15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Pandemic: देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 88 लाख के पार, मृत्यु दर में गिरावट

नयी दिल्ली : देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 88 लाख के पार हो गये हैं. वहीं दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गयी है. हालांकि सरकार का कहना है कि जांच में तेजी आने से मामले भी अधिक आने लगे हैं. दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तरों की भी कमी नहीं है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर अमेरिका है. अमेरिका में संक्रमण के मामले एक करोड़ पार कर चुके हैं.

नयी दिल्ली : देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 88 लाख के पार हो गये हैं. वहीं दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गयी है. हालांकि सरकार का कहना है कि जांच में तेजी आने से मामले भी अधिक आने लगे हैं. दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तरों की भी कमी नहीं है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर अमेरिका है. अमेरिका में संक्रमण के मामले एक करोड़ पार कर चुके हैं.

वल्डोमीटर के मुताबिक, भारत में अब तक 88,14,902 संक्रमण के मामले मिले हैं. जबकि यहां 12 करोड 40 लाख से भी ज्यादा टेस्ट किये जा चुके हैं. राज्यों में कैंप लगाकर कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है. कोरोना के संक्रमण से भारत में मरने वालों की संख्या 1,29,674 हो गयी है. जबकि इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 82,03,737 है. इस समय देश में 4,81,491 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

दिल्ली में कोरोना एक बार फिर पैर फैला रहा है. शनिवार को एक दिन में दिल्ली में 7340 नये मामले सामने आये. जिस समय कोरोना पीक पर था, उस समय भी दिल्ली में इतने ज्यादा मामले एक दिन में नहीं आते थे. विशेषज्ञों को चिंता है कि कहीं एक बार फिर दिल्ली में कोरोना की लहर ना चल पड़े. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण से 96 लोगों की मौत हुई है.

Also Read: Corona Vaccine: पटना में एक और कोरोना वैक्सीन का शुरू होगा ट्रायल, AIIMS ने लोगों से की ये अपील

शनिवार को पूरे देश में 44,684 नये मामले सामने आये थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि इस बीमारी से ठीक कोने की दर लगातार बढ़ रही है. और यह दर बढ़कर 93.04 फीसदी हो गयी है. कोविड-19 से मृत्यु दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.47 फीसदी पर पहुंच गई है. देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 5.48 प्रतिशत है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें