Lockdown पर चर्चाः गमछे को मास्क बना कर पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी मास्क पहने नजर आए. अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों की दी गयी सलाह पर वो खुद अमल करते दिखे.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी पहने नजर आए. अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों की दी गयी सलाह पर वो खुद अमल करते दिखे. पीएम मोदी ने गमछे को ही मास्क बनाया हुआ था.
Also Read: दिल्ली के चांदनी महल में 13 मस्जिदों में छिपे थे 102 जमाती, 52 निकले कोरोना पॉजिटिव, 3 की मौतपीएम मोदी का ये कदम उस संदेश के तौर पर लिया जा रहा है, जिसमें बार-बार ये कहा जा रहा है कि अगर किसी के पास क्लिनिकल मास्क या दूसरा कोई मास्क उपलब्ध न हो तो वे घर पर बना मास्क या किसी साफ कपड़े को ही मास्क के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बात अहम इसलिए भी है क्योंकि कोरोना के खिलाफ जंग में सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा मास्क भी एक तरह से कारगर हथियार है, जिसे लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकारें नागरिकों से अपील कर रही हैं. दिल्ली, यूपी समेत कई जगहों पर तो मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मास्क के देखे जाने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान भी है.
देश में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन रहेगा या नहीं, इसका पता आज चल जाएगा. पीएम मोदी ने कोरोना से हालात की समीक्षा के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर ली है और उम्मीद है कि जल्द ही कोई फैसला सामने आएगा. बताया जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा कई और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढाने की सलाह दी है. केजरीवाल ने कहा, लॉकडाउन कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए. यह फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए, अगर राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा. तीसरा, अगर किसी तरह की ढील दी जाए तो किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए. ना रेल, ना सड़क और ना हवाई यात्रा. वो शनिवार को शाम 5 बजकर 30 मिनट पर कोरोनावायरस संकट को लेकर ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
CM Capt Amarinder Singh, in PM's video-conferencing with CMs, recommended extension of national lockdown by at least a fortnight in addition to special concessions for industry & agriculture sectors urgently. He also asked for faster supply of rapid testing kits: CMO Punjab pic.twitter.com/uxrzbeV1qT
— ANI (@ANI) April 11, 2020
गुरुवार को मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के विधायकों, जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष से फोन पर लॉकडाउन स्थिति के बारे में जानकारी ली थी. इस दौरान उन्होंने कहा था, आप लोग मास्क पर पैसा मत खर्च कीजिए. अपने यहां यूपी में गमछा लगाते हैं ना तो गमछा से मुंह बांधकर घर से बाहर निकलिए.
देश में तेज हो रहे कोरोना के मामलेभारत में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 239 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 7447 तक पहुंच गई है. सरकार के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से कुल 6,565 लोग संक्रमित हैं, जबकि महामारी के चलते अब तक कुल 239 व्यक्तियों की मौत हो गई है. एक मरीज के पलायन सहित उपचार के बाद 642 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.