Coronavirus : पद्मश्री निर्मल सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित ,पंजाब में कुल 46 मामले

अमृतसर : पद्मश्री और स्वर्ण मंदिर के पूर्व ‘हजूरी रागी' निर्मल सिंह के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. सिविल सर्जन प्रभदीप कौर जोहल ने कहा कि 62 वर्षीय ‘गुरबानी' वाचक की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

By Mohan Singh | April 1, 2020 10:07 PM
an image

अमृतसर : पद्मश्री और स्वर्ण मंदिर के पूर्व ‘हजूरी रागी’ निर्मल सिंह के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. सिविल सर्जन प्रभदीप कौर जोहल ने कहा कि 62 वर्षीय ‘गुरबानी’ वाचक की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

उन्होंने कहा कि हाल ही में विदेश से लौटे सिंह को 30 मार्च को सांस फूलने और चक्कर आने की शिकायत के बाद गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बीच, पुलिस ने संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए सिंह के आवास के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है. उन्हें 2009 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पंथक हलकों में हड़कंप मच गया.सुल्लानबिड रोड स्थित उनकी आवास की और जाने वाले मार्ग को सील कर दिया है.अब तक पंजाब और चड़ीगढ़ में कुल 57 लोगों की पुष्टी हुई है.

बता दें, अब तक देश में कोरोना के 1637 मामले सामने आए है जिसमें 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 124 लोग ठीक हो चुके है. कोरोना के मद्देनजर पीएम मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है जो कि 14 अप्रैल को खत्म होगा

Exit mobile version