कोरोना से बेहाल दुनियाः नेताओं की पत्नी, खिलाड़ी, हॉलीवुड सितारे सहित कई जानी-मानी हस्तियां चपेट में

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुका है. इसके कारण विश्वभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

By Utpal Kant | March 17, 2020 1:05 PM

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुका है. इसके कारण विश्वभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अर्थव्यवस्था के साथ साथ खेल जगत,मनोरजंन और राजनीति पर भी कोरोना का कहर हुआ है. दुनिया भर के कई जानी मानी हस्तियों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है. बता दें कि कोरोना 145 देशों में फैल चुका है. इस वायरस से दुनियाभर में मौतों का आंकड़ा सात हजार को पार कर गया है जबकि संक्रमितों की संख्या 175,530 से ज्यादा हो गई है. इससे दुनियाभर में दहशत का माहौल है. चीन के बाद इस घातक वायरस ने यूरोप में कहर बरपा रखा है. इटली और स्पेन सबसे ज्यादा प्रभावित है. ब्रिटेन से लेकर फ्रांस तक और अमेरिकी देशों में डर का माहोल है. यूरोप के कई देश लॉकडाउन की स्थिति में है. सड़कों पर से लोग गायब हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि इस घातक वायरस ने किन किन जानी मानी हस्तियों को अपनी चपेट में लिया है.

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री, कनाडा के पीएम की पत्नी सोफी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमेज भी इस वायरस की चपेट में आ गई हैं. वहीं स्पेन के दो मंत्रियों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्पेन के राष्ट्रपति के भी संक्रमित होने की खबरें थीं लेकिन बाद में सरकार ने उन्हें स्वस्थ बताया. इसके अलावा कोरोना के खौफ के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जांच कराया मगर उनका रिपोर्ट निगेटिव आय़ा. कनाडा के प्रधानमंत्री ने खुद को क्वेरंटाइन कर लिया है. वहां संसद बंद है और वो घर से सरकार चला रहे हैं.

स्पेनः 21 साल के फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को कोरोना से मौत

यूरोप में इटली सबसे ज्यादा इस महामारी से प्रभावित है. इस बीच एक दुखद खबर यह भी मिली की स्पेन के युवा फुटबॉल कोच फांसिस्को गार्सिया की इस खतरनाक वायरस की वजह से मौत हो गई. स्पेन के युवा फुटबॉल कोच फांसिस्को गार्सिया की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है. 21 वर्षीय गार्सिया ऐथलिटको पोर्टाडा क्लब में कोच थे. जानकारी के मुताबिक वह कैंसर का इलाज भी करवा रहे थे. इस दौरान वह कोरोना की चपेट में आ गए. इनके अलावा क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ियों ने खुद को क्वेरंटाइन कर लिया है.

फिल्मी सितारों को कोरोना

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix की हिट सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में के अभिनेता क्रिस्टोफर हिवजु को भी हुआ कोरोना. इनके अलावा ब्रिटिश एक्टर इद्रिस एल्बा भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एल्बा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने फैंस को इस बारे में जानकारी दी है. थॉर, पैसिफिक रिम जैसी फिल्में और द वॉयर जैस शोज में काम कर चुके एल्बा ने ये भी बताया कि उन्हें इस बीमारी के कोई लक्षण भी नहीं है. एल्बा से पहले हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए. हैंक्स के अलावा रीटा विल्सन और जेम्स बॉन्ड फिल्म में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ओल्गा कुर्यलेंकों ने भी फैंस और शुभचिंतकों को जानकारी दी थी कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. हैंक्स और उनकी पत्नी ऑस्ट्रेलिया में आइसोलेशन में समय बिता रहे हैं वही ओल्गा ने फैंस को जानकारी दी थी कि उन्हें पिछले एक हफ्ते से बुखार है और वे अपने घर में लॉकडाउन है.

दिलीप कुमार आइसोलेशन में, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

एक्टर दिलीप कुमार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें पूरी तरह से आइसोलेशन में रखा गया है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सायरा बानो उनका पूरा ख्याल रख रही हैं.

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री ने खुद को क्वारंटाइन किया

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री और संसदीय मामले के राज्यमंत्री श्री वी. मुरलीधरन ने कोरोना के खौफ को लेकर खुद को भीड़ से अलग(क्वारंटाइन) किया.

Next Article

Exit mobile version