Coronavirus Pandemic: वैक्सीन को लेकर रूस से हो रही है बात, एक दिन में रिकॉर्ड मरीज हुए ठीक

नयी दिल्ली : भारत कोविड-19 के वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) को लेकर रूस (Russia) से लगातार संपर्क में हैं. रूस ने भारत के साथ कुछ प्रारंभिक जानकारियां भी साझा की हैं. वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 66,550 मरीज ठीक होने के बाद देश में कुल 24.04 लाख लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं देश में कुल 7,04,348 मरीजों का कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 22.24 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Minisrty) के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में इस वक्त कोरोनावायरस के जितने एक्टिव मामले हैं, करीब उससे साढ़े तीन गुना लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि मृत्यु दर में भी काफी गिरावट आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2020 5:18 PM

नयी दिल्ली : भारत कोविड-19 के वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) को लेकर रूस (Russia) से लगातार संपर्क में हैं. रूस ने भारत के साथ कुछ प्रारंभिक जानकारियां भी साझा की हैं. वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 66,550 मरीज ठीक होने के बाद देश में कुल 24.04 लाख लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं देश में कुल 7,04,348 मरीजों का कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 22.24 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Minisrty) के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में इस वक्त कोरोनावायरस के जितने एक्टिव मामले हैं, करीब उससे साढ़े तीन गुना लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि मृत्यु दर में भी काफी गिरावट आई है.

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की दरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है. अभी मृत्यु दर 1.84 फीसदी है. भूषण ने बताया कि संक्रमण मुक्त हुए लोगों और जिनका इलाज चल रहा है उनके बीच 17 लाख से अधिक का फासला परीक्षण करने और कुशलता से इलाज करने की सरकार की नीति की सफलता दर्शाता है. मंत्रालय ने कहा, ‘कोविड-19 की मृत्यु दर में तेजी से गिरावट आ रही है और आज की तारीख में वह 1.84 प्रतिशत है. पिछले 25 दिनों में मरीजों के ठीक होने की दर में 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी हुई है.’

सचिव ने कहा, ‘भारत में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 75.92 प्रतिशत है. जिनका इलाज चल रहा है उन मरीजों की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या 3.41 गुना अधिक हैं.’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 66,550 मरीज ठीक हुए हैं. जो अबतक एक दिन में ठीक हुए मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा है.

Also Read: Corona Vaccine : तो सितंबर के अंत तक भारत में आ जाएगा ऑक्सफोर्ड का वैक्सीन, आज दूसरे फेज का ट्रायल होगा शुरू

उसने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा लागू किये गये सहयोगात्मक और रणनीतिक उपाय परिणाम दिखा रहे हैं. देश में अब भी 7,04,348 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 22.24 प्रतिशत है.

मंत्रालय के अनुसार देश में एक दिन में 60,975 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,67,323 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 848 संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गयी है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version