16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : देश में 75 फीसदी मरीज कोविड-19 से हुए ठीक, मृत्यु दर घटकर 1.86 प्रतिशत पर

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 (Covid-19) के 22,80,566 मरीज ठीक हो गये हैं. ठीक होने की दर करीब 75 प्रतिशत हो गयी है और मृत्यु दर घटकर 1.86 प्रतिशत पर आ गयी है. मंत्रालय ने कहा कि लगातार ठीक हो रहे मरीजों के कारण वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 23.24 प्रतिशत है.

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 (Covid-19) के 22,80,566 मरीज ठीक हो गये हैं. ठीक होने की दर करीब 75 प्रतिशत हो गयी है और मृत्यु दर घटकर 1.86 प्रतिशत पर आ गयी है. मंत्रालय ने कहा कि लगातार ठीक हो रहे मरीजों के कारण वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 23.24 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने कहा, ‘मृत्यु दर भी घटी है. वर्तमान में यह 1.86 प्रतिशत है. भारत दुनिया के ऐसे देशों में शामिल है, जहां मृत्यु दर कम है.’ पिछले 24 घंटे में 57,989 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 22,80,566 हो गयी है. मंत्रालय ने कहा कि एक से सात जुलाई के बीच तथा 13 से 19 अगस्त के बीच रोजाना ठीक होने वालों की औसतन संख्या में बढ़ोतरी होती गयी.

मंत्रालय के मुताबिक, व्यापक स्तर पर जांच, संपर्क में आये लोगों का पता लगाने, प्रभावी उपचार को लेकर केंद्र की नीति की बदौलत मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ रही है और मृत्यु दर कम हो रही है. मंत्रालय ने रेखांकित किया, ‘ठीक होने वालों की ज्यादा संख्या और कोविड-19 से मृत्यु दर में गिरावट ने दिखाया है कि भारत की चरणबद्ध और एहतियाती रणनीति जमीन पर नतीजे दे रही है.’

Also Read: Corona virus: भाजपा और आएसएस का फैसला, कोरोना वायरस के बीच भी दिल्ली में होगी रामलीला

सुबह आठ बजे अपडेट किये गये आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोविड-19 के 69,239 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या 30,44,940 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण 912 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 56,706 हो गयी है.

दिल्ली में 1450 नये मामले आये सामने

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1,450 नये मामले सामने आये, जिससे महानगर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.61 लाख से अधिक हो गयी. शहर में अबतक 4,300 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 16 और मरीजों की मौत हो गयी. दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 12,470 रैपिड एंटीजन परीक्षण किये गये और 6,261 आरटीपीसीआर व अन्य परीक्षण किये गये.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें