कोरोनावायरस के खौफ में अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप बोले- मैं भी अपनी जांच कराउंगा
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनियाभर में भयानक रूप लेता जा रहा है. अभी तक सौ से ज्यादा देश इसकी चपेट में आ चुके हैं.अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस घातक वायरस को देखते हुए बड़े कदम उठाए हैं.
वाशिंगटनः चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनियाभर में भयानक रूप लेता जा रहा है. अभी तक सौ से ज्यादा देश इसकी चपेट में आ चुके हैं.अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस घातक वायरस को देखते हुए बड़े कदम उठाए हैं. उन्होंने अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. ट्रंप ने कहा, आने वाले कुछ हफ्तों में हम सभी को कुछ बदलाव और बलिदान करने होंगे, लेकिन इन अल्पावधि बलिदानों से लंबे समय के लिए लाभ मिलेंगे. अगले 8 हफ्ते महत्वपूर्ण हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कोरोना वायरस का टेस्ट करा सकते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें फ्लू के लक्षण नहीं हैं. ट्रंप ने कहा, मैंने यह नहीं कहा कि मैं टेस्ट नहीं करवाऊंगा लेकिन यह इसलिए नहीं है कि मैं किसी से मिला था या नहीं.
To unleash the full power of the Federal Government in this effort, today I am officially declaring a National Emergency. pic.twitter.com/yu2GBcxWD6
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 13, 2020
दरअसल ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के प्रेस सेक्रटरी से मिलने के बाद ट्रंप के टेस्ट की बात उठी थी. ट्रंप से मिलने के बाद बोलोसोनारो के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दुनिया के कई देशों में बड़े नेता भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और वह कुछ दिन पहले ही इवांका ट्रंप से मिले थे. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. इसके बाद उन्होंने वर्क फ्रॉम होम करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि कोरोनावायरस ने अबतक करीब 5000 लोगों की जान ले ली है. एक लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं. चीन के बाद इटली में इस वायरस के चलते सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे इटली में हजार से ज्यादा तो वहीं अमेरिका में भी 40 लोगों की मौत कोरोनावायरस के कारण हुई है.
Embassy of India in United States of America (USA) issues advisory for Indian students in the context of #CoronavirusPandemic. #COVID19 pic.twitter.com/i2DgWPw3Jd
— ANI (@ANI) March 14, 2020
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस से मौत का पहला मामला कलबुर्गी में सामने आया था. 79 साल के शख्स की संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई. वहीं, दूसरा मामला शुक्रवार शाम दिल्ली में सामने आया. यहां डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक 69 साल की महिला की वायरस के चपेट में आने से मौत हो गई. महिला के शरीर में उसके बेटे से यह वायरस फैला था. देश में अब तक इसके कुल 82 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 10 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि नेशनल इमरजेंसी दो बहुत बड़े शब्द हैं. उन्होंने कहा कि उनके इस कदम से अमेरिकी सरकारी पूरी शक्ति का इस्तेमाल इस बीमारी से लड़ने में हो सकेगा. ट्रंप के इस कदम ने अमेरिकी प्रशासन के लिए मानो कुबेर का खजाना खोल दिया है. नेशनल इमरजेंसी लागू होने से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ट्रंप प्रशासन 50 अरब डॉलर यानी कि लगभग 37 खरब रुपये का इस्तेमाल कर सकेगा.
इससे पहले कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप से अमेरिका की सभी यात्राओं पर 30 दिन के लिए बैन लगा दिया है. अमेरिका का यह फैसला विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किए जाने के एक दिन बाद आया. यूरोपीय देश इटली ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए ही अपने यहां पूरी तरह ‘लॉकडाउन’ घोषित कर दिया है. वहीं खाड़ी देशों ने भी अपने यहां विदेशियों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत में भी 15 अप्रैल तक विदेशियों की एंट्री को बैन कर दिया गया है.