19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19: भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना, अब तक 437 की मौत, आपके राज्य में कितने, देखें पूरी सूची

Coronavirus Covid-19 Live Update, coronavirus india lockdown, coronavirus cases in india: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1007 नए केस मिले हैं और 23 लोगों की मौत हुई है. अब देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 13387 हो गए हैं. वहीं दुनिया की बात करें तो कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,43,000 पार कर गई है जबकि 21 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. अमरीका में मरने वालों की संख्या 32,000 पार कर गई है.

भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1007 नए केस मिले हैं और 23 लोगों की मौत हुई है. अब देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 13387 हो गए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 17 अप्रैल सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 437 हो गई है. 1749 मामले ऐसे हैं जिसमें लोग ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र देश का सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. जहां संक्रमण के 3205 मामलों की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण अभी तक 194 लोगों की जान जा चुकी है.

Also Read: Nature मैगजीन की कोरोना पर लेटेस्ट रिपोर्ट डराने वाली है, दिखने में स्वस्थ इंसान से फैल रहा वायरस, बाद में आते हैं लक्षण

वहीं दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़कर 1640 हो गए हैं. दिल्ली में 38 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है, जहां संक्रमण के 1267 मामले सामने आए हैं और चौथे स्थान पर राजस्थान है, जहां संक्रमण के 1131 मामले हैं. वहीं दुनिया की बात करें तो कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,43,000 पार कर गई है जबकि 21 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. अमरीका में मरने वालों की संख्या 32,000 पार कर गई है. यहां 6,40,000 से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं.इटली दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश. इटली में मरने वालों की संख्या 22 हजार के पार है जबकि एक लाख 68 हजार से अधिक संक्रमित. स्पेन में मरने वालों की संख्या 19 हजार के पार जबकि संक्रमण के एक लाख 84 हजार मामले हैं.

Also Read: Sunny Leone ने डायपर को बनाया मास्क, तो फैंस बोले- वाह ! क्या आइडिया है

फ्रांस में मरने वालों की संख्या 17 हजार से अधिक जबकि संक्रमण के एक लाख 47 हजार मामले हैं. ब्रिटेन में मृतकों की संख्या 13 हजार के पार जा चुकी है जबकि संक्रमण के मामले एक लाख चार हजार से अधिक है. बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन है जो तीन मई को समाप्त होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन ग्लोबल आउटब्रेक अलर्ट और रेस्पॉन्स टीम के चेयरमैन डेल फिशर ने कोरोना से लड़ाई में भारतीय भूमिका की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में भारत जैसे घनी आबादी वाले देशों की सामुदायिक भागीदारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. आइए देखते हैं कि भारत के किस राज्य में कोरोना के कितने केस हैं, कितने ठीक हो चुके हैं और कहां कितनी मौत हुई है. देखें पूरी सूची.

फ्रांस में मरने वालों की संख्या 17 हजार से अधिक जबकि संक्रमण के एक लाख 47 हजार मामले हैं. ब्रिटेन में मृतकों की संख्या 13 हजार के पार जा चुकी है जबकि संक्रमण के मामले एक लाख चार हजार से अधिक है. बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन है जो तीन मई को समाप्त होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन ग्लोबल आउटब्रेक अलर्ट और रेस्पॉन्स टीम के चेयरमैन डेल फिशर ने कोरोना से लड़ाई में भारतीय भूमिका की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में भारत जैसे घनी आबादी वाले देशों की सामुदायिक भागीदारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

Also Read: Coronavirus LIVE Update Bihar : बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 83 हुई, छह माह की बच्ची में मिला संक्रमण

आइए देखते हैं कि भारत के किस राज्य में कोरोना के कितने केस हैं, कितने ठीक हो चुके हैं और कहां कितनी मौत हुई है. देखें पूरी सूची.

राज्य कुल केस डिस्चार्ज मौत
1 आंध्र प्रदेश 534 20 14
2 अंडमान निकोबार 11 10 0
3 अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
4 असम 35 5 1
5 बिहार 80 37 1
6 चंडीगढ़ 21 9 0
7 छत्तीसगढ़ 33 23 0
8 दिल्ली “1 640″ 51 38
9 गोवा 7 6 0
10 गुजरात 930 73 36
11 हरियाणा 205 43 3
12 हिमाचल प्रदेश 35 16 1
13 जम्मू-कश्मीर 314 38 4
14 झारखंड 28 0 2
15 कर्नाटक 315 82 13
16 केरल 395 245 3
17 लद्दाख 18 14 0
18 मध्य प्रदेश “1 120″ 64 53
19 महाराष्ट्र 3205 300 194
20 मणिपुर 2 1 0
21 मेघालय 7 0 1
22 मिजोरम 1 0 0
23 ओडिशा 60 19 1
24 पुदुचेरी 7 1 0
25 पंजाब 186 27 13
26 राजस्थान 1131 164 3
27 तमिलनाडु “1 267″ 180 15
28 तेलंगाना 700 186 18
29 त्रिपुरा 2 1 0
30 उत्तराखंड 37 9 0
31 उत्तर प्रदेश 805 74 13
32 पश्चिम बंगाल 255 51 10
टोटल “13 387*” 1749 437

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें