार के चार अन्य लोगों के कोरोनावायरस टेस्ट भी पॉजिटिव आए हैं.
A person who had come back from Maharashtra's Amravati and four other members of his family have tested positive for #Coronavirus in Meerut. More details awaited.
— ANI UP (@ANINewsUP) March 29, 2020
ईरान से लाए गए 275 भारतीय
ईरान में दहशत में जी रहे 275 भारतीय नागरिकों को लेकर इक विमान आज जोधपुर पहुंचा. सभी नागरिकों को भारतीय सेना के वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी ईरान से 277 नागरिकों को एयरलिफ्ट किया गया था. ईरान में कोरोना के मामले लगातार बढ रहे हैं.
Rajasthan: Another batch of 275 Indian citizens brought in from Iran, reach Jodhpur. They would be kept at the Indian army's wellness centre. 277 Indians evacuated earlier this month from Iran are already lodged at this centre. #Coronavirus pic.twitter.com/4ifWr539X8
— ANI (@ANI) March 29, 2020
चीन में संक्रमण के 45 नए मामले
चीन में 28 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार यह 27 मार्च की तुलना में कम है. 27 मार्च को संक्रमण के 54 मामले सामने आए थे. रविवार को चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि 45 में एक संक्रमित व्यक्ति विदेश से लौटा था. शनिवार को चीन में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई. सारी मौतें चीन के वुहान शहर में हुई है. इसी शहर में पहली बार कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला सामने आया था. चीन में अब तक कोरोना से 3,300 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे संक्रमण के 81,439 मामले सामने आए हैं.
भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं
फिलहाल भारत संक्रमण के तीसरे चरण में नहीं है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वैज्ञानिक डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर ने संक्रमण के सामुदायिक प्रसार (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) से स्पष्ट इनकार किया है. उन्होंने कहा, अलग से रैंडम सैंपलिंग जरूरी नहीं है. अभी तक कोरोना के सामुदायिक प्रसार के कोई सुबूत नहीं मिले हैं. लगातार नए लैब मंजूर किए जा रहे हैं. अमेरिका से पांच लाख से ज्यादा किट आ चुके हैं.
ICMR finds 10% SARI patients positive for COVID-19, no community transmission yet
— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/nPGxqTBe5M pic.twitter.com/76oOZ6hiL8
नोएडा: संक्रमित लोगों को 28 दिन की पेड लीव
नोएडा प्रशासन ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को 28 दिन की पेड लीव (भुगतान सहित छुट्टी) देने का निर्देश दिया है. इसमें फैक्ट्रियों और कारखानों में काम करने वाले, दुकानों पर काम करने वाले और दिहाड़ी मजदूरों को भी शामिल किया गया है.
In Gautam Buddh Nagar district, salaries under certain circumstances must be paid to the labours/employees during the #CoronavirusLockdown. Else law will take its own course under the National Disaster Management Act 2005: District Magistrate Gautam Buddh Nagar, BN Singh pic.twitter.com/h0ugdVtLA6
— ANI UP (@ANINewsUP) March 29, 2020
पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात'
पीएम मोदी अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' में आज यानी 29 मार्च को देशवासियों से रुबरू होंगे. कोरोना वायरस की महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस रेडियो कार्यक्रम पर सबकी नजरें हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम के जरिए इस महामारी के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन और किसानों को हो रही समस्याओं के निराकरण को लेकर बात कर सकते हैं.
Tune in tomorrow at 11.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020
Tomorrow’s episode will be focused on the situation prevailing due to COVID-19. #MannKiBaat pic.twitter.com/wWybvdLW8k
दुनिया भर में छह लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
जॉन्सहॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकडों के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार लोगों की संख्या छह लाख से ज्यादा हो गई है. सबसे ज़्यादा संक्रमण वाले पांच देश ये हैं: 01. अमरीका-104,865, 02. इटली- 86,498, 03. चीन- 81,996, 04. स्पेन- 72,248, जर्मनी- 53,340
बीएसएफ में मिला कोरोना पॉजिटिव अफसर
सीमा सुरक्षा संगठन यानी बीएसएफ में कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आया है. मध्य प्रदेश के टनकपुर में तैनात एक बीएसएफ अफसर कोरोना पॉजिटिव मिला है. बताया जा रहा है कि अफसर की पत्नी 15 दिन पहले ब्रिटेन से लौटी थी. बहरहाल, यह अफसर 15 से 19 मार्च के बीच एडीजी, आईजी रैंक के अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुका है. अब सभी अफसरों को क्वारनटीन किया गया है.